HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने का तरीका (HDFC Personal Loan/Insta Loan/Insta Jumbo Loan)

0

प्राइवेट बैंक्स में HDFC Bank को एक अच्छा Bank माना जाता है. HDFC Bank से पर्सनल Loan लेना भी काफी आसान है. आज हम आपको इस बारे में ही बताने जा रहे हैं. हालांकि HDFC Bank की ब्याज दर ज्यादा होती है लेकिन यहां से आपको Loan जल्दी मिल जाता है और साथ ही आपको कोई डॉक्यूमेंट देने की भी जरुरत नहीं पड़ती है. तो चलिए जानते हैं HDFC Bank से Personal Loan या Insta Loan या Insta Jumbo Loan लेने की प्रोसेस के बारे में :

HDFC से Personal/Insta/Insta Jumbo Loan लेने के लिए मुख्य बातें :

  1. Bank से आपको 40 लाख रुपए तक का Loan मिल सकता है, लेकिन यह अमाउंट आपके Loan चुकाने की क्षमता पर डिपेंड करता है.
  2. इसके लिए आपको HDFC Bank की पर्सनल Loan वेबसाइट पर चेक करना होगा.
  3. इसे आप एक असुरक्षित Loan भी कह सकते हैं क्योंकि आपको यहां कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता है.
  4. यदि आप HDFC Bank के Existing Customer हैं तो आपको यह Loan कुछ ही मिनटों में भी मिल सकता है, लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो कुछ अधिक समय भी लग सकता है.
  5. Personal Loan या Insta Loan या Insta Jumbo Loan Loan लेने के लिए आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए. यदि आपका Credit score अच्छा नहीं है तो आपको Loan लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

HDFC Bank से Personal/Insta/Insta Jumbo Loan लेने की पात्रता (HDFC Bank Personal/Insta/Insta Jumbo Loan Eligibility) :

  1. आपको Loan मिलने के लिए वेतन यानि Salary मिलना जरुरी है.
  2. आपकी उम्र 21 से लेकर 60 साल के बीच में होना चाहिए.
  3. कम से कम आप 2 वर्ष या इससे अधिक समय से नौकरी कर रहे हों.
  4. आपकी मौजूदा नौकरी में आपको कम से कम एक वर्ष का समय हो गया हो.
  5. आपकी Salary 15 हजार रुपए या इससे अधिक होना चाहिए. जबकि बड़े शहरों में Salary कम से कम 20 हजार रुपए होना चाहिए.

HDFC Bank से Personal/Insta/Insta Jumbo Loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज (Document fot HDFC Personal/Insta/Insta Jumbo Loan) :

  1. आपका पहचान पत्र यानिIdentity Card proof (जैसे : आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
  2. आपके निवास प्रमाण पत्र यानि Adress Proof (जैसे : आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
  3. आपके Bank खाते का पिछले तीन महीने का स्टेटमेंट या छः महीने की पासबुक
  4. आपकी Salary स्लिप या फिर लेटेस्ट फॉर्म 16.

बता दें कि आपको Loan में लगने वाले सारे डाक्यूमेंट्स की लिस्ट HDFC की वेबसाइट पर भी मिल जाएगी.

HDFC Bank से मिलने वाले पर्सनल Loan से जुड़े कुछ खास सवाल :

प्रश्न : HDFC Bank के पर्सनल Loan की ब्याज दर कितनी रहती है?

उत्तर : बता दें कि Loan का इंटरेस्ट रेट समय के अनुसार बदलता रहता है. इसके साथ में आपको Loan प्रोसेसिंग फी भी देना होती है. ब्याज दरों के लिए आप Bank की शाखा में जाकर या इस लिंक () पर क्लिक करके भी पता कर सकते हैं.

प्रश्न : पर्सनल Loan की न्यूनतम और अधिकतम अवधि कितनी होती है ?

उत्तर : HDFC से मिलने वाले Loan की न्यूनतम अवधि 12 महीने यानि 1 साल से लेकर 60 महीने यानि 5 साल तक हो सकती है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप Loan का भुगतान कितने समय में करना चाहते हैं.

प्रश्न : HDFC Bank के पर्सनल Loan की किश्त यानि EMI कितनी आएगी ?

उत्तर : आपको मिलने वाली EMI की राशि मुख्य रूप से तीन बातों पर निर्भर करती है : Loan की राशि, Loan की अवधि और ब्याज दर. इसे आप HDFC Bank की वेबसाइट पर दिए गए Personal Loan EMI Calculater पर क्लिक कर भी चेक कर सकते हैं.

 

Tag :- How can I get loan from HDFC Bank?, How can I check my loan offer in HDFC Bank?, How do you get a bank loan?, hdfc personal loan, hdfc housing loan, hdfc two wheeler loan, hdfc consumer durable loan, hdfc education loan, home loan hdfc

Leave A Reply

Your email address will not be published.