पैन कार्ड क्या है ? पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

0

दोस्तों ! लोगों के मन में पैन कार्ड (PAN card) को लेकर कई तरह के सवाल होते है. जैसे पैन कार्ड क्या होता है ? (what is PAN card?) पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं ? (how to online apply for PAN card) पैन कार्ड क्यों जरुरी है ? (why PAN card is important) पैन कार्ड वेबसाइट कौनसी है ? (PAN card website) पैन कार्ड का फुल फॉर्म (PAN card Full Form) आदि.

मालूम हो कि बीते कुछ समय में भारत सरकार (Government of India) में टेक्नोलॉजी को लेकर काफी अपडेट देखने को मिले हैं. हम देख रहे हैं कि आजकल लगभग सभी जरुरी गवर्नमेंट से रिलेटेड काम ऑनलाइन (Online Government Works) हो रहे हैं.

ऑनलाइन होती इस दुनिया में पैन कार्ड (PAN card) भी नहीं बचा है. पहले पैन कार्ड बनवाने के लिए पैन कार्ड के ऑफिस जाना होता था और लम्बी लाइन में लगकर कार्ड के लिए अप्लाई करना होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब आप ऑनलाइन भी पैन कार्ड (online apply for PAN card) के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए आपको देते हैं पैन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां (about PAN card) :

सबसे पहले पैन कार्ड के बारे में आपको बता दें कि पैन का फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN card Full Form is permanent account number) है. फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन के लिए देश में PAN card की आवश्यकता होती है. अब चाहे इस ट्रांसेक्शन में आपके बैंक अकाउंट (bank account) ओपनिंग का काम हो या फिर इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) करना हो. पैन कार्ड की जरूरत हमें हर इस जगह पर होती है.

पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया क्या है ? (PAN card apply process)

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की प्रोसेस भी काफी आसान है. पहले जहां इसके लिए ऑफलाइन ही अप्लाई किया जा सकता था तो वहीं अब इसकी प्रोसेस ऑनलाइन हो गई है. आप ऑनलाइन ही पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने सारे रिलेटेड डाक्यूमेंट्स को इनकम टैक्स ऑफिस को पोस्ट के जरिए भेजना होंगे.

यदि आप अपने डाक्यूमेंट्स नहीं भेजने हैं तो यह प्रोसेस अधूरी रह जाएगी और आपको पैन कार्ड नहीं मिल पाएगा. जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर आवेदन वाला फॉर्म फिल कर देते हैं आपको उस एप्लीकेशन को पैन कार्ड ऑफिस भेजना होगा.

इसके बाद पैन कार्ड ऑफिस के द्वारा आपका एप्लीकेशन देखा जाता है और इसे आगे प्रोसेस किया जाता है. प्रोसेस पूरी होने पर पैन कार्ड को आपके पते पर भेज दिया जाता है.

वैसे तो पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की पूरी प्रोसेस काफी आसान है लेकिन इसके बावजूद भी यदि आपको कहीं कोई उलझन होती है. और आप आगे बढ़ने में असमर्थ होते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर – 18001801961 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. यहाँ से आपको पैन कार्ड से जुड़ी सभी मदद की जाती है और जानकारी दी जाती है.

पैन कार्ड आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कौनसे हैं ? importent documents for PAN card apply

जब आप इस पैन कार्ड वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करते हैं तो इसके लिए आपको PAN Services Unit की वेबसाइट पर जाकर कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होते हैं. इन डाक्यूमेंट्स में पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ आदि जरुरी हैं. जानिए इन डाक्यूमेंट्स के बारे में विस्तार से :

पहचान पत्र में क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?identity card for PAN card

पहचान पत्र के तौर पर आप इन डाक्यूमेंट्स को यूज़ कर सकते हैं :

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आर्म्स लाइसेंस, केंद्र या राज्य सरकार से मिला फोटो वाला पहचान पत्र, पेंशन कार्ड विथ फोटो आदि.

पते के सबूत के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? domesile card for PAN card

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पति/पत्नी का पासपोर्ट, पोस्ट ऑफिस पासबुक विथ एड्रेस, लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, एलोटमेंट लेटर ऑफ अकोमडेशन (3 साल से पुराना नहीं), प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन आदि.

इसके अलावा ऐसे भी कुछ डाक्यूमेंट्स हैं जिनका यूज़ आप कर सकते हैं लेकिन ये 3 महीने से अधिक पुराने नहीं होना चाहिए. जैसे : बिजली बिल, लैंडलाइल बिल, ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल, पानी बिल, गैस कनेक्शन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट.

जन्म प्रमाण पत्र के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? birth certificates for PAN card

नगर निगम से मिला जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, रजिस्टरार ऑफ मैरेज से दिया गया शादी का प्रमाणपत्र, 10वीं क्लास का रिजल्ट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथ-पत्र विथ डेट.

फोटो कैसे चाहिए ? photo for PAN card

अको पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए 2 पासपोर्ट साइज़ फोटोज चाहिए.

कैसे करें पैन कार्ड के लिए अप्लाई ? how to apply for PAN card

1. सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा.

2. इसके बाद पेज के नीचे तक जाए और यहाँ “Apply for a new PAN Card” के मेनू में Individual सेलेक्ट करना होगा.

3. यहाँ से सिलेक्ट करने के बाद आप फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं.

4. फॉर्म भरना शुरू करने से पहले आपको एक बार पैन कार्ड से जुड़ी सभी गाइडलाइन को पढ़ लेना चाहिए.

5. यहाँ आपको AO Code भरना होगा, जिसे आप यहाँ सर्च भी कर सकते हैं. यदि नहीं पता है तो आप पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करके इसका पता लगा सकते हैं.

6. इसके बाद आपको कुछ से जुड़ी कुछ जानकारियां जैसे नाम, जेंडर, एड्रेस आदि को भरना होता है.

7. यह करने के बाद आपको अपने उन डाक्यूमेंट्स का चयन करना होता है जिन्हें आप सबमिट करने वाले हैं.

पैन कार्ड मिलने में कितने दिनों का समय लगता है ? how much time PAN card take to arrive

पैन कार्ड प्राप्त होने में 45 दिनों का टाइम लगता है. इस समय में आपके आवेदन वाले दिन से पैन कार्ड मिलने तक का दिन शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.