भारत को रेसलिंग में कई मेडल दिला चुकी हैं Nisha Dahiya, कौन हैं निशा दहिया?

Nisha Dahiya wikipedia, biography, age, wrestler, career and more

0

Who is Wrestler Nisha Dahiya ?

हमारे देश में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल से अपनी पहचान बना रहे हैं. बात अगर रेसलिंग की करें तो आज देश में कई ऐसे पहलवान हैं जिनका खेल ही उनकी पहचान बना हुआ है. इन रेसलर में से ही एक नाम निशा दहिया का भी हैं जो एक रेसलर हैं और भारत को रेसलिंग में रिप्रेजेंट कर रही हैं.

निशा दहिया को नेशनल चैंपियनशिप में दो बार गोल्ड मेडल भी मिल चुका है. अपनी उपलब्धियों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दी थीं. खेल के साथ ही निशा दहिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज शेयर करती रहती हैं.

हरियाणा की शान कही जाने वाली निशा दहिया के बारे में काफी लोग जानते हैं. आज हम भी आपको निशा दहिया कौन हैं ? और निशा दहिया की बायोग्राफी से जुड़ी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं. आज हम डिस्कस करने वाले हैं निशा दहिया का करियर और निशा दहिया की जीवनी (Nisha Dahiya Biography) को विस्तार से.

Vinesh Phogat Biography – रेसलिंग में भारत का नाम रोशन कर रही हैं विनेश फोगाट

कौन हैं निशा दहिया ? Who is Nisha Dahiya ?

निशा दहिया एक इंडियन रेसलर हैं और नेशनल लेवल पर अपना खेल दिखा रही हैं. रेसलर ने देश को कई मेडल भी दिलाए हैं और पीएम मोदी से भी तारीफें बटोरी हैं. निशा दहिया हरियाणा की रहने वाली हैं और पिछले काफी सालों से इसके लिए मेहनत कर रही हैं.

निशा दहिया का का शुरूआती जीवन :

इंडियन रेसलर निशा दहिया का जन्म 19 सितम्बर 2000 को हुआ था. वे 21 साल (Nisha Dahiya Birth date and Age) की हो चुकी हैं और नेशनल लेवल पर भारत के लिए खेल चुकी हैं. बताया जाता है कि निशा दहिया के परिवार (Nisha Dahiya Family) में उनके माता-पिता और उनका एक भाई है.

निशा दहिया का खेल करियर (Nisha Dahiya Sports/Wrestler Career) : 

रेसलर निशा दहिया ने रेसलिंग की तैयारी 13 साल की उम्र से ही करना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 2014 के दौरान श्रीनगर में आयोजित किए गए नेशनल चैंपियनशिप में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था. जिसके बाद साल 2015 में भी उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. जबकि साल 2014-2015 के दौरान निशा दहिया ने एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और देश को कांस्य दिलाया था.

Ravi Kumar Dahiya Biography – जानिए गरीब किसान के बेटे रवि दहिया कैसे बने अंतरराष्ट्रीय पहलवान

हालाँकि इस दौरान ही निशा दहिया पर डोपिंग का इल्जाम लगाया गया, जिसके चलते उनपर 4 साल का बैन लगाया गया था. निशा दहिया ने इस बैन के बाद वापसी की और साल 2019 के दौरान अंडर-23 नेशनल चैंपियनशिप में ना केवल हिस्सा लिया बल्कि जीत भी दर्ज की.

रेसलर निशा के बारे में एक और खास बात यह भी बात दें कि वे भारत केसरी भी हैं. इसके अलावा उन्होंने बेलग्रेद में आयोजित रेसलिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

निशा दहिया की मौत की झूठी खबर (Nisha Dahiya Fake Death News) :

सोशल मीडिया पर नवंबर 2021 के दौरान निशा दहिया की मौत की झूठी खबर काफी तेजी से फैली थी, जिसे बाद में खुद रेसलर ने गलत बताया. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.