Saina Nehwal Biography – जानिए साइना नेहवाल की सफलता के पीछे का संघर्ष

Saina Nehwal Biography - Wiki, Bio, Family, Husband, Records, Award, Controversy, Net Worth

0

Saina Nehwal Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Badminton Player Saina Nehwal) के बारे में बात करेंगे. 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली साइना नेहवाल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. साइना नेहवाल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाडियों में से एक रही है. साइना नेहवाल लंबे समय तक विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पहले स्थान पर रही है. अपने करियर के दौरान साइना नेहवाल ने कई उपलब्धियां और अवार्ड्स भी हासिल किए है.

दोस्तों साइना नेहवाल कौन है? (Who is Saina Nehwal?) यह तो हम सभी जानते ही है. आगे इस आर्टिकल में हम साइना नेहवाल के शुरुआती जीवन (Saina Nehwal’s Early Life), साइना नेहवाल के परिवार (Saina Nehwal family), साइना नेहवाल के करियर (Saina Nehwal Career), साइना नेहवाल के पति (saina nehwal husband), साइना नेहवाल के विवाद (Saina Nehwal controversy), साइना नेहवाल की उपलब्धियां (Saina Nehwal Achievements), साइना नेहवाल की सम्पत्ति (Saina Nehwal Property) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है साइना नेहवाल का जीवन परिचय.

Vandana Katariya Biography : हॉकी टीम की सीनियर खिलाड़ी हैं वंदना कटारिया

साइना नेहवाल जीवनी (Saina Nehwal Biography)

दोस्तों भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का जन्म 17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. जहाँ तक बात है साइना नेहवाल की जाति (Saina Nehwal’s Caste) की तो बता दे कि साइना नेहवाल का जन्म एक जाट परिवार में हुआ है. वहीँ साइना नेहवाल का धर्म (Saina Nehwal’s Religion) हिन्दू है.

साइना नेहवाल परिवार (Saina Nehwal family)

साइना नेहवाल के पिता का नाम हरवीर सिंह है. हरवीर सिंह हरियाणा की एक एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में काम करते थे. साइना नेहवाल की माता का नाम उषा रानी है. उषा रानी राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी थी. साइना नेहवाल के पति (Saina Nehwal Husband) का नाम परुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) है. परुपल्ली भी एक मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी है. दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. साइना नेहवाल और परुपल्ली कश्यप ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी.

Ankita Raina Biography – जानें कौन हैं भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ?

साइना नेहवाल शिक्षा (Saina Nehwal Education)

साइना नेहवाल के जन्म के कुछ समय बाद ही उनका परिवार हरियाणा से हैदराबाद शिफ्ट हो गया था. साइना नेहवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा हरियाणा के हिसार से शुरू की. इसके बाद पिता के ट्रांसफर के चलते उन्होंने कई स्कूल बदले. साइना नेहवाल ने अपनी 12वीं की पढ़ाई हैदराबाद के संत एनस कॉलेज मेह्दिपत्नाम से पूरी की.

साइना नेहवाल करियर (Saina Nehwal Career)

साइना नेहवाल को बचपन से ही बैडमिंटन से खासा लगाव था. साइना नेहवाल के माता-पिता ने आठ साल की उम्र से ही उन्हें बैडमिंटन सीखना शुरू कर दिया था. इसके लिए साइना नेहवाल के पिता उन्हें हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम ले गए. यहाँ पर साइना नेहवाल के पहले कोच नानी प्रसाद ने उन्हें बैडमिंटन की कड़ी ट्रेनिंग दी और उनकी फिटनेस पर भी खासा ध्यान दिया. साइना नेहवाल रोजाना सुबह 4 बजे उठकर अपने पिता के साथ घर से 25 किलोमीटर दूर बैडमिंटन की ट्रेनिंग करने जाती थी. नानी प्रसाद के बाद साइना नेहवाल ने देश के जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित ‘एस एम् आरिफ’ से ट्रेनिंग ली. इसके बाद साइना नेहवाल ने हैदराबाद की ‘पुल्लेला गोपीचंद अकैडमी’ ज्वाइन कर ली. जहाँ उन्हें भारत के एक शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी व कोच पुलेला गोपीचंद ने ट्रेनिंग दी. साइना नेहवाल गोपीचंद को अपना मेंटर मानती है. गोपीचंद के बाद साइना नेहवाल ने विमल कुमार की कोचिंग में भी बैडमिंटन की ट्रेनिंग ली है. साल 2020 में साइना नेहवाल ने राजनीति में एंट्री लेते हुए भाजपा ज्वाइन की थी.

Jhulan Goswami : कई इंटरनेशनल अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं झूलन गोस्वामी, मिल चुका है पद्मश्री

साइना नेहवाल की उपलब्धियां (Saina Nehwal Achievements)

साइना नेहवाल ने सबसे पहले साल 2003 में जूनियर सीजेक ओपन में हिस्सा लिया था और जीत हासिल की थी.

साल 2004 में हुए ‘कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स’ में साइना नेहवाल दूसरे स्थान पर रही थी.

साल 2005 और साल 2006 में ‘एशियन सेटेलाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट’ में साइना नेहवाल विनर रही थी. वह लगातर दो बार इतना बड़ा ख़िताब हासिल करने वाली भारत की पहली अंडर 19 खिलाड़ी भी है.

साल 2006 में साइना नेहवाल ने सुपर-सीरीज टूर्नामेंट और फिलीपींस ओपन में जीत हासिल की थी. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थी.

साल 2008 में साइना नेहवाल ने ‘वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप’ का ख़िताब अपने नाम किया था. इसी साल साइना नेहवाल ने ‘चायनीस टेपी ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड’, ‘इंडियन नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशीप’ और ‘कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स’ में भी जीत हासिल की थी. इस साल साइना नेहवाल को साल का सबसे होनहार खिलाड़ी भी घोषित किया गया था.

साल 2009 में साइना नेहवाल ने ‘इंडोनेशिया ओपन’ जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल किया था. इसी साल हुए ‘बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप’ में साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.

साल 2010 में साइना नेहवाल ने ‘इंडिया ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड’, ‘सिंगापूर ओपन सुपर सीरीज’,  ‘इण्डोनेशिया ओपन सुपर सीरीज’ और ‘हांगकांग सुपर सीरीज’ में जीत हासिल की.

साल 2011 में साइना नेहवाल ने ‘स्विस ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड’ में जीत हासिल की. इसके अलावा ‘मलेशिया ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड’, ‘इण्डोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर’ और ‘BWF सुपर सीरीज मास्टर फाइनल्स’ में दूसरे स्थान पर रही थी.

साल 2012 में साइना नेहवाल ने ‘स्विस ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड’, ‘थाईलैंड ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड’ और ‘इण्डोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर’ में जीत हासिल की.  इसी साल लंदन में हुए ओलंपिक में साइना नेहवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इसी के साथ साइना नेहवाल ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी बनी.

साल 2015 में साइना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया.

साल 2018 में साइना नेहवाल ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता. इसी साल एशियाई खेलों में साइना ने कांस्य पदक हासिल किया.

साइना नेहवाल साल 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही, क्योंकि कुछ सालों से बीमारी और चोट से वो परेशान चल रही थी.

साइना नेहवाल ने अपने 12 साल के बैडमिंटन करियर में 24 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीते हैं, जिनमें से ग्यारह सुपर सीरीज़ खिताब हैं.

साइना नेहवाल ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप और विश्व जूनियर चैंपियनशिप – बीडब्ल्यूएफ के प्रत्येक इवेंट में कम से कम एक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं.

भारत को रेसलिंग में कई मेडल दिला चुकी हैं Nisha Dahiya, कौन हैं निशा दहिया?

साइना नेहवाल अवार्ड्स (Saina Nehwal Awards)

साल 2008 में साइना नेहवाल को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था.

साल 2009 में साइना नेहवाल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

साल 2010 में साइना नेहवाल को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

साल 2010 में ही साइना नेहवाल को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

साल 2012 में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर साइना नेहवाल को हरियाणा सरकार द्वारा 1 करोड़, राजस्थान सरकार द्वारा 50 लाख, आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 10 लाख और मंगलायतन यूनिवर्सिटी द्वारा डोक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था.

साल 2016 में भारत सरकार द्वारा साइना नेहवाल को पद्म भूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था.

साइना नेहवाल के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म का निर्माण भी किया जा चुका है. इस फिल्म में साइना नेहवाल का किरदार अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने निभाया था.

साइना नेहवाल के विवाद (Saina Nehwal controversy)

जनवरी 2022 में साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर ट्वीट किया था. जिसके बाद एक्टर सिद्धार्थ ने उनके ट्वीट के जवाब में द्विअर्थी शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसको लेकर खासा विवाद हुआ था. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सिद्धार्थ को नोटिस भी भेजा था. हालांकि बाद में सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा था कि, ‘उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है.’

भारत की दो स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बीच मतभेद की ख़बरें भी अक्सर मीडिया में आती रहती है. साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के बाद पीवी सिंधु ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि, ‘साइना नेहवाल ने मुझे बधाई नहीं दी है.’

साइना नेहवाल की संपत्ति (Saina Nehwal’s property)

एक वेबसाइट के अनुसार साइना नेहवाल की अनुमानित कुल संपति (Saina Nehwal net worth) लगभग 36 करोड़ रूपए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.