Gauri Khan Biography – शाहरुख़ की वाइफ गौरी खान हैं करोड़ों की मालकिन, खुद बनाया अपना नाम

Gauri Khan Wikipedia, Biography, age, career, husband, family, net worth and more

0

Gauri Khan Biography in Hindi – 

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान (Shahrukh Khan wife Gauri Khan) आज एक जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. वे एक फिल्म निर्माता होने के साथ ही एक इंटरियर डिज़ाइनर के रूप में भी काम कर रही हैं. गौरी खान एक बिज़नसवुमन हैं और अपने नाम का तेजी से विस्तार कर रही हैं. शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में सह-निर्माता के तौर पर भी एक्टिव हैं. इसके अलावा उन्हें कई बार फिल्मों का हिस्सा बनते हुए भी देखा गया है.

गौरी खान का जन्म एक हिन्दू फैमिली में हुआ था लेकिन शाहरुख़ खान से शादी के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म को अपना लिया और अपना नाम भी गौरी छिब्बर से गौरी खान कर लिया. गौरी खान काफी पढ़ी-लिखी होने के साथ ही काफी इंटेलीजेंट भी हैं. वे कई बड़ी हस्तियों के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी कर चुकी हैं.

आज हम गौरी खान की बायोग्राफी (Gauri Khan Biography) के बारे में बात करने जा रहे हैं. साथ ही हम जानेंगे गौरी खान की उम्र, गौरी खान के परिवार, गौरी खान की नेट वर्थ, गौरी खान की जीवनी और गौरी खान और शाहरुख़ खान की लव स्टोरी के बारे में. तो चलिए जानते हैं गौरी खान की लाइफ (Gauri Khan Biography) को थोडा करीब से.

Aryan Khan Biography – ड्रग्स पार्टी को लेकर विवादों में आ चुके हैं आर्यन खान

गौरी खान का शुरूआती जीवन और पढ़ाई :

गौरी खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 (Gauri Khan date of birth) को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था. एक हिन्दू फैमिली में जन्मी गौरी खान की उम्र 51 साल (Gauri Khan age) है. गौरी खान का पूरा नाम गौरी छिब्बर खान है. गौरी खान का पालन-पोषण से लेकर ऊनकी शुरूआती शिक्षा भी यही दिल्ली से हुई है. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई लोरेटो कान्वेंट स्कूल से की है.

जबकि बाद में आगे की पढ़ाई (Gauri Khan education) के लिए वे लेडी श्रीराम कॉलेज चली गईं. जहाँ से गौरी खान ने इतिहास में ग्रेजुएशन किया. अपने ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद गौरी खान ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया.

गौरी खान का परिवार (Gauri Khan Family) :

बिज़नेस की दुनिया में अपना नाम बनाने वाली गौरी खान एक हिन्दू और पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता का नाम कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर है और वे इंडियन आर्मी में काम करते थे. तो वहीँ गौरी की माता का नाम सविता छिब्बर है. वे एक हाउस वाइफ हैं और अपने परिवार को संभालती है. गौरी खान का एक भाई है जिसका नाम विक्रांत छिब्बर है.

गौरी खान के पति का नाम शाहरुख़ खान है. शाहरुख़ खान एक बॉलीवुड एक्टर हैं और लोग उन्हें किंग खान और बादशाह के नाम से भी जानते हैं. शाहरुख़ और गौरी के तीन बच्चे हैं जिनके नाम आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान है. आर्यन खान का नाम सुर्ख़ियों में बना रहता है और उनका नाम ड्रग केस में भी आ चुका है.

मजेदार है शाहरुख़ खान का बॉलीवुड का किंग खान बनने का सफ़र

सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. गौरी खान की बेटी सुहाना खान काफी खुबसूरत हैं अपने फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. वहीँ उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. वे काफी क्यूट हैं.

गौरी खान और शाहरुख़ खान की लव स्टोरी (Gauri Khan and Shahrukh Khan love story) :

जब गौरी खान की उम्र महज 14 साल थी तब उन्हें पहली बार शाहरुख़ खान ने देखा था. पहली नजर में ही शाहरुख़ को गौरी पसंद आ गई थीं. लेकिन उनका स्वभाव शर्मीला था और इस कारण वे काफी समय तक गौरी को अपने दिल की बात भी नहीं बता पाए. 3 बार मिलने के बाद गौरी से शाहरुख ने उनके मोबाइल नंबर लिए थे.

दोनों का रिश्ता करीब 8 साल तक चलता रहा और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. और आखिरकार गौरी खान और शाहरुख़ खान ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी (Gauri Khan and Shahrukh Khan marriage) कर ली. यह कपल बॉलीवुड के सबसे खुबसूरत कपल्स में से एक है. शादी के कई सालों बाद भी दोनों को साथ काफी खुश देखा जाता है.

गौरी खान का करियर (Gauri Khan career) : 

किंग खान की पत्नी गौरी खान एक इंटीरियर डिज़ाइनर (interior designer Gauri Khan) हैं. इसके साथ ही गौरी खान एक फिल्म निर्माता भी हैं. उन्होंने बतौर निर्माता अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म ‘मैं हूं ना’ से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और गौरी खान की काफी सराहना की गई. यह फिल्म उस साल की सबसे अधिक कमाने वाली दूसरी फिल्म थी.

शाहरुख़ खान और गौरी खान एक फिल्म निर्माण कंपनी जिसका नाम ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ (gauri khan red chillies entertainment) है के मालिक भी हैं. उनके द्वारा अब तक कई फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है. निर्माता के तौर पर फिल्मों में एक्टिव रहने वाली गौरी खान कुछ फिल्मों में बतौर गेस्ट भूमिका में भी नजर आई हैं.

Suhana Khan Biography – सुहाना खान को पसंद है फुटबॉल, जानिए सुहाना खान से जुड़े interesting…

एक इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर भी गौरी खान एक्टिव हैं और अपने घर मन्नत को भी रेनोवेट कर चुकी हैं. यही नहीं उन्होंने कई बड़े स्टार्स और सेलिब्रिटीज के घरों की इंटीरियर डिजाइनिंग का काम किया है. उनके काम की हर जगह तारीफ भी की जाती है. गौरी खान ने ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ (gauri khan the charcoal project) भी शुरू किया और मुंबई में अपना इंटीरियर डिजाइनिंग स्टोर भी शुरू किया है. इसके बाद वे साल 2017 में गौरी खान डिज़ाइन्स (Gauri Khan designs) नाम से एक डिज़ाइन स्टूडियो भी शुरू कर चुकी हैं.

गौरी खान की संपत्ति (Gauri Khan net worth) :

फिल्म निर्माण और इंटीरियर डिजाइनिंग से गौरी खान को काफी पैसा मिलता है. एक रिपोर्ट से यह बात भी सामने आई है कि गौरी खान की नेट वर्थ करीब 1600 करोड़ रुपए से भी अधिक है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.