Sapna Choudhary Biography- जानें कैसे सपना बनीं डांस क्वीन सपना चौधरी?

Sapna Choudhary wikipedia, biography, career, dance, net worth and more

0

Sapna Choudhary Biography in Hindi – 

हेलो दोस्तों ! जब भी डांस की बात होती है तो सपना चौधरी का नाम सामने आ ही जाता है. सपना चौधरी ने अपने डांस से हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में भी अपना अच्छा नाम बनाया है. सपना को हरियाणा की डांस क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. अपने डांस और अपने ठुमकों से ही सपना ने लाखों लोगों को अपना फैन बनाया हुआ है. सपना के बारे में वैसे तो कई बातें हैं जो हम जानते हैं लेकिन इसके अलावा भी कुछ बातें ऐसी है जिनसे हम अंजान हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं सपना चौधरी? (Who is Sapna Choudhary?) सपना चौधरी ने डांस (Dance Queen Sapna Choudhary) की शुरुआत कब की? सपना चौधरी की शादी? (Sapna Choudhary Marriage) आदि बातों के बारे में :

सपना चौधरी का शुरूआती जीवन :

डांस क्वीन सपना चौधरी का जन्म 25 सितम्बर 1990 को दिल्ली के महिपालपुर (Sapna Choudhary date of birth) में हुआ था. सपना के पिता का नाम भूपेंद्र अत्रि (चौधरी) था. वे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक गांव स्यारोल में रहते थे. सपना चौधरी का जन्म होने के पहले ही सपना का पूरा परिवार उनके बड़े भाई के साथ रहने महिपालपुर पहुँच चुका था. सपना के पिता भूपेंद्र का निधन भी काफी जल्दी हो गया था. उनके पिता की मृत्यु एक लम्बी बीमारी के कारण हुई थी. सपना चौधरी की उम्र भी तब केवल 18 वर्ष ही थी.

कौन हैं श्रेया कालरा ? जिनपर हुआ जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने के लिए मामला दर्ज

सपना पर आई परिवार की जिम्मेदारी :

सपना चौधरी ने अपने पिता को इतनी कम उम्र में खोने के बाद से ही अपने परिवार की जिम्मेदारियों को अपने कन्धों पर लेना शुरू कर दिया था. घर को ठीक से चलाने के लिए ही सपना ने अपने कदम डांस और सिंगिंग (Sapna Choudhary dancing and singing) की तरफ भी बढाए. सपना को पहले ही से डांस और गाने का शौक भी था और इसे ही उन्होंने अपना बिज़नस भी बना लिया. डांस के अलावा सपना को फिल्मों में भी काफी एक्टिव देखा जा रहा है और इसके जरिए भी उनकी काफी अच्छी कमाई हो रही है.

सपना चौधरी का करियर (Sapna Choudhary Career) :

सपना चौधरी को आज हम एक फेमस डांसर के तौर पर जानते हैं लेकिन उनका यहाँ तक पहुंचने का सफ़र आसान नहीं रहा है. सपना के करियर की शुरुआत बतौर आर्टिस्ट एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ हुई थी. वे अपने शुरूआती सफ़र में रागनी आर्टिस्ट्स (Sapna Choudhary Ragni Artist) के साथ टीम का हिस्सा बनकर काम किया करती थीं. अपनी टीम के साथ काम करते हुए सपना ने कई जगहों पर रागनी पार्टियों में परफॉर्म भी किया.

रागिनी के साथ ही सपना को डांस (Sapna Choudhary Dance) में भी काफी इंटरेस्ट था. इसी के चलते सपना ने स्टेज डांस करना शुरू कर दिया. सपना का एक हरियानिवी गाना ‘सॉलिड बॉडी रै’ (sapna choudhary solid body song) पर डांस लोगों को काफी पसंद आया. यहाँ गाना मोर म्यूजिक कम्पनी से रिलीज किया गया था. यह वीडियो काफी हिट रहा और सपना को पोपुलिरिटी मिलना शुरू हो गई.

इसके बाद सपना को हरियाणा के साथ ही कई प्रदेशों में भी पहचान मिलना शुरू हो गई. सपना को मिली पोपुलिरिटी के चलते ही उन्हें बॉलीवुड में भी आने का मौका मिला. सपना अब तक 20  से भी अधिक गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. इसके अलावा हाल ही में वे फिल्म ‘नानू की जानू’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ थीं. सपना ने ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ नामक एक आइटम नंबर में भी अपने डांस के जलवे दिखाए हैं जिनके चलते उनके काफी फैन्स भी बने हैं.

Shehnaaz Gill Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं पंजाब की कैटरीना ‘शहनाज गिल’

सपना चौधरी को कुछ समय पहले ही टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में भी देखा जा चूका है. सपना चौधरी बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आई थीं. इसके जरिए उनकी फैन फ़ॉलोइंग काफी हद तक बढ़ गई. सोशल मीडिया पर भी सपना को काफी पोपुलिरिटी मिल चुकी है. उनके लुक्स में भी इस शो से निकलने के बाद काफी बदलाव आया है जोकि उनके फैन्स को काफी पसंद आया है.

सपना चौधरी की फ़िल्में (Films of Sapna Choudhary) :

सपना चौधरी ने कई गानों पर परफॉर्म किया है तो वहीँ गानों में अपनी आवाज़ भी दी है. तो वहीँ सपना ने कई फिल्मों में भी काम किया है. इनके नाम हैं : नानू की जानू, वीरे की वेडिंग, जर्नी ऑफ़ भाँगओवर, एक तू एक मै, सपना चौधरी सॉन्ग लिस्ट, दोस्ती के साइड इफेक्ट्स.

सपना चौधरी की पर्सनल लाइफ (Personal Life of Sapna Choudhary) :

सपना चौधरी के पति का नाम वीर साहू (Sapna Choudhary and Veer Sahu) है. दोनों ने अपनी शादी की बात को किसी के सामने नहीं आने दिया. सपना और वीर पेरेंट्स भी बन चुके हैं. दोनों के घर एक बेटा हैं और दोनों हैप्पी लाइफ जी रहे हैं.

सपना चौधरी का विवाद :

लखनऊ की एक कोर्ट के द्वारा सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट (Arrest Warrant for Sapna Choudhary) जारी किया गया. दरअसल सपना चौधरी पर एक शो को कैंसिल करने के साथ ही दर्शकों के पैसे वापस न करने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना के खिलाफ वारंट जारी किया.

सपना चौधरी की कुल संपत्ति (Sapna Choudhary Net Worth) :

हरियाणा की डांस क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अपनी लक्ज़री लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. वे अपने डांस के लिए काफी पैसा चार्ज करती हैं. इसके अलावा वे डांस के शोज भी करती हैं जिनसे उन्हें काफी कमाई होती है. सपना चौधरी की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपए (Sapna Choudhary Net Worth) के करीब बताई जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.