देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 1,70,000 के करीब मामले

0

देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले एक सप्ताह से रोजाना 1 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना ने देश में पहली लहर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहली लहर में जहां अधिकतम 97 हजार के आसपास केस सामने आए थे जबकि दूसरी लहर का अधिकतम क्या होगा? इसको लेकर फ़िलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. कोरोना ने 11 अप्रैल रविवार को देश में नए मामले के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. covid19india.org के अनुसार रविवार को देश में कोरोना के 1,69,914 नए मामले सामने आए हैं. यह देश में एक दिन में आए सबसे ज्यादा मरीज है. इसके साथ ही कोरोना केस बढ़ने से देश में कोरोना का इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 11,95,960 हो गई है. बता दे कि देश में अब तक कोरोना के 1,35,25,379 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 1,21,53,713 मरीज ठीक झो चुके है वहीं 1,70,209 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. तो चलिए अब जानते हैं कि राज्यों में क्या है कोरोना की वर्तमान स्थिति.

STATE CORONA CASE

11 APRIL

DECEASED

11 APRAIL

TOTAL CORONA

CASE

TOTAL CORONA

DECEASED

ACTIVE CASE
corona in maharashtra 63294 349 3407245 57987 565587
corona in madhya pradesh 5939 24 338145 4184 35316
corona in gujrat 5469 54 347495 4800 27568
corona in rajasthan 5105 10 363793 2926 31986
corona in chhattisgarh 10521 122 443297 4899 90277
corona in uttar pradesh 15276 67 692015 9152 71241
corona in delhi 10774 48 725197 11283 34341
corona in bihar 3756 6 283229 1610 14695
corona in punjab 3039 59 272772 7507 27874
Leave A Reply

Your email address will not be published.