देश की सेवा के लिए हरी चांदना दसारी ने छोड़ दी विदेशी नौकरी

Hari Chandana Dasari Biography -Wiki, Bio, IAS, Husband, Father, Education and More

0

Hari Chandana Dasari Biography – दोस्तों हम में से कई लोगों का सपना होता है कि वह विदेश में पढ़ाई करे और फिर वहीं कोई अच्छी नौकरी करके लग्ज़री लाइफ गुजारे. हालांकि हर किसी को यह जिंदगी नसीब नहीं होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी युवा अफसर की कहानी बताने जा रहे है, जिन्होंने इसी लग्ज़री लाइफ को देश की सेवा के लिए ठुकरा दिया. अधिकारी बनने के बाद इस युवा अफसर ने जो काम किए है, उसने एक मिसाल पेश की है.

दोस्तों हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर हरी चांदना दसारी (Hari Chandana IAS) की.  हरी चांदना का नाम देश के उन प्रशासनिक अधिकारियों में लिया जाता है, जो सुर्ख़ियों से दूर रहते है और अपना काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते है. खासकर वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में हरी चांदना ने उल्लेखनीय काम किया है.

हम यह तो जान ही चुके हैं कि हरी चांदना दसारी कौन है? (Who is Hari Chandna Dasari?) आगे इस आर्टिकल में हम हरी चांदना दसारी की शिक्षा (hari chandana dasari education), हरी चांदना दसारी के पति (hari chandana dasari husband) सहित उनके सफलता की कहानी (hari chandana dasari success story) के बारे में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है हरी चांदना दसारी का जीवन परिचय.

IAS Anil Basak : पिता लगाते हैं कपड़ों की फेरी, बेटे ने IAS बन रोशन किया नाम

हरी चांदना दसारी जीवनी (Hari Chandana Dasari Biography)

दोस्तों आईएएस ऑफिसर हरी चांदना दसारी का जन्म एक प्रशासनिक अधिकारी के यहां हुआ था. हरी चांदना के पिता (Hari Chandana Dasari Father) का नाम डी. श्रीनिवास है और वह 1987 बैच के अधिकारी थे. हरी चांदना की माता हाउस वाइफ है. हरी चांदना का भाई डॉक्टर है. हरी चांदना के पति (Hari Chandana Dasari Husband) भी प्रशासनिक ऑफिसर है. हरी चांदना की एक बेटी भी है.

हरी चांदना दसारी की शिक्षा (Hari Chandana Dasari Education)

हरी चांदना दसारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की अलग-अलग जगहों से पूरी की है. हरी चांदना ने हैदराबाद के सेंट एन्स कॉलेज से 12वीं पास की परीक्षा पास की. इसके बाद हरी चांदना ने स्नातक और फिर परास्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद हरी चांदना ने लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एनवायरमेंट इकोनॉमिक्स से एमएससी की शिक्षा हासिल की.

हरी चांदना दसारी करियर (Hari Chandana Dasari Career)

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हरी चांदना दसारी की विश्वबैंक में नौकरी लग गई. इसके अलावा उन्होंने लंदन में बीपी शेल जैसी कंपनियों में भी काम किया. इस तरह हरी चांदना दसारी के पास विदेश में एक अच्छी नौकरी थी. उनकी आगे की पूरी जिंदगी सेट थी, लेकिन हरी चांदना के मन में कुछ और ही चल रहा था. वह अपने पिता की तरह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती थी. ऐसे में हरी चांदना विदेश की करोड़ों की नौकरी छोड़ वापस भारत आ गई और UPSC की तैयार शुरू कर दी.

कौन हैं IAS Dr Apala Mishra ? जिनके नाम है UPSC इंटरव्यू में सबसे अधिक अंकों का रिकॉर्ड

हरी चांदना दसारी में काबिलियत की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उन्हें भी अपने पहले प्रयास में असफलता का सामना करना पड़ा. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और अपने दूसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर ली और IAS ऑफिसर बन गई. हरी चांदना दसारी का लक्ष्य IAS ऑफिसर बनना नहीं था बल्कि IAS ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना था.

हरी चांदना दसारी को पर्यावरण से काफी प्यार है. ऐसे में उन्होंने गंदगी को साफ करने का जिम्मा उठाया. उन्होंने देखा कि किस तरह से प्लास्टिक बोतलों और कोल्ड ड्रिंक बोतलों से पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है. ऐसे में हरी चांदना दसारी ने इन बोतलों पर रिसर्च की. उन्होंने समझा कि कैसे इन प्लास्टिक बोतलों को स्टोर करके रिसाइकल किया जाए.

 हरी चांदना दसारी ने ग्रीन रेवोलुशन के जरीए प्लास्टिक की बोतलों में पौधे लगवाए और इनसे हैदराबाद की सड़कों और पार्कों को सजा दिया. इसके अलावा खराब ड्रम और टायर्स को रंगवा कर पार्क में सजावट के तौर पर रखवा दिए. साथ ही उन्होंने एक डॉग पार्क भी बनाया, जहाँ लोग अपने पालतू कुत्तों को ठहला सके. साथ ही उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण करने के लिए उन्हें रोजगार की एक नई राह भी दिखाई. अब कई महिलाएं वेस्ट को रिसायकल कर हर महीने 10 से 12 हजार रूपए कमा रही है.

IAS Azharuddin Kazi : कभी पिता चलाते थे टैक्सी, अज़हरुद्दीन काजी ने IAS बनकर बढ़ाया मान

Leave A Reply

Your email address will not be published.