इस शख्स के प्यार में पड़कर ममता कुलकर्णी एक्ट्रेस से बन गईं थी ड्रग तस्कर

0

बॉलीवुड की पूर्व कंट्रोवर्सी क्वीन ममता कुलकर्णी, जो कभी अपने अभिनय के लिए मशहूर थी अब ड्रग्स के लिए मशहूर है. अपने बोल्ड और बिंदास तेवर से बॉलीवुड में तेजी से पहचान बनाने वाली ममता कुलकर्णी 45 साल की हो गई हैं. आज उनका जन्मदिन है. साल 2002 से गुमनामी के अंधेरों में खो चुकी ममता बॉलीवुड को क्यों अलविदा कह गईं. आइए उनके के जन्मदिन पर जानते हैं उनके टॉपलेस से लेकर जोगन बनने तक की कहानी…

व्यक्तिगत जीवन

20 अप्रैल 1972 को मुंबई में जन्मीं ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म तिरंगा से की. राजकुमार और नाना पाटेकर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में ममता कुलकर्णी ने छोटी सी भूमिका निभायी थी. इसके बाद ममता कुलकर्णी ने मेरा दिल तेरे लिए में काम किया, लेकिन अपनी पहचान नहीं बना सकी.

90 के दौर की बोल्ड अदाकारा

नब्बे के दशक की भोली-भाली दिखने वाली हीरोइन ममता कुलकर्णी ने 1993 में 20 साल की उम्र में ‘आशिक आवारा’ से से बॉलीवुड में नाम कमाया. ममता कुलकर्णी का करियर सलमान खान और शाहरुख खान के साथ ‘करण अर्जुन’ और आमिर खान के साथ ‘बाजी’ जैसी सुपरहिट फिल्में करने के बाद बुलंदी पर था. वर्ष 1995 में ही सुपरहिट फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी में ममता कुलकर्णी और अक्षय कुमार की जोड़ी को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया. वर्ष 1996 में प्रदर्शित राजकुमार संतोषी की फिल्म घातक में ममता कुलकर्णी ने कैमियो रोल किया.

मैग्जीन के लिए टॉपलैस फोटोशूट

1992 में ममता स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए टॉपलैस फोटोशूट करवा कर हेडलाइन बन गई थीं. सितंबर 1993 में जब यह मैग्जीन मार्केट में आई तो लोग इसको खरीदने के लिए टूट पड़े. हालात ऐसे बन गए कि कुछ ही दिनों में मैगजीन की सारी कॉपिया बिक गई. इस फोटो शूट से ममता रातोंरात स्टार बन गईं. लोगों ने मैगजीन का वो अंक ब्लैक में खरीदा था.

अंडरवर्ल्ड से जुड़ने लगा नाम

ममता कुलकर्णी ने तिरंगा के बाद फिल्म करण अर्जुन, नसीब, बाजी, सबसे बडा़ खिलाडी़, किस्मत, आशिक आवारा, क्रांतिवीर, चाइना गेट, आहंकार जैसी फिल्में दीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना कर नाम कमा ही रही थीं की उनका नाम अंडरवर्ड से जुड़ने लगा. फिर खबरें आई कि ममता ने विक्की से शादी कर ली और इसके बाद ममता का नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ने लगा और फिल्म निर्माता उनसे कतराने लगे.

ड्रग्स रेकैट में शामिल होने का आरोप

शुरुआत में ममता के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी यानि कि विक्की के साथ जुड़ गया. उनके साथ वे दुबई और केन्या में रह रही थीं.

ममता ने एक चैनल पर कबूला था कि उन्होंने विकी से शादी नहीं की और वे विकी से जेल में मिलने गईं थीं. ममता ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सोचा था कि वह कैसे भी उन्हें जेल से बाहर निकालकर रहेंगी. विक्की जेल से बाहर भी आए, लेकिन ममता भारत नहीं लौट पाईं.

साध्वी बनने की ख़बर

जिस दौरान विक्की जेल में थे ममता ने अपने आपको ईश्वर भक्ति में डुबो लिया था. साल 2013 में ममता कुलकर्णी ने Social Media पर अपनी एक तस्वीर और पोस्ट डालकर सबको हैरान कर दिया था जिसके मुताबिक वो साध्वी बन गई थीं. ममता ने अध्यात्म पर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है – ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन’.

ममता तो बॉलीवुड से गायब ही थीं, लेकिन इस तस्वीर ने ममता कुलकर्णी को फिर से चर्चा में ला दिया. इसमें वह माथे पर तिलक लगाए दिख रही थीं. इसके बाद खबरें चलीं कि ममता अब जोगन बन गई हैं. उन्होंने एक चैनल से इंटरव्यू में कहा कि मैं बॉलीवुड को छोड़कर ध्यान में लग गई और मैंने ईश्वर में ध्यान लगा लिया. उसके बाद उनका मन ही नहीं किया कि ग्लैमर की दुनिया में लौटूं.

ममता कुलकर्णी भगोड़ा घोषित

ममता कुलकर्णी और उसके बॉयफ्रेंड विक्की गोस्वामी को ठाणे की एक स्पेशल कोर्ट ने 2000 करोड़ रुपये ड्रग्स रैकेट केस में दोषी करार दिया है. पिछले महीने ही कोर्ट ने ममता को भगोड़ा घोषित करने के साथ ही उनकी संपत्तियों की कुर्की करने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने साल 2016 में उन्हें और उनके पति विक्की गोस्वामी को भगोड़ा घोषित कर दिया और उनके 8 अकाउंट फ्रीज कर दिए. पुलिस ने बताया, ‘एक साल हो चुका है और मुख्य आरोपी अभी तक फरार है. ममता अभी भी फरार चल रही हैं, जबकि उनके पार्टनर विक्की गोस्वामी को केन्या में गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि ममता की लोकेशन को लोकेट करने की कोशिश कर रहे हैं.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.