जानिए कौन है रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट रहे प्रकाश शाह, बने सन्यासी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके प्रकाश शाह अब सन्यासी बन चुके है. दुनिया की मोह-माया को छोड़कर प्रकाश शाह जैन मुनि से दीक्षा लेकर संन्यासी बने. अब वह भिक्षा मांग कर अपनी जिंदगी गुजारेंगे. प्रकाश शाह के इस फैसले में उनकी पत्नी नैना ने भी उनका पूरा साथ दिया है. प्रकाश शाह की पत्नी नैना ने भी दीक्षा ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में इतने बड़े पद रहने वाले प्रकाश शाह के दीक्षा लेने के फैसले से कई लोग हैरान भी है. तो चलिए आज हम जानते है कि प्रकाश शाह कौन है? जिन्होंने दीक्षा ली है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट बने

बता दे कि प्रकाश शाह ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट किया है. वह पिछले काफी समय से रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े रहे है. प्रकाश शाह ने रिलायंस के जामनगर प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण काम किए है. उन्होंने कंपनी के लिए पेटकोक मार्केटिंग का भी पूरा काम संभाला था. अपनी मेहनत और सूझबूझ के दम पर ही वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट बने.

कोरोना के कारण हुई देर

बता दे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट पद से रिटायर होने के बाद ही प्रकाश शाह ने दीक्षा लेने का फैसला कर लिया था. हालांकि तब कोरोना के चलते वह दीक्षा नहीं ले पाए थे. अब प्रकाश शाह सारे भौतिक सुख छोड़कर सन्यासी बन चुके हैं. उनकी दीक्षा का सारा कार्यक्रम मुंबई के बोरीवली में हुआ.

पत्नी ने भी ली दीक्षा

गृहस्थ जीवन को त्याग कर सन्यासी बनने के प्रकाश के इस फैसले में उनकी पत्नी नैना ने भी उनका साथ दिया है. प्रकाश शाह के साथ उनकी पत्नी नैना ने भी दीक्षा ली है.

बेटे ने भी ली है दीक्षा

बता दे कि प्रकाश शाह अपने परिवार में पहले व्यक्ति नहीं है, जिन्होंने दीक्षा ली हो. सात साल पहले उनके बेटे ने भी सारे भौतिक सुख छोड़कर सन्यासी बनने का फैसला किया था. प्रकाश सिंह का बेटा भी आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है. उनका दूसरा बेटा भी है. वह इस वक्त ​गृहस्थ जीवन जी रहा है और उसकी एक संतान है.

भिक्षा मांगकर खाएंगे

बता दे कि जैन धर्म में दीक्षा का बहुत महत्व है. जो भी व्यक्ति दीक्षा लेता है उसे दुनिया की भौतिक सुख छोड़कर सन्यास ग्रहण करना पड़ता है. %E

Comments are closed.