Bajrang Poonia Biography – रेलवे में टिकट चेकर से अंतराष्ट्रीय पहलवान तक, जानिए बजरंग पूनिया कौन है

0

Bajrang Poonia Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत के प्रसिद्द फ्रीस्टाइल पहलवान और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के बारे में बात करेंगे. बजरंग पूनिया एक ऐसे पहलवान है, जिनकी गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे होनहार फ्रीस्टाइल पहलवानों में होती है. बजरंग पूनिया जब भी किसी प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व करते हैं, उनसे हमेशा पदक की आस होती है. कई मौकों पर बजरंग पूनिया ने पदक जीतकर यह साबित भी किया है. खासकर बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर सभी को प्रभावित किया.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बजरंग पूनिया कौन है?, बजरंग पूनिया कहाँ के रहने वाले है?, बजरंग पूनिया ने कुश्ती में कितने मेडल जीते हैं?, साथ ही इस आर्टिकल में हम बजरंग पूनिया के परिवार के बारे में भी जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं बजरंग पूनिया का जीवन परिचय.

Mirabai Chanu Biography – जानिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू कौन है?

बजरंग पूनिया जीवनी (Bajrang Poonia Biography)

बजरंग पूनिया का जन्म 26 फरवरी 1994 को हरियाणा के झाझर गाँव में हुआ था. बजरंग पूनिया के पिता का नाम बलवान सिंह पुनिया हैं. बजरंग पूनिया के माता का नाम ओमप्यारी है. बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पुनिया भी पेशेवर पहलवान रह चुके है. बजरंग पूनिया के भाई का नाम हरिंदर पुनिया हैं. बजरंग पूनिया की पत्नी (Bajrang Poonia Wife Name) का नाम संगीता फोगाट है. संगीता फोगाट भी पहलवान रह चुकी है. 25 नवंबर को बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट शादी के बंधन में बंधे. संगीता द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट की बेटी हैं.

बजरंग पूनिया शिक्षा (Bajrang Poonia Education)

बजरंग पूनिया ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गाँव से ही पूरी की है. इसके बाद बजरंग पूनिया ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा हासिल की है. बजरंग पूनिया ने भारतीय रेलवे में टिकट चेकर (TTE) का भी काम किया है.

Pravin Jadhav Biography – नाले के किनारे बनी झुग्गी से ओलंपिक तक

बजरंग पूनिया करियर (Bajrang Poonia Career)

बजरंग पूनिया को कुश्ती विरासत में मिली है. उन्होंने महज 7 साल की उम्र में कुश्ती करना शुरू कर दिया था. बजरंग पूनिया के पिता भी पहलवान थे तो उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने में बहुत सहयोग किया. परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन बलवान सिंह पुनिया ने अपने बेटे को पहलवान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. बजरंग पूनिया ने 14 साल की उम्र में अखाड़े में ट्रेनिंग करना शुरू की. इसके बाद उनकी मुलाकात ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त से हुई. योगेश्वर दत्त ने बजरंग पूनिया को कुश्ती के दाव पेच सीखाए.

बजरंग पूनिया मेडल (Bajrang Poonia Medal)

बजरंग पूनिया ने सबसे पहले साल 2013 में दिल्ली में हुई एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लिया. हालाँकि इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद बजरंग पूनिया ने इसी साल बुडापेस्ट में हुई विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 60 कि.ग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. साल 2014 में बजरंग पूनिया ने ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में 61 कि.ग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था. इसके अलावा इसी साल इनचियन में हुए एशियाई खेलों में रजत पदक जीता.

Sushil Kumar Biography – जानिए सुशील कुमार कौन है? लगातार 2 बार जीता ओलंपिक पदक

साल 2017 में दिल्ली में हुई एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता. साल 2018 में बजरंग पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी साल एशियन गेम्स में एक बार फिर से गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके बाद बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. साल 2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. टोक्यो ओलंपिक में भी बजरंग पुनिया ने शानदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक अपने नाम किया.

बजरंग पूनिया अवार्ड (Bajrang Poonia Award)

बजरंग पूनिया को साल 2019 में भारत के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.

बजरंग पूनिया विवाद (Bajrang Punia controversy)

साल 2018 में जब विराट कोहली को बजरंग पूनिया पर तरहीज देते हुए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया था तो बजरंग पूनिया ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी. बजरंग पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘मैंने नामांकित किए गए दो अन्य खिलाड़ियों (विराट कोहली और मीराबाई चानू) से ज्यादा अंक जुटाए हैं, जबकि खेल मंत्री का कहना है कि मेरे इतने अंक नहीं थे लेकिन यह बात गलत है.’ हालाँकि बाद में खेल मंत्रालय ने इस पर सफाई पेश की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.