कौन हैं मैत्री पटेल ? जो बनीं हैं भारत की सबसे कम उम्र की कमर्शियल प्लेन पायलट

Maitri Patel age, career, education and more

0

Who is maitri patel in Hindi –

भारत की लड़कियां हर दिशा में देश का नाम रोशन कर रही हैं. आज चाहे हम किसी भी दिशा में चले जाएँ हर तरफ लड़कियां, लड़कों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही हैं. लड़कियों की इसी सूची में एक नाम मैत्री पटेल (Maitri Patel) का भी शामिल है. मैत्री पटेल गुजरात के सूरत की रहने वाली हैं. उनकी उम्र अभी केवल 19 वर्ष है और इस छोटी सी उम्र में वे भारत की सबसे कम उम्र की कमर्शियल प्लेन पायलट (maitri patel youngest commercial pilot of India) बन गई हैं.

इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद से ही मैत्री पटेल के चर्चे हर जगह देखने को मिल रहे हैं. मैत्री पटेल एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने काफी पहले से ही खुद को एक पायलट बनने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया था. इसके लिए उन्होंने अमेरिका में अपनी ट्रेनिंग ली और महज 11 महीने के दौरान ही 18 महीनों का कोर्स खत्म कर दिया. जिसके बाद मैत्री पटेल को कमर्शियल प्लेन के लिए लाइसेंस दिया गया है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मैत्री पटेल के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं मैत्री पटेल ? (who is maitri patel?) मैत्री पटेल की बायोग्राफी (maitri patel biography), मैत्री पटेल का अब तक का सफ़र (maitri patel career) विस्तार के साथ.

Abhimanyu Mishra : दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर बने अभिमन्यु मिश्रा

1. मैत्री पटेल (maitri patel education) बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं. उनकी पढ़ाई Metas Adventist School से हुई है. यहाँ वे 12वीं क्लास तक पढ़ने के बाद ही मैत्री पटेल ने पायलट बनने की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था.

2. मैत्री पटेल के पिता के बारे में बात करें तो वे एक किसान हैं और इसके साथ ही म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ़ सूरत में काम भी करते हैं. इसके अलावा मैत्री पटेल की माँ सूरत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में काम करती हैं.

3. जब मैत्री पटेल केवल 8 साल की थीं तब उन्होंने एयरोप्लेन को देखा था और तब से ही उनका यह सपना था कि वे पायलट बनेंगी और आखिरकार उन्होंने यह सपना सच करके दिखाया.

Mawya Sudan Biography : जम्मू-कश्मीर की पहली वुमन फाइटर पायलट बनी हैं माव्या सूदन

4. मैत्री पटेल के पिता का नाम कांतिलाल पटेल (maitri patel father kantilal patel) हैं. उन्होंने कभी भी मैत्री को इतना बड़ा सपना देखने से नहीं रोका और उन्हें फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल में दाखिला दिलवाने के लिए अपनी जमीन तक को बेच दिया.

5. अब मैत्री पटेल ने अपने पायलट बनने के सपने को पूरा कर अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है. वे बोइंग विमान (maitri patel boeing plane) उड़ाना चाहती हैं और इसके लिए जल्दी ही उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.