Aryan Khan Biography – ड्रग्स पार्टी को लेकर विवादों में आ चुके हैं आर्यन खान

Aryan Khan Biography - Wiki, Bio, Education, Girlfriend, Movies, Drugs Party and More

0

Aryan Khan Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड अभिनेता आर्यन खान (Aryan Khan) के बारे में बात करेंगे. आर्यन खान बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान के बेटे (Shahrukh Khan Son) है. आर्यन खान ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया है. इसके अलावा आर्यन खान ने कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है.

दोस्तों आर्यन खान कौन है? (Who is Aryan Khan?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम आर्यन खान के निजी जीवन (Aryan Khan personal life), आर्यन खान की शिक्षा (Aryan Khan Education), आर्यन खान की गर्लफ्रेंड (Aryan Khan Girlfriend), आर्यन खान के विवाद (Aryan Khan Controversy) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है आर्यन खान का जीवन परिचय.

मजेदार है शाहरुख़ खान का बॉलीवुड का किंग खान बनने का सफ़र

आर्यन खान की जीवनी (Aryan Khan Biography)

दोस्तों आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को मुंबई में हुआ था. आर्यन खान का नाम शाहरुख़ खान है. शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक है. आर्यन खान की माता का नाम गौरी खान है. आर्यन खान की बहन का नाम सुहाना खान और भाई का नाम अब्राम खान है. आर्यन खान अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े है.

आर्यन खान की शिक्षा (Aryan Khan Education)

आर्यन खान ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की हुई है. इसके अलावा आर्यन खान ने लंदन के सेवेनओक्स स्कूल में भी पढ़ाई की है. आर्यन खान ने साल 2016 में कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में दाखिला लिया और स्नातक की शिक्षा हासिल की.

आर्यन खान करियर (Aryan Khan Career)

आर्यन खान ने साल 2001 में बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया. पढ़ाई के दौरान ही आर्यन खान ने फिल्म मेकिंग से जुड़ी चीजें सीखना शुरू कर दी थी. साल 2006 में आर्यन खान ने फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में भी बतौर बाल कलाकार कम किया.

Alia Bhatt Biography : बॉलीवुड में टैलेंट का खजाना हैं आलिया भट्ट

अभिनय के आलवा आर्यन खान ने अलग-अलग फिल्मों के लिए अपनी आवाज भी दी है. आर्यन खान को फिल्म ‘The Incredibles’ और ‘Hum Hain Lajawab’ में आवाज देने के लिए सर्वश्रेष्ठ डबिंग बाल कलाकार के पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. आर्यन खान ने फिल्म Lion King और Simba के लिए भी अपनी आवाज दी है. आर्यन खान ने साल 2010 में महाराष्ट्र ताईक्वांडों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. आर्यन खान मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट विजेता हैं.

आर्यन खान के विवाद (Aryan Khan Controversy)

अक्टूबर 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर चल रही पार्टी में रेड मारी थी. इस दौरान NCB ने शिप से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान भी पार्टी के दौरान क्रूज पर मौजूद थे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ड्रग्स ली थी या नहीं. इस मामले में NCB ने उनसे पूछताछ भी की थी.

इसके अलावा आर्यन खान एक MMS को लेकर भी सुर्ख़ियों में आ चुके हैं. इस MMS में आर्यन खान की तरह दिखाई देने वाला एक लड़का था. हालांकि बाद में वीडियो के फेक होने की पुष्टि की गई थी.

Malaika Arora Biography : 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा

आर्यन खान की गर्लफ्रेंड (Aryan Khan girlfriend)

लॉकडाउन के दौरान आर्यन खान की एक लड़की के साथ तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद ख़बरें आने लगी थी कि आर्यन खान किसी विदेशी लड़की को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि आर्यन खान किस लड़की को डेट कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.