Mohammed Siraj Biography – कभी मैच खेलने के लिए मिले थे 500 रुपए, पिता चलाते थे ऑटो

0

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मोहम्मद सिराज ने अपनी काबिलियत के दम पर इंडिया की वनडे और टेस्ट टीम में अपनी जगह कायम की है। मोहम्मद सिराज ने अब तक भारतीय टीम में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे वह मोहम्मद सिराज ipl में भी अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। मोहम्मद सिराज आज भले ही सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रहे हो, लेकिन उनका यहां तक पहुंचने का सफ़र बड़ा कठिन रहा है। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए मोहम्मद सिराज आज भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। तो चलिए आज मोहम्मद सिराज की प्रेरणादायी कहानी के बारे में जानते हैं।

मोहम्मद सिराज का परिवार (Mohammed Siraj’s family)

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को मोहम्मद गौस के घर में हुआ था। मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस पेशे से ऑटो ड्राइवर थे। मोहम्मद सिराज के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद मोहम्मद सिराज के पिता ने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए पैसों को आड़े आने नहीं दिया। उन्होंने मोहम्मद सिराज के लिए महंगी किट का इंतजाम किया।

500 रुपए पहली कमाई

मोहम्मद सिराज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार उन्हें एक क्लब के लिए मैच खेलने का मौका मिला। उनके मामा टीम के कप्तान थे। उस मैच में मोहम्मद सिराज ने 20 रन देकर 9 विकेट ले लिए। इस तरह उनकी टीम मैच जीत गई और उनके मामा ने ईनाम के तौर पर उन्हें 500 रुपए दिए। इस तरह क्रिकेटर के रूप में मोहम्मद सिराज की पहली कमाई 500 रुपए थी।

घरेलू क्रिकेट (Domestic cricket)

मोहम्मद सिराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें भारत ‘ए’ और शेष भारत के लिए खेलने का मौका मिला। मोहम्मद सिराज को पहली बार पहचान मिली साल 2016-17 की रणजी ट्राफी में। इस सीजन में मोहम्मद सिराज ने अपनी टीम हैदराबाद को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में पहुंचाने में मदद की। इस सीजन में मोहम्मद सिराज ने 9 मैचों में 41 विकेट लिए। वह सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में तीसरे नंबर पर थे।

IPL से चमकी किस्मत

रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के कारण मोहम्मद सिराज आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर में आ गए। यहीं कारण है कि आईपीएल के 10वें सीजन में 20 लाख की बेस प्राइस वाले मोहम्मद सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में ख़रीदा। इस सीजन में मोहम्मद सिराज ने 6 मैच खेले और 10 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के 7 मैचों में खेलते हुए तीन बार पांच से ज्यादा विकेट लेते हुए सीरिज में कुल 23 विकेट ले डाले। इसके बाद 2018 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहम्मद सिराज को 2.6 करोड़ रुपए में ख़रीदा।

मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल करियर (International career of Mohammad Siraj)

मोहम्मद सिराज ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी। 4 नवंबर 2017 को जब उन्होंने राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी -20 मैच में आशिष नेहरा के स्थान पर भारत के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय मैच की शुरुआत की तो वह बहुत भावुक हो गए और भारतीय राष्ट्रीय गान के दौरान रोने लग गए। मोहम्मद सिराज ने भारत में तीन 20-20 मैच खेलते हुए 3 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से एक वनडे मैच भी खेला है, लेकिन उसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत की ओर से 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.