Ranveer Singh : डैशिंग और चार्मिंग जैसे कॉम्प्लीमेंट भी कम हैं रणवीर सिंह के लिए

0

Ranveer Singh Biography in Hindi –

बॉलीवुड के सबसे डैशिंग मैन रणवीर सिंह (Bollywood actor Ranveer Singh) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे बॉलीवुड फिल्मों में अपने हर किरदार से अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं. रणवीर सिंह एनर्जी के मामले में भी सबसे आगे हैं और हमेशा ही जोश में दिखाई देते हैं.

इसके अलावा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वे अपने हर रोल को इतनी शिद्दत से निभाते हैं कि ऐसा लगता है कि हर रोल उनके लिए ही बना हुआ है.

अपनी एक्टिंग के दम पर ही एक्टर ने अपना नाम बनाया है और अपने फैंस के बीच बाबा (Ranveer Singh as Baba) नाम से पहचाने जाते हैं. बात चाहे फिल्मों की हो या सोशल मीडिया की, हर जगह रणवीर सिंह के फैंस लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्या में देखने को मिल जाएँगे.   

आज हम इस आर्टिकल में रणवीर सिंह की लाइफ से लेकर, रणवीर के एक्टिंग करियर, रणवीर सिंह की पर्सनल लाइफ और रणवीर सिंह की बायोग्राफी, रणवीर सिंह की जीवनी के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं रणवीर सिंह की लाइफ को करीब से :

Ranveer Singh Biography in Hindi, Ranveer Singh Life Story, Ranveer Singh Family, Ranveer Singh Career etc.

Deepika Padukone Biography: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं दीपिका

कौन हैं रणवीर सिंह ? Who is Ranveer Singh ?

रणवीर सिंह एक बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हैं और अपने किरदारों से ही अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. एक्टर का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है. रणवीर सिंह का जन्म (Ranveer Singh date of birth) 6 जुलाई 1985 को सपनों के शहर मुंबई में हुआ था. एक्टर 36 साल के हो चुके हैं और फिटनेस के मामले में सभी को टक्कर देते हैं.

रणवीर सिंह की फैमिली – Ranveer Singh Family –

एक्टर के पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी है और उनकी माँ का नाम अंजू भवनानी है. रणवीर सिंह की एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रीतिका भवनानी है.

रणवीर सिंह की पत्नी का नाम (Ranveer Singh wife name Deepika Padukone) दीपिका पादुकोण हैं. दीपिका पादुकोण खुद भी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं(Bollywood actress Deepika Padukone) . यह कपल साथ में बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. रणवीर-दीपिका की जोड़ी को सभी बेहद पसंद करते हैं और काफी प्यार देते हैं. इस कपल को बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में गिना जाता है.

रणवीर सिंह का शुरूआती जीवन – Ranveer Singh Life Story in Hindi-

बचपन से ही उर्जावान एक्टर रणवीर सिंह की पढ़ाई एच आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्‍स से हुई है. यह कॉलेज मुंबई (महाराष्ट्र) ही मौजूद है. मुबई के साथ ही रणवीर सिंह इंडियाना विश्‍वविद्यालय, अमेरिका से भी पढ़ाई कर चुके हैं. यहाँ से उन्होंने कला में ग्रेजुएशन किया है.

क्लोज-अप टूथपेस्ट के लिए मॉडलिंग करने वाली आज कैसे बन गई बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका…

रणवीर सिंह का बॉलीवुड/एक्टिंग करियर – Ranveer Singh Bollywood/Acting Career –

अमेरिका से डिग्री लेकर लौटने के बाद रणवीर सिंह ने काफी समय तक एडवरटाइजिंग फील्ड में काम किया. इस दौरान एक्टर बतौर कॉपीराइटर के तौर पर काम करते थे. हालाँकि इस काम को उन्हें बहुत अधिक करने की जरुरत नहीं पड़ी. और इससे पहले ही यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की नजर रणवीर सिंह पर पड़ी और उन्हें यशराज बैनर तले काम करने का मौका मिला.

रणवीर सिंह का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ (साल 2010) (Ranveer Singh Debut film Band Baaja Baaraat) से हुआ. इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के द्वारा बनाया गया था और इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में रणवीर का किरदार काफी चुलबुला था और उनका अंदाज सभी को बेहद पसंद आया.

इसके बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. रणवीर सिंह ने भी हर फिल्म में अपनी एक्टिग को एक नया रूप दिया और अपने दर्शकों को कभी भी निराश नहीं किया. आप उनकी कोई भी फिल्म उठाकर देख लीजिए आपको उनका एक नया अवतार ही देखने को मिलेगा.

रणवीर ने जहाँ सभी फिल्मों में हीरो वाले किरदार किए तो वहीँ उनका एक किरदार नेगेटिव भी था. इस किरदार का नाम ‘सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी था’ जोकि ‘पद्मावत’ फिल्म का एक किरदार था. इस किरदार में उन्हें एक नेगेटिव छवि में देखा गया था. लेकिन इस किरदार में भी रणवीर ने अपने अभिनय से जान डाल दी थी.

चाहे आप उनका ‘बाजीराव-मस्तानी’ से बाजीराव का किरदार ले लीजिए या फिर ‘गली बॉय’ के एक रैपर का किरदार. हर किरदार को उन्होंने दिल से निभाया है और अपने फैंस के बीच पेश किया है.

रणवीर सिंह एक बायोपिक फिल्म’83’ के लिए भी काफी चर्चा बटोर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

रणवीर सिंह को अपने अभिनय के लिए कई अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी – Ranveer Singh and Deepika Padukone Love Story –

बॉलीवुड के सबसे हॉट, डैशिंग और खुबसूरत कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer and Deepika) की लव स्टोरी भी किसी कहानी से कम नहीं है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2012 में ‘गोलियों की रासलीला : रामलीला’ में साथ में अभिनय किया था. इस फिल्म के दौरान ही रणवीर का दिल भी दीपिका पर आ गया था.

जिसके बाद दोनों ने एकदूजे को डेट करना भी शुरू कर दिया. दोनों के अफेयर को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर ही बातें होती रही लेकिन दोनों कभी खुलकर इस बारे में सामने नहीं आए.

इस तरह शुरू हुई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी

हालाँकि कई मौकों पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एकदूजे के साथ टाइम स्पेंट करते हुए देखा गया. 6 साल तक एकदूजे के साथ रिलेशन में रहने के बाद आखिरकार साल 2018 में रणवीर और दीपिका ने शादी कर ली.

दोनों साथ में बेहद ही खुश हैं और हमेशा फैंस के बीच प्यार बांटते दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों स्टार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं जिन्हें दर्शक बहुत पसंद करते हैं.

रणवीर सिंह की फ़िल्में – Ranveer Singh Movies list –

बैंड बाजा बारात, लेडीज़ वर्सेज रिक्की बहल रिकी बहल, बॉम्बे टॉकीज़, लूटेरा, गोलियों की रासलीला रामलीला, गुंडे, फाइंडिंग फैनी, किल दिल, हे ब्रो, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी, बेफिक्रे, पदमावत, सिंम्बा, गली बॉय.

Leave A Reply

Your email address will not be published.