10 सालों में निखिल कामत ने बनाया ‘जेरोधा’ को देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म

0

हेलो दोस्तों ! आज हम जिनके बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं इनकी उम्र चाहे कम है लेकिन अपने हौंसले और लगन से इन्होने अपना नाम काफी बड़ा कर लिया है. हम बात कर रहे हैं निखिल कामत (nikhil kamath) के बारे में, जो भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बनकर सामने आए हैं. इनकी कहानी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. क्योंकि यह स्कूल बंक मारने से लेकर स्कूल ड्रॉपआउट तक सबकुछ अपने में समेटे हुए है. तो चलिए जानते हैं दोस्तों निखिल कामत (nikhil kamath) के बारे में :

निखिल कामत और ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Nikhil Kamath Zerodha) :

दोस्तों फिल्म निखिल की उम्र मात्र 34 वर्ष है और इस उम्र के साथ ही ही देश के सबसे अमीर युवा भी बन चुके हैं. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. बता दें निखिल कामत ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha Broking Limited) के को-फाउंडर होने के साथ ही CIO भी हैं. जेरोधा फर्म आज देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म कंपनी बन चुकी है. इस फर्म की शुरुआत निखिल ने वर्ष 2010 के दौरान की थी.

कैसे हुई जेरोधा की शुरुआत (Foundation of Zerodha Broking Limited)?

बात उस समय की है जब निखिल की उम्र भी कुछ 14 साल की थी. इस दौरान निखिल को एक बिजनेस आइडिया आया और उन्होंने अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ मिलकर ओल्ड फोंस खरीदने और बेचने का काम शुरू किया. हालांकि जैसे ही घरवालों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और यह बिज़नस जल्दी ही बंद भी हो गया.

निखिल ने अपनी इस कहानी को शेयर करते हुए यह भी बताया था कि वे जब कॉल सेंटर में जॉब कर रहे थे उस दौरान ही उनका लगाव शेयर मार्केट की तरफ बढ़ने लगा था. वे जैसे ही 18 साल के हुए उन्होंने अपना हाथ शेयर मार्केट में आजमाना शुरू कर दिया. शुरुआत के दौरान वे खुद के साथ ही कॉल सेंटर में काम करने वाले कई लोगों के पैसे शेयर मार्केट में लगाने लगे.

जिन लोगों ने निखिल पर अपना भरोसा दिखाया उन्हें बाजार से अच्छा पैसा भी रिटर्न में मिला. जिसके बाद निखिल का शेयर मार्केट की तरफ ध्यान और बढ़ने लगा और उन्होंने खुद का काम करने के बारे में विचार किया.

भाई के साथ निखिल का ज़ेरोधा का सफ़र (Zerodha Kamath Brothers):

निखिल ने शेयर मार्केट इस आईडिया को अपने भाई नितिन कामत के साथ शेयर किया. बड़े भाई को निखिल का यह आईडिया बेहद पसंद आया और दोनों ने मिलकर साल 2010 में ब्रोकरेज फर्म जेरोधा की शुरुआत की. ज़ेरोधा का काम अच्छा चलने लगा और देखते ही देखते कई लोग इस फर्म से जुड़ने लगे. दोनों भाइयों की मेहनत ने रंग लाना शुरू किया और 10 सालों में ही फोर्ब्स ने इन दोनों भाइयों को भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में जगह दी.

जेरोधा के नेट वर्थ (zerodha net worth) की बात की जाए तो आपको बता दें कि कम्पनी का टर्न ओवर करीब 24 हजार करोड़ रुपए बताया जाता है.

निखिल की पढाई (nikhil kamath zerodha education) :

निखिल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि शुरुआत से ही उनका पढ़ाई में कुछ खास मन नहीं लगता था. स्कूल में उनके कम अटेंडेंस के चलते बोर्ड एग्जाम देने से भी रोका गया. जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

उन्होंने अपना पहला बिज़नस पुराने मोबाइल को खरीदने-बेचने से शुरू किया. जिसके बाद निखिल ने कॉल सेंटर में नौकरी की.

बात दें निखिल कामत अपने भाई के साथ एक और ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी “True Beacon” (zerodha true beacon) भी चला रहे हैं. निखिल की फर्म ने साल 2020 के दौरान ही करीब 20 लाख नए ग्राहक बनाए हैं.

तो दोस्तों आपको निखिल कामत और जेरोधा के बारे में यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.