Russian Vaccine Sputnik V :- भारत में मिली इमरजेंसी यूज की मंजूरी, जानिए खास बातें

0

भारत में corona virus की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. covid19 के नए मामले रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि भारत के कई राज्यों में वैक्सीन कमी होने की ख़बरें भी सामने आ रही है. इस बीच एक्सपर्ट कमेटी ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी है। यानि अब देश के लोगों को स्पुतनिक-V वैक्सीन भी दी जा सकेगी. हालांकि कई लोगों के मन में sputnik v vaccine को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. तो चलिए हम आपको देते है sputnik v vaccine update.

russian vaccine result ?

russian vaccine sputnik v के रिजल्ट की बात करें तो यह वैक्सीन 91.6 प्रतिशत इफेक्टिव साबित हुई है. sputnik v vaccine के अलावा मॉर्डना और फाइजर की mRNA वैक्सीन ही 90% अधिक इफेक्टिव साबित हुई हैं।

sputnik v vaccine को किसने बनाया ?

बता दे कि russian vaccine sputnik v को रूस के गामालेया इंस्टीट्यूट ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) की फंडिंग से बनाया है। इस वैक्सीन को बनाने के लिए दो अलग-अलग वेक्टरों का इस्तेमाल किया गया है.

किन देशों में मिल चुकी है मंजूरी ?

बता दे कि russian vaccine sputnik v को अब तक 59 देशों में मंजूरी मिल चुकी है. रूस के अलावा इन वैक्सीन को द बेलारूस, सर्बिया, अर्जेंटीना, बोलिविया, अल्जीरिया, फिलिस्तीन, वेनेजुएला सहित कई देशों में इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है.

भारत में कितनी सफल हो सकती है russian vaccine sputnik v ?

गौरतलब है कि भारत में इस समय दो कोरोनारोधी टीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पहली है कोवैक्सीन, जो कि पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन है. इसे भारत बायोटेक कंपनी ने बनाया है. जबकि दूसरी वैक्सीन है कोविशील्ड, इसे सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर बनाया है. कोवैक्सीन 81 प्रतिशत इफेक्टिव साबित हुई है जबकि कोविशील्ड 80 प्रतिशत इफेक्टिव साबित हुई है. वहीं russian vaccine sputnik v 91.6 प्रतिशत इफेक्टिव साबित हुई है. ऐसे में भारत में इसके इस्तेमाल से फायदा हो सकता है.

russian vaccine sputnik v के इस्तेमाल को मंजूरी क्यों ?

बता दे कि इस समय भारत में जिन दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, उनका हर महीने उत्पादन 4 करोड़ डोज के आसपास हो रहा है. दूसरी तरफ भारत को 7-8 करोड़ से अधिक वैक्सीन की जरुरत हर महीने है. इसको देखते हुए russian vaccine sputnik v के भारत में इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है.

russian vaccine sputnik v price

बता दे कि russian vaccine sputnik v की कीमत 10 डॉलर से कम रखी गई है. यानि यह वैक्सीन भारत के लोगों को 700 रुपए से कम में मिल सकेगी. इसकी खासियत यह है कि 90 प्रतिशत से अधिक इफेक्टिव वैक्सीन में से यह वैक्सीन सबसे सस्ती है. इसकी एक ख़ास बात यह भी है कि इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर किया जा सकता है जो मौजूदा सप्लाई चेन में आसानी से उपलब्ध है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.