Corona Vaccine लगवाने के बाद भी रिपोर्ट Positive क्यों आ रही है?

0

हेलो दोस्तों ! आज हम आपसे बात कर रहे हैं एक ऐसे विषय के बारे में जिसके कारण हमारे देश कि ही नहीं बल्कि विश्व के हर एक देश के नागरिकों की जिन्दगी पर बुरा असर पडा है. हम बात कर रहे हैं पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोना या कोविड-19 (Coronavirus (COVID-19)) के बारे में.

Corona Vaccine का इंतजार :

हम सभी को इस बीमारी से बचने के लिए कोविड-19 (Covid-19) की वैक्सीन का इंतजार था जो कि अब पूरा हो चुका है. जी हां, कोविड -19 की वैक्सीन बन चुकी है और अच्छी बात यह है कि ये वैक्सीन अब हमारे बीच भी आ चुकी है. इस बीमारी से बचने और इसे फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन या टिकाकरण (Corona Vaccination in India) ही एकमात्र उपाय है.

Corona Vaccine लगवाएं या नहीं ?

पूरे देश में टीकाकरण शुरू हो गया है लेकिन देखा जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है .इसी कारण लोगों की चिंता डबल हो गई है. हर किसी की यह सोच हैं कि वह वैक्सीन लगवाए या नहीं? हम आपको बता दें कि सरकार की तरफ से सभी के लिए कोरोना से बचने का यह एक मौका है. बस सभी को ये ध्यान रखना होगा कि वैक्सीन लगवाने के साथ ही कुछ जरूरती बातों और सावधानियों का ध्यान रखना होगा. तभी इस बीमारी से आप बचे रह सकते हैं.

Corona Vaccine लगवाने के बाद भी रिपोर्ट Positive क्यों आ रही है?

कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगाना तो जरुरी है लेकिन Corona Vaccine लगवाने के बाद भी कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ कारण हैं. आइए बताते हैं उनके बारे में :

उपायों का पालन न होना : देखने को मिल रहा है कि लोगों में कोरोना का डर बहुत कम हो गया है. जिस कारण लोगों को जिन एतिहातों का पालन करना चाहिए उन एतिहातों का पालन नहीं करते. अब तो लोग ना तो मास्क पहनते हैं और ना ही बार-बार अपने हाथ धोते हैं ना ही सामाजिक तौर पर दुरी बनाते हैं. यहां तक कि स्वास्थ मंत्रालय द्वारा दिए गए सेफ्टी प्रोटोकॉल को भी लोगों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है. यही कारण है कि टीकाकरण के बाद भी लोगो में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

टीकाकरण के पहले और बाद में दिए जाने वाले नियमों की अनदेखी : टीकाकरण करवाने से पहले और बाद में डॉक्टर कुछ नियम व एतीहत यानि उपाय बता रहे हैं. पर लोगों के द्वारा लोगो द्वारा इन सभी की अनदेखी की जा रही है और साथ ही अपनी मर्जी के अनुसार काम किया जा रहा है. जिसके परिणाम के स्वरूप में लोगों को Corona Vaccine लगवाने के बाद भी परेशानी आ रही है.

टाइम पर Corona Vaccine का डोज न मिलना : वैक्सीन लगाने के बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने का बड़ा कारण ये भी है कि लोगो को वैक्सीन का पहला डोज तो टाइम पर मिल रहा है. लेकिन दूसरा डॉज मिलने में देरी हो रही है या मिल नहीं रहा है. जिसके कारण लोगों में कोविड के लक्ष्य फिर दिखाई दे रहे हैं.

Corona Vaccination के बाद भी संक्रमण होना : टीकाकरण के बाद भी होने वाले संक्रमण को री-इन्फेक्शन माना जा रहा है. लेकिन हम आपको बता दें कि हेल्थ डिपार्टमेंट का भी यही कहना है कि टीकाकरण के बाद होने वाले इन्फेक्शन से डरने की जरुरत नहीं है. क्योंकि टीकाकरण के बाद होने वाला इन्फेक्शन या संक्रमण हल्का या कम होता है जिससे निपटा जा सकता है .टीकाकरण के बाद खुद से दूसरों को होने वाले संक्रमण की भी संभावना कम हो जाती है.

टीकाकरण का मतलब कोविड-19 का अंत नहीं है : शोध के अनुसार और विशेषज्ञों की माने तो वैक्सीनेशन का मतलब वायरस का अंत नहीं है. टीकाकरण के माध्यम से वायरस से होने वाले खतरनाक प्रभावों को रोकने की क्षमता बढाई जाती है ताकि हमारा शरीर और भी मजबूत हो सके. संक्रमण किसी भी समय हो सकता है, लेकिन टीकाकरण उन गंभीर मामलों को दूर करने में मदद कर सकता है.

ये कुछ ऐसे कारण हैं हमें जिनका ध्यान रखने की बेहद अधिक जरुरत है. दोस्तों ! आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.