Satya Nadella Biography – IAS ऑफिसर के बेटे है सत्य नडेला, जानिए कितनी है सैलरी

Satya Nadella Biography - Wiki, Bio, Family, Son, Salary, Education, Net Worth

0

Satya Nadella Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम वरिष्ठ IT एग्जीक्यूटिव और माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Microsoft CEO) सत्य नडेला (Satya Nadella) के बारे में बात करेंगे. सत्य नडेला साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे. सत्य नडेला एक ऐसे भारतीय मूल के नागरिक है, जिसने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. वह इस समय दुनिया के सबसे चर्चित CEO में से एक है.

दोस्तों सत्य नडेला कौन है? (Who is Satya Nadella?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम सत्य नडेला के परिवार (Satya Nadella Family), सत्य नडेला की शिक्षा (Satya Nadella Education), सत्य नडेला के करियर (Satya Nadella Career), सत्य नडेला की सैलरी (Satya Nadella Salary), सत्य नडेला की नेट वर्थ (Satya Nadella net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है सत्य नडेला का जीवन परिचय.

IIT Bombay से पढ़े है Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल

सत्य नडेला जीवनी (Satya Nadella Biography)

दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला का जन्म 19 अगस्त 1967 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था. सत्य नडेला का जन्म एक तेलुगु परिवार में हुआ था.

सत्य नडेला परिवार (Satya Nadella Family)

सत्य नडेला के पिता (Satya Nadella Father) का नाम बुकपुर्म नडेला है. बुकपुर्म नडेला एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में एक अधिकारी थे. सत्य नडेला की माता का नाम प्रभाती युगंधर है और वह एक लेक्चरार थीं. सत्य नडेला की पत्नी (Satya Nadella Wife) का नाम अनुपमा नडेला है. सत्य और अनुपमा ने साल 1992 में शादी की थी. सत्य और अनुपमा के दो बेटियां और एक बेटा थे, लेकिन साल मार्च 2022 में उनके बेटे जैन नडेला का सेरेब्रल पाल्सी बीमारी के चलते निधन हो गया था.

सत्य नडेला की शिक्षा (Satya Nadella Education)

सत्य नडेला ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पूरी की है. इसके बाद सत्य नडेला ने मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद सत्य नडेला आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए. उन्होंने पहले अमेरिका के विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में एम.एस. किया और उसके बाद University of chicago Booth से एमबीए की डिग्री हासिल की.

Adar Poonawalla Biography – जानिए कौन है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला

सत्य नडेला करियर (Satya Nadella Career)

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद सत्य नडेला साल 1992 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ बतौर युवा इंजीनियर काम करने लगे. माइक्रोसॉफ्ट में काम करने के दौरान सत्य नडेला ने कई योजनाओं पर काम किया. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड कंप्यूटिंग का नेतृत्व किया और कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

सत्य नडेला की काबिलियत को देखते हुए साल 2000 में सत्य नडेला को माइक्रोसॉफ्ट सेंट्रल का उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद सत्य नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस सॉल्यूशन के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष, माइक्रोसॉफ्ट ऑनलाइन सर्विस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सर्वर एंड टूल्स डिवीजन के अध्यक्ष जैसे पदों पर भी काम किया. माइक्रोसॉफ्ट में रहते हुए सत्य नडेला ने उसे एक नई दिशा दी. सत्य नडेला की इसी मेहनत और लगन के कारण उन्हें साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Microsoft CEO) बनाया गया.

3 साल की उम्र में चलाने लगी थी कंप्यूटर, 9 साल में बन गई वेबसाइट डेवलपर कंपनी की CEO

सत्य नडेला सैलरी (Satya Nadella Salary)

Usa Today के दिसंबर 2020 के अंक में दी गई जानकारी के अनुसार सत्य नडेला को साल 2019 में सैलरी पैकेज के रूप में 42.9 मिलियन डॉलर यानि लगभग 306 करोड़ रूपए मिले. साल 2021 तक सत्य नडेला की नेट वर्थ (Satya Nadella net worth) 3084 करोड़ करीब थी. उनके पास Microsoft के 8 लाख शेयर भी हैं, जिनकी वैल्यू लगभग 883 करोड़ रुपए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.