Kajal Aggarwal Biography : जानिए कैसी रही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की लव लाइफ ?

Kajal Aggarwal wikipedia, biography, age, family, career, husband and more

0

Kajal Aggarwal Biography in Hindi – 

काजल अग्रवाल तेलगू, तमिल और हिंदी सिनेमा का एक जाना-पहचाना नाम है. एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली काजल अग्रवाल ने अभिनय की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. देश-दुनिया में काजल अग्रवाल के लाखों चाहने वाले हैं. अपने दमदार अभिनय के दम पर काजल अग्रवाल ने ढेरों अवार्ड्स भी जीते हैं.

आज के समय में काजल हर जगह एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. तो चलिए आज जानते हैं काजल अग्रवाल के करियर (Kajal Aggarwal Biography) और काजल अग्रवाल की लव लाइफ सहित उनके जीवन के बारे में (Kajal Aggarwal Biography) :-

Yami Gautam Biography : फेयर एंड लवली गर्ल के नाम से मशहूर हैं यामी गौतम

काजल अग्रवाल का शुरूआती जीवन और शिक्षा : Kajal Aggarwal life story :

अभिनेत्री काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को महाराष्ट्र के मुंबई (Kajal Aggarwal date of birth) में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस काजल ने अपनी स्कूली शिक्षा ‘सेंट ऐनी हाई स्कूल’ मुंबई से पूरी की है. काजल अग्रवाल ने जय हिंद कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई (Kajal Aggarwal education) पूरी की है. काजल अग्रवाल ने ‘मास मीडिया स्पेशलाइजेशन इन एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग’ में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.

काजल अग्रवाल का करियर : Kajal Aggarwals career :

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद काजल अग्रवाल एक कंपनी में इंटर्नशिप करने लगी. इस दौरान उनके एक सह कर्मचारी ने काजल अग्रवाल को मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सलाह दी. सह कर्मचारी की यह सलाह काजल अग्रवाल के जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. मॉडलिंग की दुनिया में आने के बाद साल 2004 में काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड फिल्‍म ‘क्‍यूं! हो गया ना’ से फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद साल 2007 में काजल अग्रवाल ने तेलुगु फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’ में अभिनय किया.

हालांकि काजल अग्रवाल की यह फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद काजल अग्रवाल ने फिल्म ‘चंदामामा’ में काम किया. काजल अग्रवाल ने साल 2008 में ‘पजहनि’ नाम की फिल्म से तमिल फिल्मों में काम किया. इसके बाद काजल अग्रवाल ने कई तेलगू और तमिल फिल्मों में काम किया है. साल 2009 में आई काजल अग्रवाल की फिल्म ‘मगधीरा’ बड़ी हित फिल्म साबित हुई. ‘मगधीरा’ से काजल अग्रवाल के करियर को नई उड़ान मिली. इस फिल्म के लिए काजल अग्रवाल को कोई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया.

साल 2011 में काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ ‘सिंघम’ फिल्म में काम किया था. यह फिल्म सुपरहिट रही. इस फिल्म के लिए काजल अग्रवाल को काफी सराहा गया. इसके बाद काजल अग्रवाल ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्‍पेशल 26´ में भी काम किया था. इस बीच काजल अग्रवाल तेलगू और तमिल फिल्मों में भी काम करती रही. काजल अग्रवाल की तमिल फिल्म ‘थुप्पक्की’ ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. यह दूसरी तमिल फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. इसके अलावा भी काजल को काफी हिंदी और तेलुगु फिल्मों (Kajal Aggarwal Movies) में देखा जा चुका है.

बड़े भैया की दुल्हनिया से की करियर की शुरुआत, जानिए उर्फी जावेद कौन है?

काजल अग्रवाल के पुरस्कार : Kajal Aggarwal Awards :

1. काजल अग्रवाल को साल 2011 में ‘बृन्दावनाम’ फिल्म के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – तेलुगु’ से सम्मानित किया गया था.

2. काजल अग्रवाल को साल 2012 में ‘थुप्पक्की’ के लिए ‘फेवरेट हीरोइन’ का सम्मान दिया गया था.

3. काजल अग्रवाल को साल 2013 में दक्षिण भारतीय सिनेमा के युवा आदर्श का सम्मान दिया गया था.

4. इनके अलावा काजल अग्रवाल को ‘फेमिना पेन शक्ति’, ‘युथ आइकॉन ऑफ़ साउथ इंडियन सिनेमा’, ‘द गौर्जियस बेले ऑफ़ द ईयर’, ‘फैशन आइकॉन ऑफ़ द ईयर’, ‘मोस्ट पॉपुलर सेलेब्रटी ऑन सोशल मीडिया’, ‘फेमिना पावर लिस्ट साउथ’, ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ जैसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं.

काजल अग्रवाल का परिवार : Kajal Aggarwal Family :

अभिनेत्री काजल अग्रवाल के परिवार के बारे में यदि बात करें तो उनके पिता का नाम विनय अग्रवाल है जोकि एक बिजनेसमैन हैं और उनकी माँ का नाम सुमन अग्रवाल है. वे एक किराने की दुकान चलाती हैं. काजल अग्रवाल के भाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन एक्ट्रेस की एक बहन हैं जिनका नाम निशा अग्रवाल है और वे भी एक एक्ट्रेस हैं.

कौन हैं गौतम किचलू ? Who is Gautam Kitchlu?

काजल अग्रवाल के पति का नाम गौतम किचलू (Kajal Aggarwal husband Gautam Kitchlu) है. गौतम और काजल की शादी 30 अक्टूबर 2020 को हुई थी. दोनों ने काफी समय तक एकदूजे के दोस्त बने रहे और एकदूजे को अच्छे से जानने के बाद ही दोनों ने शादी की थी. गौतम किचलू के बारे में बता दें कि वे एक बिजनेसमैन हैं और एक इंटीरियर डिजाइन कंपनी चलाते हैं. गौतम ने कुछ समय पहले ही काजल अग्रवाल के प्रेग्नेंट (Kajal Aggarwal Pregnant) होने की बात सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.