ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट है Mahindra Thar, जानिए Mahindra Thar के फीचर्स

0

हेलो दोस्तों ! भारत में गाड़ियों को लेकर लोगों में क्रेज तो हमेशा से ही देखने को मिलता है. भारतीय किसी भी गाड़ी को एक बार पसंद कर लिए जाने के बाद उसे हमेशा के लिए अपनी चॉइस बना लेते हैं. ऐसी ही एक व्हीकल कम्पनी है महिंद्रा एंड महिंद्रा. हाल की वैसे तो कई गाडियां पॉपुलर हैं लेकिन महिंद्रा की थार लोगों की पसंद में काफी आगे है. हाल ही में महिंद्रा की थार का भी नया मॉडल लांच किया गया है जो आते ही लोगों की नजर में छा गया है.

थार को ऑफ-रोड एसयूवी कहा जाता है और इसे लेकर युवाओं में काफी क्रेज है. महिंद्रा ने थार को 9.8 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ लांच किया गया है. सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार का लुक भी काफी अच्छा है और इसे लॉन्चिंग के साथ ही लोगों का प्यार भी मिलना शुरू हो गया है.

नवम्बर की शुरुआत से ही कार की डिलीवरी भी शुरू हो गई हैं जबकि इसकी बुकिंग अब भी जारी है. ओल्ड मॉडल थार के मुकाबले इस न्यू मॉडल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जिनमें कॉस्मेटिक बदलाव अहम् हैं. लुक के मामले में थार अपने सेगमेंट की कई गाड़ियों को मात देती दिखाई दे रही है. इसे काफी पावरफुल लुक के साथ लांच किया गया है जो इसे और भी धांसू बना रही है.

थार को कस्टमर की चॉइस के अनुसार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लांच किया गया है. साथ ही इसमें 4 सीटर और 6 सीटर आप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है. महिंद्रा थार तीन ट्रिम आप्शन LX, AX और AX(O) के साथ लांच किया गया है.

नई मॉडल महिंद्रा थार पेट्रोल और डीजल दोनों आप्शन में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन, 150 BHP पावर और 300 NM टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 BHP पावर और 300 NM टॉर्क जेनरेट करता है. थार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लांच की गई है.

महिंद्रा थार सेकंड जनरेशन के फीचर्स :

1. थार में कई कलर जैसे रेड रेज, गैलक्सी ग्रे, मिस्टिक कॉपर, रॉकी बेज, नैपोली ब्लैक और ऐक्वामरीन कलर आदि दिए जा रहे हैं.

2. इसमें mHAWK 130 साइड बैज दिया गया है.

3. अन्य फीचर्स में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एडजस्टेबल सीट, रूफ माउंटेड स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, स्टीयरिंग माउंटेड क्रंटोल, एबीएस, ईबीडी, हिल कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, इलेक्ट्रोनिक मल्टी ट्रिप मीटर आदि शामिल हैं.

4. थार ने न्स्क्वॉयू मॉडल में एलईडी टेल लाइट्स, 5 स्पोक अलॉय वील्स आदि दिए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.