Ravi Kumar Dahiya Biography – जानिए गरीब किसान के बेटे रवि दहिया कैसे बने अंतरराष्ट्रीय पहलवान

0

Ravi Kumar Dahiya Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम टोक्यो ओलंपिक में रजत मेडल जीतने वाले भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया के बारे में बात करेंगे. रवि दहिया 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. रवि दहिया अब तक कई अंतराष्ट्रीय मेडल अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा रवि दहिया ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट में भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए भी क्वालीफाई किया था और रजत मेडल जीता.

दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि रवि कुमार दहिया कौन है? (Who is Ravi Kumar Dahiya?) साथ ही जानेंगे रवि दहिया के परिवार (Ravi Dahiya Family), उनकी उपलब्धियां (Ravi Dahiya Achievements) और उनके अब तक के सफर के बारे में. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय.

Deepak Punia Biography – कौन हैं पहलवान दीपक पुनिया? जीत चुके हैं कई पदक

रवि कुमार दहिया जीवनी (Ravi Kumar Dahiya Biography)

रवि कुमार दहिया का जन्म 12 दिसंबर 1997 को हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव में हुआ था. रवि दहिया के पिता का नाम राकेश दहिया है. रवि दहिया का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. उनके पिता एक किसान थे, लेकिन उनके पास खुद की कोई जमीन नहीं थी. वह दूसरे के खेतों को किराए पर लेकर खेती करते थे.

रवि कुमार दहिया करियर (Ravi Kumar Dahiya Career)

रवि दहिया जिस क्षेत्र से आते हैं, वहीँ से फोगाट बहनें, बजरंग पुनिया, योगेश्वर दत्त जैसे दिग्गज रेसलर भी आते हैं. रवि दहिया भी रेसलिंग करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी. बावजूद इसके रवि दहिया के परिजनों ने उनका रेसलर बनने में पूरा सपोर्ट किया.

रवि दहिया ने पूरे देश में कुश्ती के स्कूल के तौर पर पहचाने जाने वाले दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रेसलिंग की ट्रेनिंग ली है. यहां रवि दहिया ने सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा. छत्रसाल स्टेडियम में रेसलिंग की ट्रेनिंग लेकर रवि दहिया एक अंतराष्ट्रीय पहलवान बने. सतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार रवि दहिया के कोच है.

Priya Malik Biography – विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

रवि कुमार दहिया उपलब्धियां (Ravi Kumar Dahiya Achievements)

  1. रवि कुमार दहिया ने साल 2015 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता.
  2. साल 2017 में हुई सीनियर नेशनल्स गेम्स में रवि दहिया ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में पहुंचे, लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा.
  3. रवि दहिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में एशियन चैंपियन रीज़ा अत्रीनाघारची को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था.
  4. साल 2018 में रवि दहिया ने अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर पदक अपने नाम किया.
  5. साल 2021 में रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत मेडल जीता.

रवि कुमार दहिया के विवाद (Ravi Kumar Dahiya controversy)

रवि कुमार दहिया एक ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा अपने खेल को लेकर ही सुर्ख़ियों में रहते है. रवि दहिया विवादों से दूर रहते हैं और हमें उनके किसी विवाद के बारे में जानकारी नहीं है.

Bajrang Poonia Biography – रेलवे में टिकट चेकर से अंतराष्ट्रीय पहलवान तक

Leave A Reply

Your email address will not be published.