कौन हैं पूजा सिंह? जिन्हें अमेज़न ने दिया है 70 लाख रुपए का सालाना पैकेज

0

Pooja Singh – आज के ज़माने में बेटियां भी किसी बेटे से कम नहीं हैं. अब चाहे वह बिज़नेस के क्षेत्र में हो या फिर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में. हर सेक्टर में हम आज लड़कियों को लड़कों के कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए देख रहे हैं. ऐसी कई कहानियां हमारे सामने हैं जहाँ लड़कियों ने खुद को साबित किया है. आज हम एक ऐसी ही कहानी आपके लिए लेकर आए हैं.

हम बात कर रहे हैं देवरिया की रहने वाली पूजा सिंह (Pooja Singh from deoria) के बारे में, जिन्होंने अपने काम से अपने परिवार का नाम रोशन किया है. उत्तर प्रदेश के देवरिया की निवासी पूजा सिंह (Pooja Singh) को अमेरिका की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon e-commerce company) के द्वारा नौकरी दी गई है.

अमेज़न ने पूजा सिंह (Pooja Singh) को एक लाख अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 70 लाख रुपए सालाना का पैकेज दिया है. पूजा को इतनी बड़ी अपोर्च्यूनिटी मिलने के चलते उनसे पिता डॉ. सुरेंद्र सिंह काफी खुश हैं और अपनी ख़ुशी बाँट रहे हैं.

मिसाल : उत्तर प्रदेश की एक ही फैमिली के चारों भाई-बहन बने IAS और IPS ऑफिसर्स

पूजा सिंह (who is Pooja Singh) कौन कौन हैं ? और पूजा सिंह (Pooja Singh) के पिता कौन हैं ?

पूजा सिंह (Pooja Singh) देवरिया की रहने वाली हैं और उनके पिता का नाम डॉ. सुरेंद्र सिंह है. सुरेंद्र सिंह की तीन बेटियां हैं और सभी अपने काम के दम पर पूरे जिले में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं. पूजा सिंह (Pooja Singh) की इस सफलता पर उनके परिवार के साथ ही गांव वाले भी गर्व महसूस कर रहे हैं.

बता दें की डॉ. सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भुजौली कॉलोनी में महाराणा प्रताप नगर में रहते हैं. वे मऊ जिले के मधुबन तहसील के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2020 में ही अपने होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के पद से रिटायरमेंट लिया था.

पूजा सिंह (Pooja Singh) की मां कौन हैं ?

पूजा सिंह (Pooja Singh) की माता का नाम गौरी है और वे खुद भी एक शिक्षिका हैं. वे बाजार ब्लॉक के करमेल उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक टीचर के पद पर काम कर रही हैं. इस कपल की तीन बेटियां और एक बेटा है. अपने सभी बच्चों को इस परिवार ने अच्छी शिक्षा दिलाई है. उनके सभी बच्चे पढ़ाई में हमेशा आगे रहे हैं.

पूजा सिंह (Pooja Singh) की पढ़ाई :

सिंह परिवार की तीनों बेटियों ने अपनी पढ़ाई और अपने काम से जिले में ही नहीं बल्कि राज्य में अपना नाम रोशन किया है. डॉ. सुरेंद्र सिंह की सबसे बड़ी बेटी का नाम डॉ. ज्योति सिंह है और वे एक आई स्‍पेशलिस्‍ट हैं. ज्योति अपने पति के साथ देश की राजधानी दिल्ली में रहती हैं.

बस ड्राइवर की बेटी प्रीति हुड्डा बनीं आईएएस ऑफिसर, रोशन किया पिता का नाम

डॉ सिंह की दूसरी बेटी का नाम पूजा सिंह (Pooja Singh) है जिन्हें हाल ही में अमेज़न की तरफ से 70 लाख का पैकेज मिला है. देवरिया के जीवनमार्ग सोफिया सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई करने वाली पूजा सिंह (Pooja Singh) लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स कॉलेज से ही अपने इंटर की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं.

इसके बाद पूजा सिंह (Pooja Singh) ने जीएनआईओटी ग्रेटर नोएडा से कम्प्यूटर सांइस में बीटेक किया और इसके बाद वे अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री भी ले चुकी हैं. 

डॉ. सुरेंद्र सिंह की तीसरी बेटी का नाम विजया सिंह है जिन्होंने सीए की पढ़ाई की है, इसके साथ ही वे गुड़गांव की एक कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.