Rubina Dilaik Biography – जानिए बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक कौन है, कैसी रही है उनकी लव लाइफ

0

आख़िरकार जनता से मिले प्यार के चलते अभिनेत्री और मॉडल रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। रुबीना इस शो में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ आई थी और अब विनर बनकर घर से बाहर निकली। रुबीना के विनर बनने से उनके फैंस बहुत खुश है। अभिनेत्री और मॉडल रुबीना दिलैक हिन्दी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। रुबीना दिलैक ने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में सौम्या सिंह का किरदार निभाया था। इस शो में लोगों ने रुबीना दिलैक के किरदार को काफी पसंद किया है। बिग बॉस में रुबीना दिलैक का व्यक्तित्व लोगों को काफी पसंद आ रहा है। तो चलिए जानते है कि रुबीना दिलैक कौन है और उनका अब तक सफ़र कैसा रहा।

1. रुबीना दिलैक का परिवार (rubina dilaik family)

रुबीना दिलैक का जन्म हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 26 अगस्त 1987 को हुआ था। रुबीना दिलैक के पिता का नाम (rubina dilaik father name) गोपाल दिलैक है। रुबीना दिलैक की माता का नाम (rubina dilaik mother name) शकुंतला दिलैक है। रुबीना दिलैक के पति का नाम (rubina dilaik husband name) अभिनव शुक्ला है।

2. रुबीना दिलैक की शिक्षा (rubina dilaik education)

रुबीना दिलैक ने अपनी स्कूली शिक्षा ‘शिमला पब्लिक स्कूल’ से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने शिमला के ही ‘सेंट बेडे’स कॉलेज’ से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। बहुत कम लोगों को पता है कि रुबीना दिलैक के पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन वह फिजिक्स के पेपर में फेल हो गई।

3. रुबीना दिलैक का करियर (rubina dilaik career)

रुबीना दिलैक ने अपना करियर साल 2006 में ‘मिस शिमला’ प्रतियोगिता से की थी। रुबीना दिलैक ने यह प्रतियोगिता जीतकर ‘मिस शिमला’ का ख़िताब अपने नाम किया। इसके बाद साल 2008 में रुबीना दिलैक ने अपने टीवी सीरियल की शुरुआत की थी। उन्होंने जी टीवी के सीरियल के ‘छोटी बहू’ में राधिका का किरदार निभाया था। यह सीरियल दिसम्बर 2008 से सितंबर 2010 तक टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरियल में रुबीना दिलैक के साथ अभिनेता ‘अविनाश सचदेवा’ ने काम किया था। यह टीवी सीरियल इतना लोकप्रिय हुआ कि इसका दूसरा भाग भी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ। अपने पहले ही टीवी शो में रुबीना दिलैक ने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लौहा मनवाया। इसके बाद रुबीना दिलैक ने डांस रियलिटी शो ‘नचले वे विद सरोज खान’ में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2012 में रुबीना दिलैक ने टीवी सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ में काम किया। इसके बाद साल 2013 में रुबीना दिलैक ने टीवी सीरियल ‘पुनर विवाह – एक नई उम्मीद’ में मुख्य किरदार निभाया था। हालांकि रुबीना दिलैक को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में निभाए गए सौम्या के किरदार से मिली। लोगों ने सौम्या के किरदार से रुबीना दिलैक को काफी पसंद किया। इसके अलावा रुबीना दिलैक ने कलर्स टीवी के शो ‘देवो के देव महादेव’ में भी सीता का किरदार निभाया था।

4. रुबीना दिलैक की लव लाइफ (rubina dilaik love life)

रुबीना दिलैक का नाम सबसे पहले टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ में उनके साथ काम करने वाले अभिनेता ‘अविनाश सचदेवा’ के साथ जोड़ा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुबीना दिलैक और अविनाश सचदेवा ने एक-दूसरे को कुछ सालों तक डेट किया था। हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया। इसके बाद रुबीना दिलैक ने टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला डेट करना शुरू किया। जून 2018 में रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला के साथ शादी की।

5. रुबीना दिलैक की उपलब्धियां (rubina dilaik awards)

रुबीना दिलैक को साल 2010 में ‘ज़ी रिश्ते अवार्ड्स’ में सीरियल ‘छोटी बहु’ के लिए ‘फेवरेट बेटी’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।

रुबीना दिलैक को साल 2011 में ‘ज़ी रिश्ते अवार्ड्स’ में सीरियल ‘छोटी बहु’ के लिए ‘फेवरेट जोड़ी’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।

साल 2015 में रुबीना दिलैक को ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स’ में ‘आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन टेलीविज़न इंडस्ट्री’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।

साल 2016 में ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में ‘शक्ति – अस्तित्वा के एहसास की’ में निभाए गए किरदार के लिए रुबीना दिलैक को ‘बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा (जूरी)’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।

साल 2017 में रुबीना दिलैक को ‘गोल्डन पेटल अवार्ड्स’ में टीवी सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्वा के एहसास की’ के लिए ‘बेस्ट पर्सनालिटी (फीमेल)’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।

साल 2017 में रुबीना दिलैक को ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्ट्रेस’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।

6. रुबीना दिलैक की पसंदीदा चीजें (rubina dilaik f avorite things)

अगर खाने की बात करें तो रुबीना दिलैक को दाल चावल, रैड वेलवेट केक, चाट, पराठा बहुत पसंद है। उनके पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन और निक बैटमैन जबकि पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा है। रुबीना दिलैक को घूमना-फिरना और किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। उनकी पसंदीदा जगहों में इटली और फ़्रांस भी शामिल है।

7. रुबीना दिलैक के टीवी शो (rubina dilaik tv show)

Chotti Bahu

Nachle Ve with Saroj Khan

Chotti Bahu 2

Saas Bina Sasural

Sapne Suhane Ladakpan Ke

Punar Vivah – Ek Nayi Umeed

Devon Ke Dev।।।Mahadev

Jeannie Aur Juju

Box Cricket League 1

Shakti — Astitva Ke Ehsaas Ki

Bigg Boss 14

Leave A Reply

Your email address will not be published.