Deepak Punia Biography – कौन हैं पहलवान दीपक पुनिया? जीत चुके हैं कई पदक

0

Deepak Punia Biography in Hindi –

कुश्ती के क्षेत्र में दीपक पुनिया (Deepak Punia) अपना और भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. दीपक पुनिया हरियाणा (deepak punia wrestler) के झज्जर में जन्मे हैं और यहाँ के लोगों ने हमेशा से ही कुश्ती को पहले प्राइमरी खेल का हिस्सा बनाया हुआ है. वैसे भी यह बात तो हमेशा से ही सामने आती रहती है कि कुश्ती (Wrestling) में भाग लेने वालों में हरियाणा से अधिकतर पहलवान होते हैं.

दीपक पुनिया के बारे में बात करें तो उनके पिता का नाम सुभाष पुनिया (subhash punia) है और वे एक डेयरी किसान हैं. सुभाष पुनिया ने हमेशा से ही दीपक को कुश्ती के लिए तैयार किया है. जब दीपक 5 साल के थे तब से ही उनके पिता उन्हें कुश्ती के लिए लेकर जाते थे और दंगल दिखाते थे.

पहलवानी के क्षेत्र में अपना नाम बना चुके दीपक पुनिया के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं दीपक पुनिया कौन हैं? से लेकर दीपक पुनिया की बायोग्राफी और अन्य सभी बातों के बारे में विस्तार से :

Priya Malik Biography – विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, जानिए कौन है पहलवान…

Who is Deepak Punia ? Deepak Punia Biography, Deepak Punia Career, Deepak Punia life story etc.

कौन हैं दीपक पुनिया ? Who is Deepak Punia?

दीपक पुनिया भारत के एक पहलवान हैं जो भारत की तरफ से कुश्ती खेलते हैं. दीपक का जन्म (Deepak Punia date og birth) 19 अप्रैल 1999 को हरियाणा के झज्जर में हुआ था. उनके पिता एक किसान हैं और उनका दीपक को एक पहलवान बनाने में अहम योगदान रहा है. दीपक पुनिया अपने खेल को लेकर काफी अनुशासित रहे हैं. यही वजह है कि वे ओलंपिक्स (Deepak Punia in Olympic) में भी भारत को रिप्रजेंट करते हैं.

दीपक पुनिया की बायोग्राफी (Deepak Punia Biography in Hindi) –

जैसा कि हम आपको बता ही चुके है कि दीपक पुनिया (Deepak Punia) का जन्म हरियाणा में हुआ है और वे एक पहलवान हैं. उनकी पहलवानी की ट्रेनिंग की बात करें तो यह काफी छोटी उम्र में ही हो गई थी. उनके पिता जिनका नाम सुभाष पुनिया है ने उन्हें बचपन से ही कुश्ती की ट्रेनिंग दिलवाई है. पुनिया ने अपनी बचपन की ट्रेनिंग की शुरुआत वीरेंद्र सिंह छारा के नेतृत्व में की थी. वीरेंद्र सिंह छारा के बारे में बता दें कि उन्हें अर्जुन अवार्ड मिल चुका है.

दीपक ने 7 साल का होते-होते अपनी कुश्ती के खेल में काफी सुधार किया और अपने पिता का नाम रोशन करने लगे. यह वह समय था जब आसपास के लोग उन्हें जानने लगे थे. इसके बाद दीपक ने कुश्ती में ही अपने करियर को देखा और इसे एक पेशे की तरह चुन लिया. यहाँ तक कि दीपक को इंडियन आर्मी (Indian Army) में भी एक सिपाही के पद के लिए अप्रोच किया गया था.

इसी साल के दौरान उन्हें सुशील कुमार ने यह कहा था कि वे अपने आसपास की छोटी बातों पर ध्यान ना दें और कुश्ती पर फोकस करें. दीपक पुनिया ने भी उनकी बातों को अनदेखा नहीं किया और कुश्ती पर पूरा ध्यान लगाने लगे. इसके तीन सालों में ही दीपक ने कई अवार्ड भी अपने नाम किए.

Bajrang Poonia Biography – रेलवे में टिकट चेकर से अंतराष्ट्रीय पहलवान तक, जानिए बजरंग पूनिया…

साल 2015 के दौरान दीपक पुनिया ने छत्रसाल स्टेडियम (Deepak Punia in Chhatrasal Stadium) के जाने माने पहलवान गुरु सतपालजी के नेतृत्व में अपनी ट्रेनिंग शुरू की. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था, हालाँकि यहाँ उन्हें सफलता नहीं मिली और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

इस साल के दौरान दीपक पुनिया ने सब-जूनियर विश्व चैम्पियनशिप (Sub-Junior World Championship) में भी हिस्सा लिया और इसे जीतकर अपना नाम बनाया. इसके बाद उन्होंने जूनियर वर्ल्ड चैंपियन में भी हिस्सा लिया. बता दें कि दीपक पुनिया ने विश्व जूनियर चैम्पियनशिप (Deepak Punia in Junior World Championship) में 3 बार हिस्सा लिया था. पहली बार यहाँ से मैडल मिला, दूसरी बार उन्होंने सिल्वर मैडल को अपने नाम किया.

एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2018 (Asian Junior Championship 2018) के दौरान दीपक पुनिया ने भारत देश को गोल्ड मैडल दिलाया. इसी वर्ष के दौरान उन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भी रजत पदक अपने नाम किया था.

जिसके एक साल के बाद ही यानि साल 2019 के दौरान दीपक पुनिया ने एशियाई चैंपियनशिप (Asian Championship) में हिस्सा लिया और कांस्य पदक जीता. दीपक को इसी साल में कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में विश्व चैम्पियनशिप 2019 में हिस्सा लेना के लिए भी बुलाया गया था लेकिन टखने में चोट के चलते वे यहाँ नहीं जा पाए.

दीपक पुनिया के खिलाफ एक ईरानी पहलवान हसन याजदानी ने विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता और दीपक को रजत पदक दिया गया. इस दौरान दीपक पुनिया ने 82 अंक हासिल किए जोकि विनर से भी अधिक थे. उन्होंने 86 किलो भार वर्ग में विश्व खिताब भी अपने नाम किया है.

कार्लोस आर्टुरो इज़क्विएर्डो मेंडेज़ (Carlos Izquierdo) को करारी मात देने के बाद दीपक पुनिया टोक्यो 2020 के लिए भारत के चौथे ओलंपिक क्वालीफायर भी बने.

Mirabai Chanu Biography – जानिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू कौन है?

साल 2018 के दौरान दीपक पुनिया ने कुश्ती में वैश्विक स्तर पर 6 पदक अपने नाम किए. इसके अलावा भी वे कई स्थानों पर रजत, स्वर्ण और कांस्य पदकों को अपने नाम कर चुके हैं. 

दीपक पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह मेडल नहीं जीत सके.

दीपक पुनिया के अवार्ड्स :

वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप (गोल्ड और सिल्वर) World Junior Championships (Gold and Silver)

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019 (रजत) World Wrestling Championships 2019 (Silver)

एशियाई खेलों (2 कांस्य) Asian Games (2 Bronze)

वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप (गोल्ड). World Cadet Championship (Gold).

Leave A Reply

Your email address will not be published.