यह है भारत के सबसे युवा IAS and IPS Officer, जानिए Youngest IAS and IPS Officer in India के बारे में

0

Youngest IAS and IPS Officer in India- दोस्तों हमारे देश के करोड़ों लोगों का सपना होता है कि वह पढ़-लिखकर एक IAS या IPS ऑफिसर बने. लेकिन यह सब तो हम जानते है कि IAS या IPS ऑफिसर बनना कितना कठिन है. IAS या IPS ऑफिसर बनने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती है. यहीं कारण है कि इन करोड़ों लोगों में से महज कुछ लाख लोग ही IAS या IPS ऑफिसर बनने की कोशिश करते हैं और इन लाखों लोगों में से महज कुछ हजार लोग ही ऐसे होते हैं जो वाकई IAS या IPS ऑफिसर बन पाते है. बाकि सभी लोगों का सपना अधुरा ही रह जाता है.

दोस्तों IAS या IPS ऑफिसर बनना कितना मुश्किल है, इसका अंदाजा तो हम सभी को है ही. एक IAS या IPS ऑफिसर बनने के लिए सालों तक पढ़ाई करना पड़ती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे India’s Youngest IAS and IPS Officer की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर छोटी सी उम्र में ही यह मुकाम हासिल कर लिया.

मिसाल : उत्तर प्रदेश की एक ही फैमिली के चारों भाई-बहन बने IAS और IPS ऑफिसर्स

अंसार अहमद शेख (IAS Ahmad Ansar Sheikh)
हमारी सूचि में पहला नाम है अंसार अहमद शेख की. इन्होने महज 21 साल की उम्र में देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास की. अंसार अहमद शेख ने इस परीक्षा में 371वीं रैंक हासिल की और देश के सबसे युवा IAS ऑफिसर बने. हालांकि महाराष्ट्र के जालना के एक छोटे से गांव में जन्म लेने वाले अंसार अहमद शेख ने IAS ऑफिसर बनने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. उनके पिता रिक्शा चलाते थे और उनके घर की आर्थिक हालत बेहद खराब थी. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पैसों की जरुरत पड़ी तो वह एक होटल में वेटर का काम करने लगे.

टीना डाबी (IAS Tina Dabi)
टीना डाबी का नाम देश के सबसे चर्चित IAS ऑफिसर में आता है. टीना डाबी ने महज 22 की उम्र में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) टॉप किया था. टीना ने कई विषयों में 100 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए. टीना डाबी ने 20 साल की उम्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था.

रोमन सैनी (IAS Roman Saini)
जब भी देश के सबसे युवा IAS ऑफिसर की बात होती है तो रोमन सैनी का नाम जरुर आता है. रोमन सैनी ने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) क्रेक कर ली थी और ऑल इंडिया में 18वीं रैंक हासिल की थी. इस तरह रोमन सैनी महज 22 साल की उम्र में IAS ऑफिसर बन गए. रोमन सैनी एक बहुत ही काबिल ऑफिसर है. आज वह Unacadmy नाम की संस्था भी चलाते है, जहाँ बच्चों को ऑनलाइन यूपीएससी सहित कई एग्जाम की तैयारी करवाई जाती है. इससे लाखों बच्चों को फायदा हुआ है.

बस ड्राइवर की बेटी प्रीति हुड्डा बनीं आईएएस ऑफिसर, रोशन किया पिता का नाम

हसन सफीन (IPS Hasan Safin)
हसन सफीन देश के सबसे युवा IPS ऑफिसर में से एक है. हसन सफीन ने साल 2018 में हुई यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में 570 रैंक हासिल किया था और वह देश के सबसे युवा आईपीएस अफसर (India’s Youngest IPS Officer) बने. IPS ऑफिसर बनने से पहले हसन सफीन की परिवारिक स्थिति भी काफी ख़राब थी. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण कई बार उन्हें भूखे भी सोना पड़ता था. यहाँ तक की एग्जाम से पहले हसन सफीन का एक्सीडेंट भी हो गया था. जैसे-तैसे उन्होंने एग्जाम दी और एग्जाम देने के बाद अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा था.

वैभव गोंडाने (IAS Vaibhav Gondane)
महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले वैभव गोंडाने उन गिने-चुने कैंडिडेट्स में से आते हैं, जिन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) क्रेक कर ली थी. केवल 22 साल की उम्र में वैभव गोंडाने ने AIR 25वीं रैंक हासिल की थी.

स्वाति मीणा नाइक (IAS Swati Meena Naik)
राजस्थान के सीकर की रहने वाली IAS स्वाति मीणा नायक ने भी महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली थी. स्वाति मीणा नाइक ने यूपीएससी परीक्षा में 260वीं रैंक हासिल की थी. स्वाति मीणा नाइक को एक तेज़-तर्रार और निर्भिक विचारों वाली IAS ऑफिसर के तौर पर भी जाना जाता है.

IAS और IPS ऑफिसर्स का गाँव है माधोपट्टी, 75 घर वाले गाँव में हैं 47 ऑफिसर्स

अमृतेश औरंगाबादकर (Amritesh Aurangabadkar)
साल 2011 बैच के IAS अधिकारी अमृतेश औरंगाबादकर का नाम भी देश के सबसे युवा IAS ऑफिसर में आता है. अमृतेश ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की थी. अमृतेश के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं थी. उनके पिता की नौकरी चले जाने के बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.

नादिया बेग (IAS Nadia Beigh)
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की रहने वाली IAS ऑफिसर नादिया बेग ने महज 23 साल की उम्र में साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में 350वीं रैंक हासिल की थी. नादिया बेग के माता-पिता सरकारी शिक्षक हैं. नादिया को कुपवाड़ा जिले की पहली महिला अफसर का खिताब हासिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.