IPS Premsukh Delu Success Story – 6 साल में 12 सरकारी नौकरी और अंत में बने IPS ऑफिसर

0

IPS Premsukh Delu Success Story – दोस्तों कहते है ना कि जब इरादा कुछ बड़ा करने का हो और उसके दृढ़ संकल्प भी गहरा हो तो फिर कोई चीज आपको आपका मुकाम हासिल करने से नहीं रोक सकती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है IPS प्रेमसुख डेलू ने. राजस्थान के एक छोटे से गाँव में जन्में प्रेमसुख डेलू की कहानी आज लाखों युवाओं के सामने एक मिसाल है. मजबूत इरादें और लक्ष्य प्राप्त करने से पहले हार ना मानने का उनके जुनून ने अपनी मंजिल से मिलवाया है. तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात जानेंगे आईपीएस प्रेमसुख डेलू (IPS Premsukh Delu) का जीवन परिचय.

बता दे कि IPS ऑफिसर प्रेमसुख डेलू का जन्म 3 अप्रेल 1988 को राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील के रासीसर नामक गाँव में हुआ था. प्रेमसुख अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. प्रेमसुख के पिता एक किसान है, लेकिन उनके पास इतनी जमीन नहीं थी कि घर का गुजारा अच्छे से हो पाए. इसलिए उनके पिता अतिरिक्त कमाई के लिए ऊंटगाड़ी चलाते थे.

IAS Maniram Sharma- बहरेपन को मात देकर आईएएस बने मनीराम शर्मा

प्रेमसुख के माता-पिता भले ही खुद पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित किया. हालाँकि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करना पढ़ती थी. घर की आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि कई बार किताबें और कॉपियां भी समय पर नहीं आ पाती थी. अपने परिवार की ऐसी स्थिति देख प्रेमसुख ने निश्चय किया कि वह पढ़-लिखकर एक अच्छे मुकाम पर पहुंचेंगे और सरकारी नौकरी करेंगे.

प्रेमसुख डेलू ने बायोलॉजी विषय में बारहवीं की परीक्षा पास की. दरअसल प्रेमसुख पहले मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा भी दी, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद प्रेमसुख ने महाराज गंगा सिंह यूनिवर्सिटी से बीए किया. वह इतिहास विषय में गोल्ड मैडलिस्ट रहे.

India First IAS Officer – अंग्रेजों का गुरूर तोड़ बने IAS अधिकारी, जानिए कौन थे सत्येंद्रनाथ

प्रेमसुख डेलू की पहली बार सरकारी नौकरी लगी साल 2010 में. वह बीकानेर जिले में पटवारी बन गए. शायद कोई और होता तो वह इस नौकरी से संतुष्ट हो जाता, लेकिन प्रेमसुख ने पढ़ाई और मेहनत जारी रखी. पटवारी के पद पर रहते हुए प्रेमसुख अन्य प्रतियो​गी परीक्षाएं भी देते रहे.

इस बीच प्रेमसुख ने ग्राम सेवक परीक्षा में पूरे राजस्थान में दूसरी रैंक हासिल की. हालाँकि उन्होंने ग्राम सेवक की नौकरी ज्वाइन नहीं की. इसी दौरान उनका राजस्थान असिस्टेंट जेल परीक्षा का परिणाम भी आ गया. इस परीक्षा में प्रेमसुख ने पूरे राजस्थान में टॉप किया था. प्रेमसुख असिस्टेंट जेलर की जॉब ज्वाइन करते उससे पहले ही उनका चयन राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर हो गया.

सलाम : विकलांगता को मात देकर उम्मुल खेर बनीं IAS, देश का नाम किया रोशन

प्रेमसुख ने इनमें से कोई भी नौकरी ज्वाइन नहीं की और साल 2011 में उन्होंने बीएड किया और फिर प्राइमरी व सेकण्डरी स्कूल टीचर की परीक्षा भी पास की. इस तरह प्रेमसुख बीकानेर के कतरियासर गांव में बतौर स्कूल शिक्षक अपनी सेवा देने लगे. इसके बाद प्रेमसुख की कॉलेज व्याख्याता, तहसीलदार के रूप में भी सरकारी नौकरी लगी. प्रेमसुख ने अपनी मेहनत से 6 साल में 12 बार सरकारी नौकरी की परीक्षा पास की.

प्रेमसुख लगातार मिल रही सफलता के बावजूद मेहनत करते रहे. वह एक IPS अफसर बनना चाहते थे. प्रेमसुख ने साल 2015 में सिविल सेवा परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने 170वाँ रेंक प्राप्त किया. वह हिंदी माध्यम के साथ सफल उम्मीदवार में तृतीय स्थान पर रहे.

कभी होटल में लगाते थे झाड़ू-पोछा, अंसार शेख ऐसे बने देश के सबसे India’s Youngest IAS Officer

IPS प्रेमसुख की पहली पोस्टिंग, गुजरात के साबरकांठा जिले में एएसपी (ASP) के तौर पर हुई. जून 2020 को उनका प्रमोशन हुआ और उन्हें एएसपी से एसपी बनाया गया. फ़िलहाल प्रेमसुख वर्तमान में अहमदाबाद ज़ोन 7 के डीसीपी (DCP) है.

प्रेमसुख डेलू की पत्नी का नाम (Premsukh Delu wife name) भानूश्री है. प्रेमसुख डेलू ने साल 2021 में बीकानेर की रहने वाली भानूश्री से शादी की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.