Nirmala Sitharaman Biography : सेल्स गर्ल से लेकर देश की वित्त मंत्री बनने तक का सफ़र

0

Nirmala Sitharaman Biography- हेलो दोस्तों ! आज हम बात करने जा रहे हैं देश की वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बारे में. निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यों से काफी नाम कमाया है और अपनी एक अनूठी पहचान बनाई है. एक सेल्स गर्ल के तौर पर अपने शुरूआती दिनों में काम करने वाली निर्मला सीतारमण आज देश की वित्त मंत्री का पद संभाल रही हैं यह किसी बड़ी उपलब्द्धि से कम नहीं है. आज हम उनके जीवन से जुड़े पहलुओं पर ही चर्चा करने जा रहे हैं कि कैसे एक मिडिल क्लास में जन्मी निर्मला आज फाइनेंस मिनिस्टर हैं ? चलिए जानते हैं विस्तार से :

निर्मला सीतारमण की जीवनी (Nirmala Sitharaman Biography) : 

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला का जन्म तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडू) की एक मिडिल क्लास फैमिली में 18 अगस्त 1959 को हुआ था. निर्मला के पिता का नाम नारायण सीतारमण था और वे इंडियन रेलवे में कार्यरत थे. जबकि निर्मला की माता सावित्री हाउस वाइफ थीं.

Naveen Patnaik Biography – पांच बार बन चुके है ओडिशा के मुख्यमंत्री, पढ़िए नवीन पटनायक की जीवनी

निर्मला सीतारमण की शिक्षा (Nirmala Sitharaman Education) : 

पढ़ाई के बारे में बात करें तो निर्मला सीतारमण की पढ़ाई चेन्नई और तिरुचिरापल्ली से शुरू हुई थीं. जिसके बाद उन्होंने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज (तिरुचिरापिल्ली) से इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री पूरी की. यहाँ से डिग्री लेने के बाद उन्होंने JNU से इकॉनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.

निर्मला सीतारमण की पहली नौकरी (Nirmala Sitharaman First Job)

जब निर्मला सीतारमण JNU में पढ़ाई कर रही थीं, इस दौरान उनकी मुलाकात पराकला प्रभाकर से हुई. पराकला की फैमिली के कई लोग कांग्रेस पार्टी से बिलोंग करते थे. खुद उनके पति प्रभाकर ने आन्ध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए काम भी किया था. पराकला से निर्मला की शादी साल 1986 में हुई थी. उनके साथ वे शादी के बाद ही लंदन चली गई थीं. यहाँ पर निर्मला सीतारमण ने प्राइस वाटरहाउस में रिसर्च एंड एनालिसिस में सीनियर मैनेजर के पद पर काम भी किया. लेकिन इस नौकरी के पहले वे कुछ दिनों के लिए लंदन के एक होम डेकोर स्टोर में सेल्स गर्ल का भी काम भी कर चुकी थीं. निर्किमला सीतारमण साल फिर से अपने देश आ गई थीं. यहाँ आकर उन्होंने हैदराबाद में काफी समय तक पब्लिक पॉलिसी में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में काम भी किया.

पहली नजर में हो गया था राजीव-सोनिया को एक-दूसरे से प्यार, जानिए कैसी थी लव स्टोरी

निर्मला सीतारमण का राजनीतिक जीवन (Nirmala Sitharaman Political Career) 

जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि निर्मला के पति पहले से ही कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते थे. लेकिन इसके बाद भी निर्मला ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया. साल 2006 में निर्मला ने बीजेपी का हाथ थामा. यहाँ से उनके पोलिटिकल करियर की शुरुआत हुई और यह काफी तेजी से आगे भी बढ़ा. केवल 4 साल पार्टी में रहने के बाद ही निर्मला को साल 2010 में उस समय के पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बीजेपी प्रवक्ता बनाया.

यह काम करते हुए उन्हें काफी सराहना मिली. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी निर्मला सीतारमण का कार्य काफी पसंद आया. यही नही निर्मला को आंध्र प्रदेश का राज्य सभा सदस्य भी बनाया गया. इसके बाद निर्मला सीतारमण की लोकप्रियता काफी बढ़ने लगी. निर्मला के कार्यों को देखते हुए उन्हें साल 2014 में भी अहम चेहरा बनाया गया. इसी के साथ उन्हें मई 2014 में कैबिनेट मंत्री का पद सौंपा गया.

Amarinder Singh Biography – सेना से दिया इस्तीफा, पाक से युद्ध छिड़ा तो फिर हो गए शामिल

निर्मला सीतारमण राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रही हैं. इसके अलावा निर्मला को साल 2017 में रक्षा मंत्री बनाया गया. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि निर्मला सीतारमण देश की ऐसी पहली महिला हैं जिन्होंने फुल टाइम रक्षा मंत्री के पद को संभाला है. 

आपको निर्मला सीतारमण के बारे में यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.