Peyush Bansal Biography – 11 साल में खड़ी कर दी ढाई अरब डॉलर की कंपनी

Peyush Bansal Biography - Wiki, Bio, Wife, Qualification, Shark Tank, Net Worth

0

Peyush Bansal Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी (entrepreneur) और जानी – मानी प्रसिद्ध कंपनी Lenskart.com के संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल (Piyush Bansal) के बारे में बात करेंगे. पीयूष बंसल की कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) देश की सबसे बड़ी चश्मा कंपनी में से एक है. यह कंपनी चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस और धूप के चश्मे की ऑनलाइन बिक्री करता है. लेंसकार्ट के अलावा पीयूष बंसल ने अन्य कई कंपनियों में इन्वेस्ट किया है. पीयूष बंसल SonyTV के काफी लोकप्रिय शो शार्क टैंक इंडिया (shark tank india) में भी नजर आ चुके थे. वह इस शो में शार्क की भूमिका में थे.

दोस्तों पीयूष बंसल कौन है? (Who is Peyush Bansal?) यह तो हम सभी जान ही चुके है. आगे इस आर्टिकल में हम पीयूष बंसल के परिवार (Peyush Bansal Family), पीयूष बंसल की पत्नी (Peyush Bansal Wife), पीयूष बंसल की शिक्षा (Peyush Bansal Education), पीयूष बंसल के करियर (Peyush Bansal Career), लेंसकार्ट की स्थापना (Establishment of Lenskart), पीयूष बंसल की नेट वर्थ (Peyush Bansal Net Worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है पीयूष बंसल का जीवन परिचय.

Aman Gupta Biography : कौन हैं बोट को बनाने वाले अमन गुप्ता ? जानिए विस्तार से

पीयूष बंसल जीवनी (Peyush Bansal Biography)

दोस्तों लेंसकार्ट के संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल का जन्म (Peeyush Bansal birth) 26 अप्रैल 1985 को दिल्ली में हुआ था. पीयूष बंसल मूल रूप से दिल्ली के ही रहने वाले है. पीयूष बंसल का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ है.

पीयूष बंसल का परिवार (Peyush Bansal Family)

पीयूष बंसल के पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है. पीयूष बंसल की माता का नाम किरण बंसल है. पीयूष बंसल विवाहित है. पीयूष बंसल की पत्नी का नाम (Peyush Bansal Wife Name) निमिषा बंसल है. पीयूष बंसल का एक बड़ा भाई भी है.

पीयूष बंसल की शिक्षा और योग्यता (Peyush Bansal Education & Qualification)

पीयूष बंसल ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के डॉनबॉस्को स्कूल से पूरी की है. इसके बाद पीयूष बंसल कनाडा चले गए. उन्होंने कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद वह वापस भारत आए और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट आई.आई.एम (IIM) बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की.

पीयूष बंसल करियर (Peyush Bansal Career)

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद पीयूष बंसल ने सबसे पहले साल 2007 में अमेरिका में Microsoft में Program Manager के तौर पर नौकरी शुरू की. इसके बाद वह भारत लौट आए और अलग-अलग आईडिया पर काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने कई स्टार्टअप लॉन्च किए लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली. पीयूष बंसल ने छात्रों के लिए सर्च मार्य कैंपस डॉट कॉम नाम से एक वेबसाइट भी बनाई थी, जिसमें छात्र हॉस्टल से लेकर खिताबों और पार्ट टाइम जॉब के बारे में भी देख सकते थे.

Ashneer Grover Biography – जानिए कौन हैं भारत पे को बनाने वाले अश्नीर ग्रोवर ?

पीयूष बंसल ने साल 2010 में Amit Chaudhary और Sumeet Kapahi के साथ मिलकर Lenskart नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया. शुरू में इन्होने इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए Lenses बेचना शुरू किया और बाद में Eyewear और Sunglasses भी बेचना शुरू कर दिया. शुरुआत में पीयूष बंसल और उनके साथियों ने सिर्फ Online Web और App के जरिए सेल की, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने बिजनेस को बढाने के लिए Lenskart की Frenchie भी शुरू की. वर्तमान में देश के कोने-कोने में Lenskart के स्टोर है. उनकी कंपनी आज आई चेकअप की भी सुविधा देती है.

साल 2010 में शुरू हुई Lenskart साल 2019 में एक Unicorn कंपनी बन गई. बता दे कि Unicorn कंपनी वह होती है जिसकी Valuation 1 बिलियन डॉलर है या उससे अधिक है. Lenskart ने John Jacobs, Aqualens जैसे स्टार्टअप को भी खरीद लिया है. Lenskart में सबसे बड़ा इन्वेस्टर Softbank है, जिसने 250-300 मिलियन डॉलर तक की फंडिंग Lenskart में की है. बता दे कि Lenskart में 5000 से भी अधिक लोग काम करते है और पूरे भारत में इसके 600 से भी अधिक स्टोर है.

पीयूष बंसल के विवाद (Peyush Bansal controversy)

शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड में पीयूष बंसल ने शो में आए एक शख्स को सलाह देते हुए कहा था कि, ‘एक सलाह है सीए से दूर रहो.’ उनके इस बयान को लेकर ट्विटर पर उनका काफी विरोध हुआ था. दर्शकों में इस बात की ज्यादा नाराजगी दिखी कि पिता के सीए होने के बावजूद पीयूष बंसल ने ऐसी बात कही. हालाँकि बाद में पीयूष बंसल ने अपने शब्दों के लिए माफ़ी मांग ली थी.

Namita Thapar Biography : कौन हैं नमिता थापर ? जानिए इस बिज़नसवुमन के बारे में

पीयूष बंसल की नेट वर्थ (Peyush Bansal Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार ऑनलाइन चश्‍मे बेचने वाली कंपनी ‘Lenskart’ के को-फाउंडर, चीफ एग्ज़ीक्यूटिव और पीपल ऑफिसर पीयूष बंसल की नेट वर्थ करीब 600 करोड़ है.

FAQ :-

Q – पीयूष बंसल कौन है? (Who is Peyush Bansal?)

A – पीयूष बंसल भारतीय उद्यमी (entrepreneur) और जानी – मानी प्रसिद्ध कंपनी Lenskart.com के संस्थापक और सीईओ है.

Q – पीयूष बंसल की नेट वर्थ कितनी है? (What is the Net Worth of Peyush Bansal?)

A – पीयूष बंसल की नेट वर्थ करीब 600 करोड़ है.

Q – पीयूष बंसल की पत्नी का नाम क्या है?

A – पीयूष बंसल की पत्नी का नाम निमिषा बंसल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.