युवाओ के प्रयास से बदली सोच, खरगोन ने तोड़ा कैलिफोर्निया का ये रिकॉर्ड

0

वेलेंटाइन डे यानी प्यार के पंछियों का दिन यह दिन युवा के लिए बहुत ही खास होता है लेकिन प्यार से हठकर युवा ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे पुरे म.प्र का नाम रोशन हो गया दरअसल हुआ कुछ यह था की खरगोन जिले के भीकनगांव में युवाओं ने वेलेंटाइन डे पर रक्तदान कर अनूठी पहल की जिसमे लोगो की सोच तो बदली ही और लोगो ने  बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट किया गया.

समाजसेवी संगठन लक्ष्य परिवार ने  रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन करके एक रिकॉर्ड ही बना दिया इस आयोजन में ढाई हजार से ज्यादा लोगो ने रक्त परीक्षण कराया और वही 270 लोगो ने रक्त दान भी किया और जिदंगी बचाने का संकल्प लिया और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड  में रिकॉर्ड बना दिया.

4 घंटे में टुटा रिकॉर्ड-:

mp khargone blood donate camp in world record of golden book

इससे पहले यह रिकॉर्ड कैलिफोर्निया के नाम दर्ज था 14 अक्टूबर 2016 को छह घंटे में 1460 ने रक्त परीक्षण करवाकर यह रिकॉर्ड दर्ज किया था और लक्ष्य परिवार ने मात्र चार घंटे के भीतर ही रिकॉर्ड तोड़ दिया इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए दिल्ली से आए डॉ. मनीष विश्नोई जो एशिया के हेड है उन्होंने  संस्था को प्रमाण पत्र सौंपा.

कई बढे अफसर शामिल थे-:

mp khargone blood donate camp in world record of golden book

इस शिविर को लेकर आदिवासी बहुल विकासखंड के युवा महीने से जुटे हुए थे इस शिविर में नयाधीश सुभाष सोलंकी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अतुल सक्सेना, रामसिंह बघेल, विधायक झूमा सोलंकी, थाना प्रभारी अजीतसिंह बैस, सहित कई बढे अफसर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया.

तीन माह की बच्चे से 82 वर्ष तक बुजुर्ग शामिल है-:

mp khargone blood donate camp in world record of golden book

शिविर में जिला चिकित्सालय के लगभग 60 कर्मचारी मौजूद थे इस शिविर में तीन माह की बालिका से लेकर 82 वर्ष की बुजुर्ग तक सभी लोग शामिल थे समिति की और सभी प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरुप दिया गया.

महिलाओ ने भी दिया अपना योगदान-:

mp khargone blood donate camp in world record of golden book

महिलाओ ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर  भाग लिया अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ परीक्षण कराने पहुंचे जानकारी के अनुसार लगभग 60 महिला ने रक्तदान किया इतनेलोग के रक्तदान से जरुर समाज की सोच बदली होगी और साथ ही म.प्र.का नाम पुरे देश में रोशन हुआ.

चार सालो में इतना हुआ रक्त परीक्षण-:

mp khargone blood donate camp in world record of golden book

स न -: रक्त परीक्षण – रक्तदान

2015-:  911- 222
2016-:  930- 762
2017 -: 1230- 480
2018 -: 2401 -270

Leave A Reply

Your email address will not be published.