Navika Kumar Biography- देश के खोजी पत्रकारों में शामिल है नविका कुमार का नाम

Navika Kumar wikipedia, biography, career, journalist, net worth and more

0

Journalist Navika Kumar Biography in Hindi –

हमेशा अपने काम को लेकर चर्चा में रहने वाली नविका कुमार के बारे में आज लगभग सभी लोग जानते हैं. नविका कुमार एक पत्रकार होने के साथ ही न्यूज एंकर भी हैं. वे टाइम्स नेटवर्क में ग्रुप एडिटर के तौर पर काम करती हैं और इसके साथ ही टाइम्स नाउ न्यूज चैनल पर के प्राइम टाइम शो ‘द न्यूशौर’ की होस्ट भी हैं. पॉलिटिक्स रिपोर्टिंग के लिए नविका कुमार (Navika Kumar TimesNowNews) का काफी नाम है.

नविका कुमार कई ब्रांड्स जैसे टाइम्स नाउ न्यूज़, मिरर नाउ और ईटी नाउ के लिए काम करती हैं. एक मीडिया पर्सनालिटी के रूप में नविका कुमार ने आज अपना खासा नाम बना लिया है. वे अपने कई विवादों के लिए चर्चा में भी रह चुकी हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम नविका कुमार कौन हैं ? (Who is Navika Kumar?) से लेकर नविका कुमार की बायोग्राफी (Navika Kumar Biography), नविका कुमार की पर्सनल लाइफ, नविका कुमार का करियर आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए बात करते हैं नविका कुमार की लाइफ स्टोरी और नविका कुमार की जीवनी (Navika Kumar Biography) के बारे में विस्तार से.

Supriya Shrinate Biography – जानिए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कौन है?, पत्रकार से बनी…

कौन हैं नविका कुमार ? Who is Navika Kumar ?

नविका कुमार एक भारतीय पत्रकार हैं और बीते 30 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं. पत्रकार होने के साथ ही नविका कुमार एक न्यूज़ होस्ट और मीडिया पर्सनालिटी हैं जिन्होंने न्यूज़ सेक्टर में अपना बड़ा नाम बना लिया है. कई मामलों में नविका कुमार सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं.

नविका कुमार का शुरूआती जीवन :

जर्नलिस्ट नविका कुमार का जन्म 11 मार्च 1978 को हुआ था. देश की राजधानी नई दिल्ली में जन्मीं नविका कुमार की उम्र 42 साल (Navika Kumar date of birth and age) है. लेकिन उनका पालन-पोषण सिंदरी, झारखंड में हुआ है.

सिंह राशि वाली नविका कुमार ने अपनी स्कूली पढ़ाई कार्मेल स्कूल, दिगवाडीह से की है. जिसके बाद की पढ़ाई के लिए वे गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स, पुणे पहुँच गई. यहाँ आने के बाद नविका कुमार ने पॉलिटिकल और इकोनॉमिक्स में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की.

Rajat Sharma Biography – गरीबी से देश का सबसे बड़ा पत्रकार बनने का सफ़र, जानिए कितनी है सैलरी

नविका कुमार झारखंड के एक हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखती हैं और खुद भी हिन्दू धर्म में काफी भरोसा रखती हैं. अपने परिवार (Navika Kumar Family) के साथ वे दिल्ली में ही रह रही हैं.

जर्नलिस्ट नविका कुमार की शादी सुनील मारवाह (Navika Kumar and Sunil Marwah) से हुई है. सुनील के बारे में बता दें कि वे एक मैनेजमेंट प्रोफेशनल के रूप में काम करते हैं. इस कपल के बेटों के नाम सिद्धांत कुमार मारवाह और सुचेत कुमार मारवाह हैं.

नविका कुमार के करियर (Navika Kumar career) की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी और उन्होंने एक पत्रकार के रूप में इंडियन एक्सप्रेस के साथ सबसे पहले काम किया था. यहाँ कुछ समय काम करने के बाद वे टाइम्स नाउ के साथ जुड़ गईं और इसके बाद देखते ही देखते वे देश के सबसे बड़े पत्रकारों में खुद का नाम शामिल कर चुकी हैं.

नविका कुमार से जुडी खास बातें :

आज के समय में नविका कुमार का नाम भारत के खोजी पत्रकारों में शुमार है. वे टाइम्स नाउ की ब्रांड एंबेसडर हैं और इसके लिए काम कर रही हैं. वे एक होस्ट भी हैं और मीडिया पर्सनालिटी के तौर पर खुद को सबके सामने रख रही हैं.

अर्नब, अंजना, रविश, रजत शर्मा और चित्रा त्रिपाठी, जानिए यह कैसे बने देश के बड़े पत्रकार

नविका कुमार का नाम कई बड़े घोटालों को सामने लाने के लिए भी जाना जाता है. उनके इन कारनामों में कॉमन वेल्थ गेम्स, सुषमा स्वराज, ललित मोदी आदि से घोटाले शामिल हैं.

इसके अलावा उनका नाम मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा चलाए गए ड्रग्स मामले के लिए रिपोर्टिंग करने के लिए भी सामने आया था. इस दौरान नविका कुमार ने आलोचनाओं से खुद को बचाया था.

साल 2021 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पद्मश्री मिलने के बाद उनका एक बयान टाइम्स नाउ चैनल पर आया था. जिसके बाद नविका कुमार भी इस बारे में सफाई देने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आई थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.