TS Singh Deo Biography : छत्तीसगढ़ की राजनीती का बड़ा नाम हैं टीएस सिंह देव

0

TS Singh Deo Biography in Hindi – 

छत्तीसगढ़ की राजनीती में टीएस सिंह देव (TS Singh Deo Chhattisgarh Politics) का नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गया है. टीएस सिंह देव ने अपनी काबिलियत के दम पर अपना नाम बनाया है और खुद को वर्चस्व भी बनाया है. छत्तीसगढ़ पॉलिटिक्स से संबंध रखने वाले टीएस सिंह ने इस राज्य में समय-समय पर कांग्रेस पार्टी (TS Singh Deo in Congress) को मजबूत करने के लिए उचित कदम उठाए हैं. वे हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

इसीके चलते उनका नाम भी अब राजनीती की गलियों में तेजी से ऊपर आ रहा है. यहाँ तक कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधान सभा चुनावों (TS Singh Deo in Vidhan Sabha Election) में जीत हासिल की थी तो यह उम्मीद भी लगाई जा रही थी कि टीएस सिंह देव को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए. छत्तीसगढ़ में साल 2018 में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को मुख्यमंत्री बनाया गया.

टीएस सिंह देव को लेकर उम्मीद अब भी बरक़रार है कि वे जल्द ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. तो चलिए आज हम बात करते हैं टीएस सिंह देव की बायोग्राफी से लेकर टीएस सिंह देव के राजनैतिक करियर और टीएस सिंह देव की जीवनी के बारे में विस्तार से.

Bhupesh Baghel Biography : छत्तीसगढ़ के सबसे जोशीले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

TS Singh Deo Biography, TS Singh Deo Family, TS Singh Deo Net worth, TS Singh Deo Political Career ect.

कौन हैं टीएस सिंह देव ? (Who is TS Singh Deo?)

टीएस सिंह देव भारतीय कांग्रेस के सदस्य हैं और छतीसगढ़ की राजनीती के एक सक्रीय नेता हैं. राजनेता के रूप में विख्यात टीएस सिंह देव का पूरा नाम त्रिभुवनेश्वर सरन सिंह देव है. टीएस सिंह देव को उनके फैंस या चाहने वाले टीएस बाबा के नाम से भी जानते हैं.

टीएस सिंह देव का शुरूआती जीवन :

उनका जन्म (TS Singh Deo date of birth) 31 अक्टूबर 1952 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हुआ था.  कांग्रेस पार्टी के नेता टीएस सिंह देव की उम्र 68 साल है. उनकी कॉलेज की पढ़ाई हमीदिया कॉलेज भोपाल से हुई है. टीएस सिंह देव ने इतिहास में एमए किया है.

टीएस सिंह देव का परिवार (TS Singh Deo Family) :

त्रिभुवनेश्वर सरन सिंह देव यानि टीएस सिंह के पिता का नाम एचएच मदनेश्वर सरन सिंह देव और माता का नाम राजमाता देवेंद्रकुमारी सिंह देव है. वे शल्युजा शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं और छत्तीसगढ़ राजघराने के 118वें राजा भी हैं. बड़ी रियासत के मालिक होने के बावजूद भी टीएस सिंह देव हमेशा सिंपल लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं.

Tejashwi Yadav Biography : बिहार राजनीती का उभरता चेहरा हैं तेजस्वी यादव

टीएस सिंह देव का राजनैतिक करियर (TS Singh Deo Political Career) :

साल 1983 में टीएस सिंह देव ने अंबिकापुर नगर पालिका परिषद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी. वे नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष के पद पर चयनित हुए. वे इस पद पर यहाँ 10 साल तक बने रहे.

टीएस सिंह देव (TS Singh Deo in Chhattisgarh Politics) छत्तीसगढ़ की राजनीति में काफी सक्रिय हैं और इन्होंने इस राज्य में कांग्रेस पार्टी को साल 2018 के हुए विधानसभा चुनाव जिताने में काफी मदद की थी.

इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ राज्य की विधानसभा में विपक्षी नेता के रूप में भी रहे हैं. इस दौरान भी टीएस सिंह देव ने अपनी पार्टी के लिए काफी काम किया और इसे मजबूत बनाया.

टीएस सिंह देव के बारे में एक बात और भी बता दें कि वे छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर सीट से वर्ष 2008 से चुनाव लड़ते हैं. यही नहीं कुछ समय पहले ही उन्होंने फिर एक बार इस सीट से चुनाव जीता है. जिसके बाद से यह कयास लगाए गए कि वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं.

कांग्रेस पार्टी के साथ टीएस सिंह देव (Congress TS Singh Deo) ने खुद की छवि को भी हमेशा से मजबूत बनाने का काम किया है. साल 2018 में हुआ विधान सभा चुनाव के दौरान उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.  

साल 2013 के दौरान हुए चुनावों में हार के बाद टीएस सिंह देव को कांग्रेस के द्वारा विधायक दल का नेता बनाया गया था.

Sushmita Dev Biography : कांग्रेस में रहते हुए भी सुष्मिता देव ने किया था CAA का समर्थन

जिसके बाद साल 2014 में जनवरी महीने के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्षी दल के नेता का किरदार निभाया.

टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के पद को सभाल रहे हैं.

टीएस सिंह देव की नेट वर्थ (TS Singh Deo Net Worth) :

ख़बरों के अनुसार यह बात सामने आई है कि टीएस सिंह देव के पास कुल 500 करोड़ रुपए से भी अधिक की संपत्ति है. हालाँकि खुद टीएस सिंह देव को भी इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनके पास कुल कितनी संपत्ति है. एक बार अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने शपथ पत्र में 514 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.