Vandana Katariya Biography : हॉकी टीम की सीनियर खिलाड़ी हैं वंदना कटारिया

0

Vandana Katariya Biography in Hindi –

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया (Hockey Player Vandana Katariya) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. वे हॉकी टीम की एक अव्वल खिलाड़ी के तौर पर जानी जाती हैं और देश की राष्ट्रीय हॉकी टीम (Indian National Hockey Team) का मान बढ़ा रही हैं. साल 2013 के दौरान वंदना भारत की तरफ से सबसे अधिक गोल करने वाली प्लेयर भी बन चुकी हैं.

यही नहीं वंदना कटारिया (Vandana Katariya) ने जूनियर महिला विश्व कप में कांस्य पदक भी अपने नाम किया है. यह कॉम्पिटीशन जर्मनी में हुआ था और इस दौरान वंदना कटारिया ने पांच गोल किए थे और इस कॉम्पिटीशन में तीसरी सबसे अधिक गोल करने वाली बनी थीं.

आज हम वंदना कटारिया की बायोग्राफी (Vandana Katariya Biography in Hindi) से लेकर उनकी लाइफ के सभी पहलुओं के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं वंदना कटारिया की लाइफ (Vandana Katariya Life Story) के बारे में विस्तार से :

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीते थे लगातार 6 गोल्ड मेडल, पढ़िए एक-एक गोल्ड मेडल की कहानी

वंदना कटारिया का प्रारम्भिक जीवन (Vandana Katariya Story in Hindi) :

हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का जन्म (Vandana Katariya DOB) 15 अप्रैल 1992 को हुआ था. उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था और वंदना कटारिया की उम्र (Vandana Katariya age) 29 साल है. उनके पिता भेल में काम करते हैं और उनका नाम नाहर सिंह है. बता दें कि वे हरिद्वार के रोशनाबाद गांव से बिलोंग करते हैं.

वंदना कटारिया का खेल करियर (Vandana Katariya Career) :

हॉकी खिलाड़ी वंदना (Indian field hockey player vandana katariya) ने फर्स्ट टाइम साल 2006 में जूनियर इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया था, जिसके बाद कुछ सालों बाद ही सीनियर इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में साल 2010 के दौरान वंदना ने हिस्सा लिया था.

इसके तीन सालों के बाद यानि साल 2013 के दौरान वंदना कटारिया ने जूनियर वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था, यह कॉम्पिटीशन जर्मनी में हुआ था और इस कॉम्पिटीशन में वंदना ने कांस्य पदक जीता था. वे इस स्पर्धा में सबसे अधिक गोल करने वाली प्लेयर भी बनीं. वंदना कटारिया ने खेल के दौरान 4 खेलों में ही 5 गोल किए थे और पदक को अपने नाम किया.

PR Sreejesh Biography : भारतीय हॉकी टीम के मजबूत गोलकीपर पीआर श्रीजेश

यही नहीं साल 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरा ग्लासगो में भी उन्होंने टीम के साथ जीत हासिल की और अपना नाम बुलंद किया. इसके बाद साल 2016 के दौरान वंदना ने रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था और यहाँ भारतीय महिला टीम का नेतृत्व भी किया. उन्होंने साल 2016 में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुशीला चानू का किरदार निभाया था.

साल 2016 में 23 नवम्बर से 30 नवम्बर के दौरान मेलबर्न में वंदना कटारिया को खेल में उनके प्रदर्शन के लिए नेशनल टीम का कप्तान बनाया गया था.

ओलंपिक में भारतीय महिया हॉकी टीम में वंदना कटारिया (Vandana Katariya in Olympics) ने अहम भूमिका निभाई और अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन भी किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.