इन तरीको से घर बैठे कमा सकते है एक घंटे में 1000 रूपए

0

आजकल पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है यदि आपके पास में कंप्यूटर और इंटरनेट की पूरी सुविधा मौजूद हो तो जी हाँ यदि आप के पास में कंप्यूटर और इंटरनेट दोनों की सुविधा उपलब्ध है तो आप भी बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको कही जाने की भी आवश्यकता नहीं है क्योकि आप इन दोनों चीजों से अपने घर बैठे कम से कम एक घंटे में 1000 रूपए तक की कमाई कर सकते है लेकिन इस के लिए आपको थोडा टाइम देने की जरूरत पड़ेगी। तो आइये जानते कुछ ऐसे काम जो इंटरनेट की हेल्प से आप अच्छी कमाई कर सकते है।

वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट

इसमें आप कॉल सेंटर एजेंट के रूप में कार्य कर सकते है और यह सुविधा आपको LiveOps.com वेबसाइट देती है इस साईट पर जाकर आप कंपनी के एंजेट बन सकते है और एंजेंट बनने के लिए आपको इसके होम पेज में ओपन होने के बाद इस में एंजेट के लिए अप्लाई करे।

क्या और कैसे करे

• इस के लिए सबसे पहले आपको घर पर एक फ़ोन कंप्यूटर और इंटरनेट की आवश्यकता है.

• आप कस्टमर से डारेक्ट कॉल कर उत्पाद बेच सके इस के लिए आपको इग्लिश आना बहुत जरुरी है।

• यदि आपकी इग्लिश अच्छी नहीं है तब भी आप इससे जुड़ सकते है क्योकि कॉल लगते ही कंपनी आपको बताएगी की आपको क्या और कैसे बोलना है मतलब की आपकी स्क्रीन पर लिख कर आने लगेगा जो भी आपको बोलना है।

• आपको जान कर हैरानी होगी की आप इस वेबसाइट की हेल्प से एक घंटे में कम से कम 7 से 15 डॉलर कमा सकते है।

स्वागबक्स डॉटकॉम

यह http://www.swagbucks.com एक बहुत ही मशहूर वेबसाइट है जिस पर आप फ्री में रजिस्टर करके कमाई कर सकते है इस की हेल्प से आप फेसबुक से भी जुड़ सकते है इस में आपको पैसे थोड़े कम मिलेगे परन्तु आपके की लाइफ में रोजाना यूज होने वाली चीजों जैसे की मोबाइल,हार्ड डिस्क ,मग ,टीशर्ट आदि मिलते है इस साईट पर आपको बस कुछ टाइम बिताना है और शॉपिंग से लेकर कुछ प्वाइट्स देगी इन प्वाइट्स को आप शॉपिंग में यूज कर सकते है या इसे कैश में चेंज कर सकते है।

 

ऑनलाइन कार्य

ऑनलाइन कार्य को लेकर धोखाधड़ी बढती जा रही है और यह धोखाधड़ी पैसो का वादा कर के ऑनलाइन कार्य तो करवा लेते है लेकिन कार्य के पैसे नहीं देते है लेकिन हम आपको जिस ऑनलाइन कार्य के बारे में बता रहे है यह वेबसाइट बहुत ही मशूहर है www.odesk.com और www.elance.com जैसी इन दोनों साईट में सबसे पहले आपको एक टेस्ट देकर अपने आपको को यूजफुल साबित करना होगा और इन साईट पर एक बार रजिस्टर होने के बाद में आप साईट अलग-अलग काम के लिए मेबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर कर सकते है जिसके बाद यह आपको काम पूरा होने के बाद में प्रति घंटा यह फिर अन्य तरीको से पैसे देगी।

सेल्फ पब्लिश बुक

यदि आपको लिखना बेहद्द पंसद है तो कई साईट ऐसी होती है जो पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका भी देती है जैसे की अमेजन किड्ल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम सेयह फीचर चलाती है जिसमे कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किड्ल बुकस्टोर पर डाल सकता है और इस की बिक्री पर लेखक को 70% तक रॉयल्टी मिलती है इसके अलावा इस पर आप अपना अकाउंट बना कर रेगुलर मेम्बर भी बन सकते है।

पेड रिव्यू कार्य 

इस में आप सोफ्टवेयर या किसी अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिख कर आप पैसे कमा सकते है इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है जिसके लिए कई वेबसाइट पेड रिव्यू जैसे कार्य आपको देती है इस में विडेल रिसर्च और एक्सपोटीवी डॉट कॉम जैसे वेब है जहाँ से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.