Himani Bundela : कौन हैं हिमानी बुंदेला? जो बनीं KBC-13 की पहली करोड़पति

0

who is Himani Bundela ? Himani Bundela KBC-13 Contestent –

हमेशा से यह कहा जाता है कि यदि इन्सान चाहे तो कुछ भी कर सकता है. इस कहावत को सच कर दिखाया है हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने. हिमानी बुंदेला का नाम उनके हुनर के लिए चर्चा में बना हुआ है. दरअसल वे कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 (Himani Bundela in KBC-13) की पहली करोड़पति बनने वाली कंटेस्टेंट हैं. वे दृष्टिहीन होने के बावजूद काफी स्मार्ट हैं और उन्होंने अपने जवाबों से अपना नाम बनाया है.

आज हम हिमानी बुंदेला के बारे में ही बात करने जा रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं हिमानी बुंदेला कौन हैं ? हिमानी बुंदेला और कौन बनेगा करोड़पति 13 का सफ़र , और हिमानी बुंदेला की बायोग्राफी. तो जानते हैं हिमानी बुंदेला की लाइफ को करीब से.

who is Himani Bundela? Himani Bundela and kbc-13, Himani Bundela biography etc.

कौन हैं रेखा मिश्रा? जो बचा चुकी हैं एक हजार से भी अधिक असहाय बच्चों की जान

कौन हैं हिमानी बुंदेला ?

हिमानी बुंदेला आगरा (Himani Bundela from agra) की रहने वाली हैं और पेशे से एक टीचर हैं. वे बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं. जबकि वे खुद भी पढ़ाई में काफी अच्छी हैं. हिमानी के पिता हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.

हिमानी बुंदेला की आँखों की रोशनी कैसे गई ?

दोस्तों हिमानी बुंदेला जन्म से दृष्टिहीन नहीं हैं. इस बारे में हिमानी के पिता जिनका नाम विजय बुंदेला (Himani Bundela father vijay bundela) है उनका कहना है कि, जब हिमानी बुंदेला की उम्र 15 वर्ष थी उस समय उनके साथ एक हादसा हो गया था. और इस हादसे में ही हिमानी की आँखों की रोशनी भी चली गई.

हिमानी बुंदेला हमेशा से एक डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन इस एक्सीडेंट के बाद और आँखों की रोशनी चले जाने के बाद उनका यह सपना टूट गया. हालाँकि उनके परिवारवालों ने कभी भी उनकी हिम्मत को कम नहीं होने दिया और हमेशा उनका साथ दिया.

फैमिली के साथ आगे बढ़ते हुए हिमानी ने ग्रेजुएशन किया. इसके उपरांत बीएड करने के बाद हिमानी बुंदेला का सिलेक्शन केंद्रीय विद्यालय (Central School) में हुआ और वे यहाँ पढाने लगीं. केबीसी के 13 वें सीजन में नजर आने वाली हिमानी बुंदेला ने 5 सालों तक केबीसी में आने के लिए कोशिश की थी.

विदेश में नौकरी और खुद की कंपनी शुरू करना एक सपने जैसा है जिसे सच किया अनूप राज ने

हिमानी बुंदेला से जुडी खास बातें :

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि हिमानी बुंदेला कौन बनेगा करोड़पति-13 की पहली दृष्टिहीन कंटेस्टेंट रही हैं जो 1 करोड़ रुपए जीतने में कामयाब रही हैं.

हिमानी के पिता विजय का यह कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. वे अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं.

कौन बनेगा करोड़पति-13 (Kaun Banega Crorepati 13: Himani Bundela) में हिमानी बुंदेला ने एक कविता भी सुनाई जोकि काफी सुंदर है. यह कविता है ‘यूं तो जिंदगी सब काट लेते हैं यहां, मगर जिंदगी जियो ऐसे की मिसाल बन जाए.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.