भारत के टॉप-10 मोटिवेशनल स्पीकर्स Best Motivational Speakers

0

हेलो दोस्तों ! आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के टॉप-10 मोटिवेशनल स्पीकर्स (top Motivational speakers in India) के बारे में. यदि आप भी जानना चाहते हैं कि भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर कौन हैं ? (Best Motivational speakers in India) तो आपको यह आर्टिकल जरुर पढना चाहिए. चलिए जानते हैं मोटिवेशनल स्पीकर क्या होता है ? (What is Motivational Speaker?)  से लेकर टॉप मोटिवेशनल स्पीकर्स (Top Motivational Speakers) की लाइफ के बारे में :

डॉ विवेक बिंद्रा की लाइफ स्टोरी, कौन हैं विवेक बिंद्रा? (Dr. Vivek bindra life story and Who is Vivek Bindra)

टॉप मोटिवेशनल स्पीकर्स (Top Motivational Speakers) की इस लिस्ट में डॉ विवेक बिंद्रा का नाम ना हो ऐसा हो नहीं सकता है. डॉ विवेक बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम करते हैं और लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. भारत के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट में शामिल विवेक बिंद्रा रोजाना लाखों लोगों को मोटीवेट करते हैं. डॉ विवेक बिंद्रा को एशिया का बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर एंड बिज़नेस ट्रेनर (Top Motivational Speaker and Business Trainer) भी कहा जाता है.

संदीप माहेश्वरी की लाइफ स्टोरी और कौन हैं संदीप माहेश्वरी ? (Sandeep Maheshwari life story and Who is Sandeep Maheshwari)

संदीप माहेश्वरी का नाम टॉप मोटिवेशनल स्पीकर्स ऑफ़ इंडिया (top Motivational speaker in India) की लिस्ट में शामिल है. सदीप माहेश्वरी लोगों को फ्री में मोटीवेट करते हैं. उनके सेमीनार भी फ्री होते हैं. वे इन सेमिनार्स में अपनी लाइफ के किस्से और एक्सपीरियंस बताकर लोगों को इंस्पायर करते हैं.

शिव खेड़ा की लाइफ स्टोरी और शिव खेड़ा कौन हैं ? (Shiv Khera life story and Who is Shiv Khera)

इंडिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स की लिस्ट (Best Motivational Speakers in India) में शामिल होने से पहले शिव खेड़ा लोगों को बीमा बेचने का नाम भी कर चुके हैं. वे देश की अलग-अलग जगहों पर जाना पसंद करते हैं और लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. शिव खेड़ा भी लोगों के साथ अपने जीवन के पहलुओं को शेयर करते हैं और उन्हें उनसे सीखने के लिए प्रेरित करते हैं. वे एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ ही एक राइटर भी हैं.

डॉ दीपक चोपड़ा की लाइफ स्टोरी और डॉ दीपक चोपड़ा कौन हैं ? (Dr Deepak Chopra life story and Who is Dr Deepak Chopra)

डॉ दीपक चोपड़ा के बारे में बता दें कि वे अमेरिका में एक डॉक्टर के रूप में बड़ी सफलता हासिल कर चुके हैं. डॉ दीपक चोपड़ा ने महर्षि महेश योगी संग ट्रांसडेंटल मेडिटेशन की भी प्रेक्टिस की है. वे कई बुक्स भी लिखने का काम कर चुके हैं. इंडिया ने डॉ दीपक चोपड़ा को बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स की लिस्ट में स्थान मिला है.

डॉ उज्ज्वल पाटनी की लाइफ स्टोरी और डॉ उज्ज्वल पाटनी कौन हैं ? (Dr Ujjwal Patni life story and Who is Dr Ujjwal Patni)

बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स की लिस्ट में नाम बनाने के साथ ही डॉ उज्ज्वल पाटनी कई बुक्स भी लिख चुके हैं. वे लोगों को मोटिवेट और इंस्पायर भी बेहद अच्छे तरीके से करते हैं. डॉ उज्ज्वल पाटनी इसके पहले डेंटल सर्जन का काम करते थे. फ़िलहाल डॉ उज्ज्वल पाटनी  लोगों को आगे बढ़ने का हुनर सिखाते हैं. यदि हम यह कहे कि डॉ उज्ज्वल पाटनी  टॉप 10 नहीं बल्कि इंडिया के टॉप 5 बेस्ट मोटिवेशन; स्पीकर्स की लिस्ट में शामिल हैं तो कुछ गलत नहीं होगा.

योगेश छाबरिया की लाइफ स्टोरी और योगेश छाबरिया कौन हैं ? (Yogesh Chabria life story and Who is Yogesh Chabria)

कई लोग योगेश छाबरिया को फ़ॉलो करते हैं और उनके मोटिवेशन से भरे हुए स्पीच को ध्यान से सुनते हैं. योगेश छाबरिया मुंबई से बिलोंग करते हैं. वे एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ ही एक लेखक भी हैं. वे लोगों को खुश रहने के मंत्र बताते हैं.

टीएस मदान की लाइफ स्टोरी और टीएस मदान कौन हैं ? (TS Madan life story and Who is TS Madan)

बेस्ट की बजाय यदि हम इंडिया के मोस्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स के बारे में बात करें तो इनमें टीएस मदान का नाम आ ही जाता है. टीएस मदान कई लोगों को अपनी मोटिवेशनल स्पीच से मोटीवेट कर चुके हैं. मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ ही वे एक कॉमेडियन भी हैं जो लोगों को कॉमेडी के साथ लाइफ की थ्योरी भी बताते हैं.

प्रिया कुमार की लाइफ स्टोरी और कौन हैं प्रिया कुमार ? (Priya Kumar life story and Who is Priya Kumar)

प्रिया कुमार एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ ही एक राइटर भी हैं. उनकी कई बुक्स अब तक पब्लिश भी हो चुकी हैं. प्रिया कुमार की बुक्स के बारे में आपको खास बात बता दें कि उनकी बुक्स मोटिवेशन और इंस्पिरेशन से भरी हुई होती हैं. जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं और उन्हें बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स की लिस्ट में जगह देते हैं.

सिमरजीत सिंह की लाइफ स्टोरी और सिमरजीत सिंह कौन हैं ? (Simerjeet Singh life story and Who is Simerjeet Singh)

देश की राजधानी दिल्ली से सिमरजीत सिंह बिलोंग करते हैं. सिमरजीत सिंह का नाम देश के युवा मोटिवेशनल स्पीकर्स की लिस्ट में शामिल है. पहले सिमरजीत सिंह ने होटल मैनेजमेंट का काम किया था लेकिन इसके बाद वे लोगों को मोटीवेट करने का काम करने लगे. वे करीब 100 से भी अधिक कंपनियों में मोटिवेशनल स्पीच दे चुके हैं.

सोनू शर्मा की लाइफ स्टोरी और सोनू शर्मा कौन हैं ? (Sonu Sharma life story and Who is Sonu Sharma)

सोनू शर्मा का नाम भी देश के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर में लिया जाता है. सोनू शर्मा  एक मोटिवेशन स्जोपीकर होने के साथ ही सेलिंग का बिज़नस भी करते हैं. वे लोगों को सेल्स ट्रेनिंग देने का काम करते हैं और मोटीवेट करते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.