Railway ने टिकट बुकिंग के लिए शुरू की नई सुविधा, आम जनता को पहुंचेगी राहत

0

ट्रेन मे सफ़र करने वाले यात्री के लिए खुशखबरी अब आप बिना परेशान हुए टिकिट बुक करा सकते है रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने टिकट बुक करवाने की एक नई सुविधा शुरू की है पहले लाइन में घंटो तक परेशान होना पड़ता था लेकिन अब बढ़ी सरलता से आप टिकट बुक करा सकते है.

कैसे होगी-:

ई-वॉलेट यूजर्स  आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एंड्रायड ऐप से भी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं इस जानकरी आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी है ट्वीट में आईआरसीटीसी ने लिखा अब आईआरसीटीसी ई-वॉलेट यूजर ई-टिकट, तत्काल टिकट आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एंड्रायड एप से बुक करा सकते हैं इसके लिए IRCTC e-wallet यूजर अपना वॉलेट रिचार्ज कराकर टिकट बुकिंग करा सकते हैं.

आर्इआरसीटीसी ई-वॉलेट का उपयोग करने के लिए यात्रियों को आर्इआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा यूजर 6 बैंक रख सकते हैं इसके अलावा आप यात्रा के दौरान अपना मंपसद ऑर्डर भी दे सकते है.

खाने कैसे बुक करे-:

IRCTC Food on Track app से आप यात्रा के दौरान खाना भी ऑर्डर कर सकते है रेलवे अपने यात्री को मंपसद खाना उपलब्ध करा रहा है खाना खाने का ऑर्डर करने पर आपको ट्रेन का पीएनआर नंबर देना होगा खाना आर्डर करने पर आप भुगतान कैश या नगद द्वारा कर सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.