Bhupendra Patel Biography – 2017 में पहली बार बने विधायक, 2021 में बने मुख्यमंत्री

Bhupendra Patel Biography, Wikipedia, Age, Net Worth, Family, Wife, Wiki, Height, Birth Place

0

Bhupendra Patel Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम गुजरात के मुख्यमंत्री और गुजरात भाजपा के दिग्गज नेता भूपेंद्र पटेल के बारे में बात करेंगे. भूपेंद्र पटेल एक ऐसे नेता है, जो सिर्फ एक बार विधायक बनने के बाद ही सीधे मुख्यमंत्री बन गए. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले भूपेंद्र पटेल कभी मंत्री भी नहीं थे. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की गुड बुक होने के चलते उन्हें यह मौका मिला.

दोस्तों भूपेंद्र पटेल कौन है? (Who is Bhupendra Patel?) यह तो हम जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम भूपेंद्र पटेल की जाति (Bhupendra Patel Caste), भूपेंद्र पटेल के परिवार (Bhupendra Patel Family), भूपेंद्र पटेल के करियर (Bhupendra Patel Career) सहित अन्य चीजों पर बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय.

Kalyan Singh Biography – भाजपा का वह नेता जिसने राम मंदिर के लिए किया सबसे बड़ा त्याग

भूपेंद्र पटेल जीवनी (Bhupendra Patel Biography)

दोस्तों गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को अहमदाबाद के शिलाज में हुआ था. भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल है. भूपेंद्र पटेल को उनके चाहने वाले ’दादा’ कहकर भी संबोधित करते है. भूपेंद्र पटेल का जन्म हिन्दू परिवार में हुआ है और वह पटेल ( पाटीदार) समाज से संबंध रखते है.

भूपेंद्र पटेल शिक्षा (Bhupendra Patel Education)

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 12वीं तक की शिक्षा हासिल करने के बाद गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अहमदाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है.

भूपेंद्र पटेल करियर (Bhupendra Patel Career)

भूपेंद्र पटेल लंबे समय से राजनीति से जुड़े हुए रहे है. साल 1999 में  भूपेंद्र पटेल स्थायी समिति के अध्यक्ष और मेमनगर नगरपालिका के अध्यक्ष रह चुके है. इसके बाद भूपेंद्र पटेल ने साल 2008 से साल 2010 तक एएमसी के स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष की भूमिका निभाई. इसके बाद साल 2010 से साल 2015 तक भूपेंद्र पटेल थलतेज वार्ड के पार्षद रहे.

JP Nadda Biography – जानिए कौन है जेपी नड्डा, छात्र नेता से कैसे बने भाजपा के राष्ट्रीय…

साल 2015 से साल 2017 तक भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के अध्यक्ष का पद संभाला. साल 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें गुजरात के घाटलोडिया से विधानसभा का टिकट दिया. भूपेंद्र पटेल ने इस चुनाव में कांग्रेस के शशिकांत पटेल को एक लाख से भी अधिक वोटों से हराया. यह उस विधानसभा चुनाव में जीत का सबसे अधिक अंतर था.

पहली बार विधायक बनने के करीब साढ़े तीन साल के बाद साल 2021 में भाजपा ने विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया. भूपेंद्र पटेल को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का विश्वासपात्र माना जाता है. इसके अलावा भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाटीदार समाज की नाराजगी को दूर करने के लिए ही भाजपा ने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया है.

Mansukh Mandaviya Biography – मोदी-शाह के भरोसेमंद नेताओं में से एक है मनसुख मंडाविया

भूपेंद्र पटेल की संपत्ति (bhupendra patel networth)

बता दे कि साल 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने चुनावी हलफनामे में अपनी सम्पत्ति की जानकारी दी थी. इस हलफनामे के अनुसार भूपेंद्र पटेल की सम्पत्ति 5 करोड़ रुपये से अधिक है.

भूपेंद्र पटेल का परिवार (Bhupendra Patel Family)

बता दे कि भूपेंद्र पटेल की पत्नी (Bhupendra Patel Wife) का नाम हेतल पटेल है. भूपेंद्र पटेल के बेटे का नाम अनुज पटेल है. भूपेंद्र पटेल की बहु का नाम देवांशी पटेल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.