सोनू सूद की तरह कोरोना संकट में लोगों की मदद कर रहे हैं यह लोग

0

देश में इस समय कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. देश में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना से संक्रमित होने से कई जगह स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है. हालात यह है कि मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. कई जगह ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है. कई जगह दवाओं के लिए भी मरीजों के परिजनों को संघर्ष करना पड़ रहा है. दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी बढ़ गई है. कुछ लोग ऐसे है जो संकट के इस समय में लोगों की जान से खिलवाड़ कर पैसा कमाने में लगे है. हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी है जो पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इस सूचि में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का. कोरोना काल में जिस तरह सोनू सूद ने पीड़ितों की मदद की, उसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है. सोनू सूद के बारे में तो हम सब जानते ही हैं. आज हम कुछ ऐसे लोगों के बारे में बात करेंगे जो इस संकट में सोनू सूद की तरह ही लोगों की मदद करने के लिए आगे आए है.

दिलीप पाण्डेय (dilip pandey)

आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दिलीप पांडेय संकट की इस घड़ी में लोगों की हरसंभव मदद कर रहे है. दिलीप पांडेय ने लोगों की मदद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. सोशल मीडिया के जरिए कई व्यक्ति दिलीप पाण्डेय से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं दिलीप पाण्डेय भी अपनी तरफ से लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. चाहे वह अस्पताल में बेड ना मिलने की समस्या हो या फिर ऑक्सीजन और दवाई की किल्लत हो. दिलीप पाण्डेय तुरंत लोगों तक मदद पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले दिनों इसी तरह भारत को अपनी कप्तानी में अंडर19 क्रिकेट विश्वकप जीता चुके बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां और चाचा के लिए रेमडेसिवर इंजेक्शन (Remdesevir) उपलब्ध कराने को लेकर मदद मांगी थी. जिसके बाद दिलीप पाण्डेय ने उनकी मदद की. इस पर उन्मुक्त चंद ने ट्वीट कर उनका धन्यवाद अदा किया था.

शलभ मनी त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार और यूपी बीजेपी के प्रवक्ता शलभ मनी त्रिपाठी भी कोरोना संकट में लोगों की मदद करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. उनके पास किसी जरूरतमंद की कॉल आए या सोशल मीडिया के जरिए कोई मदद मांगे तो शलभ मनी उनकी मदद करने का हरसंभव प्रयास करते है. ख़ास बात यह है कि शलभ मनी सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी जरुरतमंदों की मदद करने का प्रयास कर रहे है. मरीज को बेड और ऑक्सीजन की जरुरत पड़ने पर शलभ मनी अपनी कोशिशों से मरीज को अस्पताल में भर्ती करवा रहे है. वह मरीजों के लिए जरुरी दवाओं का इंतजाम कर रहे हैं. लोग भी शलभ मनी की इन कोशिशों की जमकर सराहना कर रहे हैं.

श्रीनिवास बी वी (Srinivas BV)

कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कोरोना संकट के इस दौर में अपनी निजी कोशिशों से समाज के सामने मिसाल कायम की है. वो कोरोना मरीजों और उनके परिजनों के लिए ‘देवदूत’ से कम नहीं हैं. श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने #SOSIYC हैशटैग जारी किया है. अगर किसी को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है या फिर दवाओं की कमी तो वह इस हैशटैग के साथ यूथ कांग्रेस या श्रीनिवास को टैग कर मदद की मांग कर रहा है. इसके बाद श्रीनिवास बी वी और उनकी टीम लोगों की मदद कर रही है. इसके लिए बकायदा यूथ कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में एक वॉर रूम भी बनाया गया है. जहां से लोगों से सम्पर्क कर उनकी मदद की जा रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक 40 हजार से भी ज्यादा लोग ट्विटर के जरिए मदद मांग चुके हैं. इनमें से हजारों लोगों की मदद अब तक की जा चुकी है.

धीरेंद्र सिंह (dhirendra singh)

जेवर (ग्रेटर नोएडा) से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह भी हर समय लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते है. धीरेंद्र सिंह पिछले साल से ही लोगों की मदद कर रहे है. उन्होंने 24×7 ट्विटर सेवा चालू कर रखी है। व्हाट्सएप 9458579800 पर मैसेज करके भी उनसे मदद मांगी जा सकती है। लोग उनके काम की जमकर सराहना कर रहे है.

योगिता भयाना (yogita bhayana)

एक्टिविस्ट योगिता भयाना भी कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए आगे आई है. योगिता ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘बिहार पटना में किसी को एंबुलेंस, ऑक्सीजन, सिलेंडर या वेंटिलेटर चाहिए तो मुझे टैग या DM कर सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम जितने लोगों की मदद कर सकें।‘

संजय शुक्ला (sanjay shukla)

कोरोना संकट में जहां एक तरफ लोग घरों में कैद हैं, वहीं दूसरी तरफ इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला लोगों की मदद करने के लिए घरों से बाहर निकलकर अस्पतालों के दौरा कर रहे हैं. संजय शुक्ला लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से मिल रहे हैं. उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं. वह लगातार प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं. मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवा रहे हैं.

हालांकि यह तो महज कुछ नाम है. संकट की इस घड़ी में हजारों ऐसे लोग हैं जो लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. कुछ बड़े नाम है जो सोशल मीडिया से लेकर हर जगह छाए हुए हैं. कई लोग ऐसे है जो छोटे स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. हालांकि उनका नाम भले ही सामने नहीं आता, लेकिन उनका यह प्रयास किसी भी मायने में कम नहीं है. अगर आप या आपके आसपास कोई भी ऐसा शख्स हो जिसने संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, तो आप हमें अपनी या उस शख्स की कहानी फोटो सहित indiakestar@gmail.com पर मेल कर सकते है. हम उस कहानी को अपने प्लेटफार्म पर प्रकाशित करेंगे ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.