कौन हैं जोया अग्रवाल ? जिन्होंने भरी है दुनिया की सबसे लंबी उड़ान

0

Zoya Agarwal biography in Hindi – जोया अग्रवाल बायोग्राफी –

असमान में उड़ान भरने के मामले में अब देश के लड़कों के साथ ही लड़कियां भी आगे आ रही हैं. देखने को मिल रहा है कि जहाँ पहले पायलट बनने वालों में लड़कों के अधिक नाम शामिल हुआ करते थे तो वहीँ अब इन नामों में लड़कियों के नाम भी आ रहे हैं. ऑल वुमन कॉकपिट क्रू (All Women Cockpit Crew) के बारे में यदि हम बात करें तो इसके द्वारा दुनिया की सबसे लम्बी उड़ान भरने का रिकॉर्ड है.

ऑल वुमन कॉकपिट क्रू (All Women Cockpit Crew) के द्वारा अमेरिका के सैन फ्रांसिसको से लेकर भारत के बैगलोर के लिए उड़ान भरी गई, इस उड़ान की एतिहासिक बात यह रही कि इस एयरक्राफ्ट को इंडियन कैप्टन जोया अग्रवाल (Indian Pilot Zoya Agarwal) ने कमांड किया. जोया ने इस उड़ान के साथ ही नारी शक्ति का परिचय दिया और देश को यह बताया कि लड़कियां आज जो भी चाहे कर सकती हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं कैप्टन जोया अग्रवाल कौन हैं ? (who is Zoya Agarwal?) कैप्टन जोया अग्रवाल की बायोग्राफी (Zoya Agarwal biography), कैप्टन जोया अग्रवाल की स्टोरी (Zoya Agarwal story) आदि के बारे में विस्तार से. तो चलिए जानते हैं कैप्टन जोया अग्रवाल की लाइफ को करीब से.

Sarla Thakral Biography – जानिए कौन है प्रथम भारतीय महिला पायलट सरला ठकराल, साड़ी पहनकर उड़ाया…

कौन हैं जोया अग्रवाल ? (who is Zoya Agarwal?)

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि जोया अग्रवाल एक पायलट (Air India Captain Zoya Agarwal) हैं और कई उड़ानों को अंजाम दे चुकी हैं. जोया अग्रवाल एक सीनियर पायलट के तौर पर खुद को स्थापित कर चुकी हैं. उनके पास करीब 10 साल से भी अधिक का उड़ान का अनुभव है. यही नहीं वे कई उड़ानें भी उड़ चुकी हैं और कई बार खुद को देश के सामने साबित भी कर चुकी हैं.

जोया अग्रवाल का ऑल वुमन कॉकपिट क्रू का सफ़र :

ऑल वुमन कॉकपिट क्रू के द्वारा जो सफ़र तय किया गया, यह सफ़र सैन फ्रांसिसको से शुरू होकर बैंगलोर तक का रहा, साथ ही यह भी बता दें कि इस सफ़र के बीच कुछ दूरी करीब 14 हजार किलोमीटर की थी. इस एयर इंडिया (Air India) की ऑल वुमन कॉकपिट क्रू (All Women Cockpit Crew) की पायलट जोया अग्रवाल इस उड़ान से पहले काफी उत्साहित भी थीं. उन्होंने इस उड़ान को लेकर कहा था कि, वे इसे लेकर काफी उत्सुक हैं क्योंकि यह एक एतिहासिक उड़ान होने वाली है.

एयर इंडिया (Air India All Women Cockpit Crew) की इस उड़ान में जोया अग्रवाल (Zoya Agarwal) के साथ ही देश से कैप्टन थनमई पापागारी, कैप्टन अकांक्षा सोनावारे और कैप्टन शिवानी मनहास भी शामिल रहीं. इस उड़ान को सफल होने के करीब एक साल पहले भी भरने का प्लान बनाया गया था लेकिन कुछ कारणों के चलते उस समय यह उड़ान नहीं हो पाई और इसलिए इसे एक साल का अधिक समय लगा.

Harleen Deol Biography : दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ियों में शामिल है हरलीन देओल का नाम

कैप्टन जोया अग्रवाल के बारे में खास :

जोया अग्रवाल एक बेहद ही सीनियर पायलट (Senior Pilot Zoya Agarwal) हैं और उन्होंने कई उड़ाने पहले भी भरी हैं. कैप्टन जोया के पास करीब 8000 घंटे से भी अधिक की उड़ान का एक्सपीरियंस है, जोकि काफी अधिक है. इतना ही नहीं जोया अग्रवाल ने बतौर कमांडर B-777 हवाई जहाज भी उड़ाया है. इस जहाज को करीब 10 साल से भी अधिक उड़ाने का अनुभव है. इसके साथ ही वे 2500 घंटे से भी अधिक की उड़ान भर चुकी हैं.

जोया इस बारे में कहती हैं कि जब उन्होंने एयर इंडिया को ज्वाइन किया था तो उस समय यहाँ बहुत ही कम महिला पायलट थीं. यहाँ उन्हें पुरुषों की संख्या अधिक दिखाई देती थीं. लेकिन आज वे जिस मुकाम पर पहुँच चुकी हैं यहाँ पहुंचकर पुरुष और महिला के बीच का फर्क ही खत्म हो गया है.

कैप्टन जोया अग्रवाल के बारे में बता दें कि वे अपने पेरेंट्स की अकेली संतान हैं. इसके चलते ही जब उन्होंने पहली बार अपने घर में पायलट बनने के बारे में बताया था तो उनकी माँ रोने लगी थीं. लेकिन उन्होंने भी जल्द ही अपनी राय बदली और जोया को आगे बढ़ने के लिए कहा. और जोया ने साल 2013 में कैप्टन (Captain Zoya Agarwal) बनकर अपने पेरेंट्स के सपने को भी साकार कर दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.