Kamalpreet Kaur Biography – जानिए डिस्कस थ्रो में भारत की नई सनसनी कमलप्रीत कौर कौन है?

0

Kamalpreet Kaur Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे डिस्कस थ्रो में भारत की सनसनी कमलप्रीत कौर के बारे में. कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो में भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. यहीं नहीं कमलप्रीत कौर ओलंपिक में डिस्कस थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कमलप्रीत कौर कौन है? (Who is Kamalpreet Kaur), कमलप्रीत कौर का अब तक का सफ़र कैसा रहा है और कमलप्रीत कौर ने अब तक कौन-कौन से अवार्ड अपने नाम किए हैं. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं कमलप्रीत कौर का जीवन परिचय.

जानिए भारत के लिए उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने जीता है ओलंपिक मेडल

कमलप्रीत कौर जीवनी (Kamalpreet Kaur Biography)

दोस्तों कमलप्रीत कौर का जन्म 4 मार्च 1996 को पंजाब में हुआ था.

कमलप्रीत कौर मूल रूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के बादल गांव की रहने वाली है.

कमलप्रीत कौर के बारे में कहा जाता है कि उनकी बचपन से ही पढ़ाई में कोई रूचि नहीं थी. ऐसे में उनके कोच ने उन्हें एथलेटिक्स में भाग लेने की सलाह दी.

एक बार कमलप्रीत कौर के कोच उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी ले गए थे, जहां वह चौथे स्थान पर रही थी.

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीते थे लगातार 6 गोल्ड मेडल, पढ़िए एक-एक गोल्ड मेडल की कहानी

कमलप्रीत कौर का शरीर खेलों के हिसाब से एक दम फीट था, जिसके बाद उन्होंने खेल में ही अपना करियर बनाने का सोचा.

साल 2014 में कमलप्रीत कौर ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में डिस्कस थ्रो का परीक्षण शुरू किया.

अपनी कड़ी मेहनत की बदलौत कमलप्रीत कौर साल 2016 में अंडर-18 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियन बनी.

साल 2017 में कमलप्रीत कौर 29वें विश्व विश्वविद्यालय खेलों में छठे स्थान पर रही.

साल 2019 में कमलप्रीत कौर ने फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 60.25 मीटर चक्का फेंककर स्वर्ण पदक जीता था.

Mirabai Chanu Biography – जानिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू कौन है?

कमलप्रीत कौर भारतीय रेलवे में क्लर्क के रूप में कार्य करती है.

कमलप्रीत कौर ने 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चक्का फेंक में 65 मीटर बाधा पार की. ऐसा करने वाली वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी.

कमलप्रीत कौर ने फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 65.06 मीटर चक्का फेंककर टोक्यो 2020 के लिए क्वालिफाय किया था.

इस तरह कमलप्रीत कौर ने कृष्णा पूनिया द्वारा स्थापित 64.76 मीटर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

कमलप्रीत कौर, सीमा पुनिया को अपना आदर्श मानती है.

कमलप्रीत कौर के कोच का नाम बलजीत सिंह है.

कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफ़र तय किया था, हालांकि वह फाइनल में नहीं पहुँच सकी थी.

Mary Kom Biography : 5 बार वर्ल्ड बॉक्सर चैंपियनशिप जीत चुकी हैं मैरी कॉम

Leave A Reply

Your email address will not be published.