Mansukh Mandaviya Biography – मोदी-शाह के भरोसेमंद नेताओं में से एक है मनसुख मंडाविया

Mansukh Mandaviya: Age, Biography, Education, Wife, Caste

0

Mansukh Mandaviya Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और गुजरात से राज्यसभा सांसद मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) के बारे में बात करेंगे. मनसुख मंडाविया गुजरात में भाजपा के शीर्ष नेताओं में से एक है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का विश्वासपात्र माना जाता है. यहीं कारण है कि कोरोना जैसी महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनसुख मंडाविया पर विश्वास जताया और उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनाया.

दोस्तों यह तो हम जान ही चुके हैं कि मनसुख मंडाविया कौन है? (who is mansukh mandaviya?) आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मनसुख मंडाविया की योग्यता (mansukh mandaviya education), मनसुख मंडाविया की जाति (Mansukh Mandaviya cast), मनसुख मंडाविया के परिवार (Mansukh Mandaviya Family) और मनसुख मंडाविया के करियर (Mansukh Mandaviya Career) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं मनसुख मंडाविया का जीवन परिचय.

मनसुख मंडाविया जीवनी (Mansukh Mandaviya Biography)

दोस्तों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का जन्म 01 जुलाई 1972 को गुजरात के भावनगर जिले के हनोल में हुआ था. मनसुख मंडाविया के पिता का नाम लक्ष्मणभाई मंडाविया है. मनसुख मंडाविया की माता का नाम शामुबेन है. मनसुख मंडाविया पाटीदार समाज के लेउआ पटेल समुदाय से आते है.

Lalu Prasad Yadav Biography – 1990 में बने थे पहली बार मुख्यमंत्री

मनसुख मंडाविया की शिक्षा (mansukh mandaviya education)

मनसुख मंडाविया ने अपनी स्कूली शिक्षा हनोल के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल और सोनगढ़ के श्री गुरुकुल हाई स्कूल से पूरी की है. मनसुख मंडाविया ने महाराजा कृष्णकुमारसिंझी भावनगर यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए की शिक्षा हासिल की है. इसके अलावा मनसुख मंडाविया ने सरदार कृषि नगर दांतीवाड़ा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से भी शिक्षा हासिल की है.

मनसुख मंडाविया करियर (Mansukh Mandaviya Career)

मनसुख मंडाविया ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत आरएसएस की छात्र शाखा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य के रूप में की थी. इसके बाद वह भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में शामिल हो गए.

साल 2002 में मनसुख मंडाविया को अपनी बार विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला. भाजपा ने युवा मनसुख मंडाविया को पलिताना टिकट दिया. मनसुख मंडाविया ने चुनाव में जीत हासिल की और वह सबसे कम उम्र के विधायक बने.

विधायक बनने के बाद मनसुख मंडाविया ने लगातार गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्या जानकार उन्हें दूर किया. गुजरात में मनसुख मंडाविया की पहचान एक ऐसे नेता की है, जो लोगों से मिलते-रहते है. वह अक्सर लोगों से मिलने के लिए पदयात्रा करते रहते है.

Kalyan Singh Biography – भाजपा का वह नेता जिसने राम मंदिर के लिए किया सबसे बड़ा त्याग

साल 2005 में मनसुख मंडाविया ने लड़कियों की शिक्षा की वकालत के तहत पालीताना के 45 शैक्षिक रूप से पिछड़े गांवों से 123 किमी की दूरी तय की. अपने कार्यों की बदौलत मनसुख मंडाविया जल्द ही लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए.

साल 2011 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब मनसुख मंडाविया को गुजरात कृषि उद्योग निगम का अध्यक्ष बनाया गया. साल 2012 में भाजपा ने मनसुख मंडाविया को गुजरात से राज्यसभा भेजा. इस बीच साल 2014 में जब केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री बनाया गया.

साल 2016 में मनसुख मंडाविया को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया. साल 2018 में मनसुख मंडाविया को एक बार फिर से राज्यसभा के लिए चुना गया. 30 मई 2019 को उन्हें फिर से रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री के रूप में बंदरगाहों, नौवहन और जलमार्ग के स्वतंत्र प्रभार के साथ शपथ दिलाई गई.

साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनसुख मंडाविया पर एक बार फिर से विश्वास जताया और उन्हें कोरोना जैसे महामारी के बीच डॉ. हर्षवर्धन की जगह भारत का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया.

S Jaishankar Biography – जापानी पत्नी और बहु अमेरिकन, जानिए एस जयशंकर के परिवार और करियर के

मनसुख मंडाविया परिवार (Mansukh Mandaviya Family)

मनसुख मंडाविया की पत्नी (Mansukh Mandaviya Wife) का नाम नीता मंडाविया है. मनसुख मंडाविया के बेटे का नाम पवन मंडाविया है. वहीँ मनसुख मंडाविया की बेटी का नाम दिशा मंडाविया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.