अपने काम से लाखों स्टूडेंट्स की प्रेरणा बन गए हैं IAS Deepak Rawat

Deepak Rawat wikipedia, biography, age, ias, family, salary and more

0

Who is IAS Deepak Rawat –

आईएएस बनना तो हर स्टूडेंट का सपना होता है लेकिन इस पद को पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. आईएएस ऑफिसर बनने के लिए बहुत अधिक मेहनत और पढ़ाई की जरूरत होती है जो हर किसी के बस की बात नहीं है. हमारे देश में आज जो आईएएस ऑफिसर है सबके साथ कोई ना कोई कहानी जुड़ी हुई है. सब की मेहनत और परिश्रम का ही परिणाम है कि आज भी देश में आईएएस के पद पर हैं और देश सेवा कर रहे हैं.

आज हम बात कर रहे हैं आईएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) के बारे में, जिनका नाम देश के सबसे तेज तर्रार आईएएस ऑफिसर्स में लिया जाता है. दीपक रावत अपने काम के साथ ही अपने तेज दिमाग के लिए भी जाने जाते हैं. उनका नाम अधिकतर अपने अनोखे अंदाज में छापे मारने के लिए न्यूज़ में आता ही रहता है.

आईएएस दीपक रावत की पोपुलिरिटी इतनी अधिक है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम के कहीं अकाउंट और कई पेजेस भी बने हुए हैं. उनके जज्बे को देश सलाम करता है. हर आईएएस एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए आईएएस दीपक रावत का नाम किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

बिना कोचिंग के IAS बनीं Saloni Verma, जानिए सलोनी वर्मा की सक्सेस स्टोरी

चलिए जानते हैं कौन है आईएएस दीपक रावत? (Who is IAS Deepak Rawat?) आईएएस दीपक रावत का करियर, आईएएस दीपक रावत की बायोग्राफी (IAS Deepak Rawat Biography) और दीपक रावत की फैमिली के बारे में. शुरू करते हैं दीपक रावत की जीवनी.

कौन है आईएएस दीपक रावत ? Who is IAS Deepak Rawat ?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं दीपक रावत एक आईएएस ऑफिसर है. दीपक रावत की उम्र 3 साल है और वे मूलरूप से उत्तराखंड के मसूरी के रहने वाले हैं. दीपक रावत अपने काम के लिए जाने जाते हैं और देश में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं. आज लाखों लोग दीपक रावत को जानते हैं और उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं.

आईएएस दीपक रावत की बायोग्राफी : IAS Deepak Rawat Biography :

1. दीपक रावत का जन्म 24 सितंबर 1977 को हुआ था. एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करते हैं.

2. आज दीपक एक आईएएस ऑफिसर है लेकिन कभी भी उनकी आईएस बनने की कोई योजना नहीं थी. दरअसल वे पुरानी घड़ियों, पुराने बर्तनों और स्क्रैप इकट्ठा करने में अधिक रूचि रखते थे. अपने शौक के चलते ही भी भविष्य में स्क्रैप डीलर बनना चाहते थे.

दो बहनें एक साथ बनी IAS अधिकारी, लगातार असफलता के बाद भी नहीं मानी हार

3. दीपक रावत की पढ़ाई मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज, बरलोगंज से हुई है. यहां से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया यहां से इतिहास में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.

4. जब दीपक की उम्र 24 साल की तब उनके पिता ने उन्हें जेब खर्च के लिए पैसे देना बंद कर दिया था. जिसके बाद जेआरएफ के नतीजे सामने आए और दीपक को ₹8000 प्रति माह वजीफे के रूप में मिलने लगे. इससे उनका खर्चा चलता था.

5. जब दीपक की पढ़ाई हंसराज कॉलेज से पूरी हुई तब उन्होंने सिविल सर्विस का रास्ता सुना. हालांकि वे पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन बिहार की परंपरा यानी यूपीएससी के कारण दीपक ने इसी दिशा में आगे बढ़ने का मन बनाया.

6. दीपक रावत ने जवाहरलाल नेहरू कॉलेज से पॉलिटिक्स साइंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. इसके साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी करना भी शुरू कर दी.

7. उन्होंने दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन वे इनमें सफल नहीं हो पाया, मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की. परीक्षा को पास करने के बाद दीपक का चयन आईआरएस के लिए किया गया लेकिन उन्हें एक आईएएस बनना था. जिसके लिए उन्होंने पैसे मेहनत की और आईएएस का पद हासिल किया.

8. दीपक की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से अजीत हुई और उन्हें उत्तराखंड कैडर ला आईएएस अधिकारी बनाया गया. दीपक रावत हरिद्वार में जिला अधिकारी के पद पर काम कर रहे हैं.

9. आए दिन सोशल मीडिया पर आईएएस दीपक रावत के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लोग उनके वीडियोज को पसंद करते हैं. 

IAS Anil Basak : पिता लगाते हैं कपड़ों की फेरी, बेटे ने IAS बन रोशन किया नाम

दीपक रावत का परिवार (Deepak Rawat Family) :

हंसराज कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान ही उनकी मुलाकात विजेता सिंह से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई थोड़े समय में प्यार हो गया. इसके बाद दीपक रावत और विजेता सिंह (Deepak Rawat wife Vijeta Singh) ने शादी कर ली. दीपक रावत की पत्नी विजेता सिंह एक वकील है. जबकि इस कपल के 2 बच्चे हैं जिनके नाम दिरीशा और दिव्यांश हैं.

दीपक रावत का सैलरी पैकेज (IAS Deepak Rawat Salary) :

आईएएस ऑफिसर का पद देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक है. इस पद पर ऑफिसर को ना केवल शक्तियां बल्कि काफी अच्छा वेतन भी दिया जाता है. इस वेतन में पदोन्नति के साथ बढ़ोतरी होती है.

आईएएस दीपक रावत का वेतन 6 साल की पैकेज लगभग 144000 रुपए से 182200 रुपए प्रतिमाह है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.