S Jaishankar Biography – जापानी पत्नी और बहु अमेरिकन, जानिए एस जयशंकर के परिवार और करियर के बारे में

0

S Jaishankar Biographyदोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बारे में बात करेंगे. जैसा कि हम जानते हैं कि एस जयशंकर कोई नेता नहीं बल्कि वह ब्यूरोक्रेट्स रहे है. विदेश मंत्री बनने से पहले एस जयशंकर विदेश सचिव के रूप में भी काम कर चुके है. इसके अलावा एस जयशंकर कई देशों में भारत के राजदूत के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. एस जयशंकर भारत सरकार के एक होनहार और भरोदेमंद ऑफिसर रहे हैं. उन्हें हिंदी के अलावा तमिल, अंग्रेजी, रूसी, मंदारिन, जापानी सहित कई भाषाओं का ज्ञान है.

तो दोस्तों आप यह तो जान ही गए होंगे कि एस जयशंकर कौन है? (Who is S Jaishankar), आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे एस जयशंकर के परिवार (S Jaishankar Family), एस जयशंकर की शिक्षा (S Jaishankar Education), एस जयशंकर के करियर (S Jaishankar career) और एस जयशंकर के अब तक के सफ़र के बारे में. तो चलिए शुरू करते हैं एस जयशंकर का जीवन परिचय.

एस जयशंकर जीवनी (S Jaishankar Biography)

दोस्तों एस जयशंकर का जन्म 15 जनवरी 1955 को देश की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था. एस जयशंकर का पूरा नाम (S Jaishankar full name) सुब्रह्मण्यम जयशंकर है. एस जयशंकर के पिता का नाम के. सुब्रह्मणयम है. एस जयशंकर की माता का नाम सुलोचना है. एस जयशंकर के पिता एक आईएएस ऑफिसर थे. उन्हें ‘फॉदर ऑफ इंडियन स्ट्रेटजिक थॉट्स’ भी कहा जाता है जबकि एस जयशंकर की माता ने म्यूजिक में पीएचडी किया था.

जानिए तेज-तर्रार राजनेता सुषमा स्वराज से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

एस जयशंकर की शिक्षा (S Jaishankar Education)

एस जयशंकर ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के कैंब्रिज स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफ़न्स कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की. बीए की शिक्षा लेने के बाद एस जयशंकर ने जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) से राजनीतिशास्त्र में एमए की शिक्षा हासिल की. इसके बाद JNU से ही एस जयशंकर ने अंतर्राष्ट्रीय संबंध में एमफिल और पीएचडी की. कहा जाता है कि बीए की शिक्षा करने के बाद एस जयशंकर आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए गए थे, लेकिन जब उन्होंने जेएनयू में भीड़ देखी तो वहां पहुँच गए और जेएनयू में एडमिशन ले लिया.

एस जयशंकर के करियर (S Jaishankar career)

शिक्षा हासिल करने के बाद साल 1977 में एस जयशंकर भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए. सोवियत संघ के विघटन के दौरान एस जयशंकर ने मास्को और श्रीलंका में भारतीय सेनाओं के शांति मिशन के दौरान अपनी सेवाएं दी. इसके अलावा एस जयशंकर ने कई देशों में भारत के राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दी. एस जयशंकर ने संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और चेक गणराज्य में राजदूत के रूप में काम किया. इसके अलावा एस जयशंकर सिंगापुर के उच्चायुक्त के रूप में भी कार्य कर चुके है. भारत और अमेरिका के रिश्तों में सकारात्मक बदलाव का श्रेय भी एस जयशंकर को ही दिया जाता है.

चीन में सबसे लंबे समय तक भारत के राजदूत

चीन में भारत के सबसे लंबे समय तक राजदूत रहने का रिकॉर्ड एस जयशंकर के नाम है. यहीं कारण है कि चीन से जुड़ी रणनीति बनाने में एस जयशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. साल 2007 में भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते में एस जयशंकर की प्रमुख भूमिका थी. साथ ही भारत और अमेरिका के बीच देवयानी खोबरागड़े विवाद को सुलझाने में भी जयशंकर ने बड़ा योगदान दिया था.

Kalyan Singh Biography – भाजपा का वह नेता जिसने राम मंदिर के लिए किया सबसे बड़ा त्याग

विदेश सचिव और विदेश मंत्री (Foreign Secretary and Foreign Minister)

नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद साल 2015 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 जनवरी 2015 को एस जयशंकर को विदेश सचिव बनाया गया. खास बात यह है कि यह फैसला एस जयशंकर के रिटायरमेंट से महज 72 घंटे पहले किया गया था. करीब 4 साल तक विदेश सचिव के रूप में कार्य करने के बाद साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एस जयशंकर को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया और उन्हें देश का विदेश मंत्री बनाया.

एस जयशंकर का परिवार (S Jaishankar family)

अब हम बात करेंगे एस जयशंकर की शादी (S Jaishankar marriage) के बारे. बता दे कि एस जयशंकर ने दो बार शादी की है. एस जयशंकर की पहली पत्नी (S Jaishankar’s first wife) का नाम शोभा है. एस जयशंकर और शोभा की मुलाकात JNU में हुई थी. शोभा की कैंसर से मौत हो गई थी. शोभा की मौत के बाद एस जयशंकर ने जापानी मूल की महिला से शादी की. एस जयशंकर की दूसरी पत्नी (S Jaishankar’s second wife) का नाम क्योको है.

एस जयशंकर के बच्चे (S Jaishankar’s children)

विदेश मंत्री एस जयशंकर के तीन बच्चे है. उनके सबसे बड़े बेटे (S Jaishankar’s son) का नाम ध्रुव है और वह ध्रुव अमेरिका में एक थिंक टैंक के साथ काम करता है. एस जयशंकर की बहु का नाम कसांड्रा है और वह एक अमेरिकन है. एस जयशंकर की बेटी (S Jaishankar’s daughter) का नाम मेधा है और वह लॉस एंजिलिस में फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है. एस जयशंकर के दूसरे बेटे का नाम अर्जुन है.

Shashi Tharoor Biography – जानिए शशि थरूर कौन है?, 29 वर्षों तक किया संयुक्त राष्ट्र में काम

Leave A Reply

Your email address will not be published.