Salman Khan Biography : कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका हैं सलमान खान का नाम

0

हेलो दोस्तों ! आज हम जानते हैं बॉलीवुड के दबंग खान,भाईजान यानि सलमान खान के बारे में. सलमान खान एक बहुत अच्छे एक्टर तो है ही इसके अलावा वो एक बहुत अच्छे इंसान भी है. सलमान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘1988 में बीवी हो तो ऐसी ‘से की थी. इस फिल्म के बाद से ही सलमान को लोगों ने काफी पसंद किया और सलमान को फिर कभी पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. सलमान ने अपने फ़िल्मी करियर में कई फ़िल्में की जिनमें से ज्यादातर फ़िल्में हिट रही हैं. सलमान एक एक्टर होने के साथ ही निर्माता, निर्देशक और एक टीवी एंकर भी हैं. सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया है साथ ही उनका नाम कई विवादों में भी रहा है. आज हम सलमान खान की बायोग्राफी के बारे में ही बात करने वाले हैं. चलिए जानते हैं:

सलमान खान का जन्म :

भाईजान सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुआ था. सलमान के पिता का नाम सलीम खान है जो कि एक मशहूर फिल्म लेखक हैं. सलमान खान की माँ का नाम सुशीला चरक है. सलमान की सौतेली माँ का नाम हेलन है. सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलमान खान हैं. वहीँ सलमान को उनके फैंस कई नामों से पहचानते हैं. जैसे : भाईजान, सल्लू, दबंग, टाइगर आदि. सलमान खान के दो भाई हैं अरबाज खान और सोहेल खान. दोनों स्टार्स अभिनेता, निर्माता-निर्देशक हैं. साथ ही सलमान की दो बहनें भी हैं अलवीरा और अर्पिता.

सलमान खान की शिक्षा :

सलमान खान की शुरूआती पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल ग्वालियर से हुई है. जबकि इसके आगे की पढ़ाई सलमान ने मुंबई के सेंट स्टेनीसलास हाईस्कूल से की है.

सलमान खान का फ़िल्मी करियर :

सलमान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘बीवी ही तो ऐसी’ से की जो सन 1988 में रिलीज हुई थी. एक्टर ने इस फिल्म में साईड रोल किया था. मुख्य एक्टर के तौर पर सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया ‘थी जो सुपरहिट हुई थी. इसके बाद सलमान की हिट फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी चल रहा है. यहाँ हम आपको सलमान की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है.

सलमान कि कुछ हिट फ़िल्में : मैंने प्यार किया, हम दिल दे चुके सनम, हम आपके हैं कौन, दबंग, वांटेड, किक, हम तुम्हारे हैं सनम, तेरे नाम आदि.

सलमान खान से जुड़ी कुछ और खास बातें :

1. सलमान की दीवानगी दर्शकों पर कुछ यूं थी कि उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’ रिलीज होने के बाद उनके फैंस ने सलमान की तरह ही अपने बालों की स्टाइल रख ली थी. ये हेयर स्टाइल ‘तेरे नाम’ के नाम से मशहूर हुई थी.

2. सलमान ने अपने करियर में एक्शन, कॉमेडी, रोमेंटिक, ड्रामा आदि कई फिल्मो में काम किया है.

3. सलमान खान का नाम यूं तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है .उनका नाम पूर्व मिस यूनिवर्स ऐश्वर्या राय बच्चन, संगीता बिजलानी, सोमी अली, कैटरीना कैफ, जरीन खान, यूलिया वंतुर आदि एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है.

सलमान खान की संपत्ति :

सलमान की कुल संपति 1480 करोड़ की मानी जाती है. सलमान की संपत्ति में उनके नोएडा, दिल्ली, मुंबई जैसे कई राज्यों में हाऊसिंग प्रोपटी है. इसके अलावा उनके कई देशों में भी घर हैं. सलमान कई ब्रांड्स के विज्ञापन भी करते हैं जिनसे उनको करोड़ों की कमाई होती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.