Nitin Gadkari Biography : राजनीति को समाज सेवा की तरह देखते हैं नितिन गडकरी

0

Nitin Gadkari Biography – नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भारत देश की राजनीति (Indian Politics) में अहम स्थान रखते हैं. वे केन्द्रीय मंत्री (Nitin Gadkari central minister) हैं और भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री हैं. नितिन गडकरी अक्सर ही सुर्ख़ियों में भी बने रहते हैं. (Nitin Gadkari Minister for Road Transport & Highways and the Minister of Micro, Small and Medium Enterprises in the Government of India.)

नितिन गडकरी के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक भी रहते हैं. इन सवालों में कई सवाल जैसे नितिन गडकरी कौन है? (Who is Nitin Gadkari) नितिन गडकरी क्या है ? (Nitin Gadkari Post) नितिन गडकरी का राजनैतिक सफ़र कैसा रहा ? (Nitin Gadkari Political Career) नितिन गडकरी की बायोग्राफी (Nitin Gadkari Biography in hindi) आदि.

तो चलिए हम आपको बताते हैं नितिन गडकरी के बारे में विस्तार से : (About Nitin Gadkari)

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के बारे में शुरुआत से बात करें तो बता दें कि केन्द्रीय मंत्री का जन्म 27 मई 1957 (Nitin Gadkari DOB) को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. नितिन गडकरी ने अपने बचपन से ही मिडिल क्लास परिवार में अपना बचपन गुजारा है. इस कारण ही उन्होंने बचपन से ही गरीबी को काफी करीब से देखा है. उन्होंने शिक्षा के लिए पैसा कमाने के लिए भी काफी संघर्ष किया.

Amarinder Singh Biography – सेना से दिया इस्तीफा, पाक से युद्ध छिड़ा तो फिर हो गए शामिल

शुरुआत में नितिन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थीं जिसके कारण उनका परिवार से शिक्षा के लिए समर्थन लेना थोडा कठिन जरुर रहा. हालाँकि कुछ समय बाद यह वक्त भी गुजरा और नितिन गडकरी जल्द ही पॉली सैक इंडस्ट्रियल सोसाइटी लिमिटेड के संस्थापक एवं अध्यक्ष का पद सँभालने लगे.

इस कम्पनी के द्वारा रिजिड पीवीसी पाइप बनाने का काम किया जाता है. नितिन गडकरी के बड़े बेटे निखिल गडकरी (Nitin Gadkari son nikhil gadkari) भी बिज़नस लाइन में काफी एक्टिव हैं. उनकी एक फर्म निखिल फर्नीचर्स एवं एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड (nikhil furniture and appliances pvt. ltd) भी है और इसमें वे प्रमोटर डायरेक्टर के रूप में देखे जाते हैं.

इसके साथ ही नितिन गडकरी की बेटी केतकी के नाम पर भी एक कंपनी का निर्माण किया गया है. इसका नाम केतकी ओवरसीज ट्रेडिंग कंपनी (company, Ketaki Overseas Trading) है जो फ्रूट्स को दूसरे देशो में भेजती है.

Azam Khan Biography – विवादित बयानों के लिए जाने जाते है आजम खान, जानिए कैसा रहा है राजनीतिक…

नितिन गडकरी की शिक्षा (Nitin Gadkari Education) के बारे में बात कर्ण तो बता दें कि मंत्री का स्कूली सफ़र जीएस कॉमर्स कॉलेज, नागपुर यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लॉ, मेन ब्रांच, नागपुर से हुआ है. नितिन ने Mcom और LLB की पढ़ाई की है. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने बिज़नस मैनेजमेंट में डिप्लोमा हासिल किया हुआ है. (Nitin Gadkari Family)

नितिन गडकरी का राजनीति (Nitin Gadkari Politics) का सफ़र काफी मजेदार रहा है. उन्होंने काफी कम उम्र में ही राजनीति में कदम रख लिया था. जब नितिन गडकरी एक स्टूडेंट थे इस दौरान ही वे भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के लिए काम करते थे. इसके साथ ही वे छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Student union Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के साथ भी जुड़ चुके थे और उनके लिए काम करते थे.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक वकील होने के साथ ही एक बिजनेसमैन भी हैं, इसके अलावा वे राजनीति में तो सक्रीय हैं ही. इतना कुछ होने के बाद भी नितिन गडकरी को राजनीति में आना बेहतर लगा और उन्होंने इस दिशा में भी अपने कदम बढ़ाए. नितिन गडकरी ना केवल राजनेता बने बल्कि उन्होंने अपने राजनितिक करियर को भी कड़ी अच्छे से आगे बढ़ाया है. 

लेकिन उनके बारे में यह बात बता दें कि उनका राजनीति करने का तरीका कुछ अलग है. नितिन गडकरी राजनीति को समाज सेवा के रूप में देखते हैं और ऐसे ही काम भी करते हैं. उन्होंने इसे देखते हुए ही बहुत से प्रोजेक्ट्स को गरीबों और दलितों के लिए शुरू किया है.

Hemant Soren Biography – जानिए कौन है हेमंत सोरेन, कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफ़र

नितिन गडकरी को महज 24 साल की उम्र में ही भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष ((President of Bharatiya Janata Yuva Morcha)) बना दिया गया था, जिसके बाद उन्हें नागपुर में सचिव के रूप में कार्य करते देखा गया. इस संगठन में रहते हुए और इसे मजबूती देने के लिए नितिन गडकरी ने कई बड़े काम किए. इसके अलावा नितिन गडकरी साल 1989 से ही महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) के सदस्य भी हैं.

उन्हें साल 1995 में महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर बनाया गया था. जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र विधान परिषद की तरफ अपने कदम बढ़ाए. और तब से ही वे इस पद पर साल 1996, साल 2002, साल 2006 और साल 2008 में जीते और पद पर बने रहे.

साल 2004 में नितिन गडकरी को भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party) के द्वारा राज्य स्तरीय अध्यक्ष बनाया गया. इस पद पर बने रहने के बाद उन्होंने कई काम किए. इसी का परिणाम था कि नितिन गडकरी ने साल 2009 में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को पछाड़ा और बीजेपी के अध्यक्ष बन गए. वे इस दौरान ऐसे पहले व्यक्ति थे जिसकी उम्र इस पद पर सबसे कम थी.

लेकिन नितिन गडकरी ने साल 2013 में इस पद को छोड़ दिया. इसके उपरांत उन्होंने साल 2014 में नागपुर सीट के लिए आम चुनाव में हिस्सा लिया और जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की कैबिनेट मंत्रियों की सूची में भी जगह मिल गई.

इस दौरान नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्री का पद दिया गया. जबकि साल 2017 में उन्हें शिपिंग और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा रेजुवेनेशन जैसे काम दिए गए. सभी जगह नितिन गडकरी ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया.

जब पत्नी को बिना बताए तोड़ दिया ससुर का घर

नितिन गडकरी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अपनी जिंदगी के मजेदार किस्से जनता को सुनाते रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने हरियाणा में सुनाते हुए बताया था कि एक बार मेरे ससुर का घर सड़क परियोजना के बीच में आ रहा था. ऐसे में मैंने अपनी पत्नी को बिना बताए अपने ससुर जी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया और सड़क का काम पूरा किया.

Himanta Biswa Sarma Biography – जानिए कौन है हिमंता बिस्वा शर्मा, क्यों कहा जाता है पूर्वोत्तर…

नितिन गडकरी के द्वारा किए गए कुछ बड़े काम :

उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में काफी कामों को अंजाम दिया, इसके अलावा उनकी पर्यावरण संरक्षण में भी काफी रूचि है.

1. नितिन गडकरी देश के ऐसे पहले मंत्री हैं जिन्होंने डीजल पम्प की शुरुआत की. इसके अलावा सोलर फेंसिंग की सर्विस की शुरुआत भी उनके द्वारा ही की गई थी.

2. देश में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क को लाने का आईडिया भी उन्हीं का है.

3. इलेक्ट्रिक सेक्शन की बात करें तो बिजली उत्पादन के लिए सीवेज वाटर भी उन्हीं का प्रयास था.

4. उनके कार्यकाल के दौरान कई फ्लाईऑवर, एक्प्रेसवे, ब्रिज बनाए गए जोकि आज भी उनके नाम का सबूत देते हैं.

5. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दौरान भी नितिन गडकरी को काफी एक्टिव देखा गया, जिसके लिए उनकी प्रशंसा हुई.

6. नितिन गडकरी ने सेंट्रल पीडब्ल्यूडी ने भी च्नेजेस किए गए. नागपुर शहर को आकर्षक बनाने उनका काफी योगदान रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.