धोनी से पहले इन भारतीय क्रिकेटर को पद्म भूषण से समानित किया गया

0

कुछ दिनों पहले ही भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिह धोनी को पद्म भूषण से समानित किया गया अवार्ड लेते समय माहि क्रिकेट की ड्रेस में नही बल्कि आर्मी की ड्रेस में अवार्ड लिया यह अवार्ड राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दिया गया माहि ने जिस जज्बे से क्रिकेट खेला है वो वाकई काबिले तारीफ है उनकी फिटनेस का कोई जवाब नही आज भी वे बिकुल फिट है अगर मै आपको धोनी की क़ाबलियत बताने शुरू करूँगा तो शब्द ख़त्म हो जाएँगे लेकिन तारीफ नही धोनी से पहले और भी कई क्रिकेटर को पद्म भूषण अवार्ड मिल चूका आइये जानते उन क्रिकेटर के बारे में.

राहुल द्रविड़ -:

भारत के सितारे बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रहाल द्रविड़ को 2003 में यह पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया था राहुल ने वनडे में 344 मैचों में 10,889 रन बनाए वही 164 टेस्‍ट में 13,288 रन बनाए हैं साल 2012 में राहुल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

चंदू बोर्डे-:

चंदू बोर्डे को साल 2002 में पद्म अवार्ड से सम्‍मानित किया गया था इन्होने भारत के लिए 55 टेस्ट खेले जिसमे 3061 रन बनाए.

कपिल देव-:

भारत को पहेला वर्ल्डकप जिताने वाले महान आलराउंडर कपिल देव साल 1991 में पद्म भूषण अवार्ड से सम्‍मानित किया गया इन्होने 131 टेस्‍ट में 5248 रन बनाए जबकि 434 विकेट भी उनके खाते में दर्ज हैं और वनडे में 225 मैच खेलकर 3783 रन और 253 विकेट लिए है.

लाला अमरनाथ -:

टेस्ट में पहला शतक जड़ने वाले भारतीय बल्‍लेबाज लाला अमरनाथ को साल 1991 में इस अवार्ड से सम्मानित किया गया इन्होने 24 टेस्‍ट में 878 रन .

सुनील गावस्‍कर -:

सुनील गावस्कर क्रिकेट की दुनिया का ऐसा नाम जिन्होंने भारत को निखारा है इनकी बल्लेबाजी के सभी दीवाने थे इनको 1980 में पद्म भूषण दिया गया इन्होने 125 टेस्ट में 10,122 रन बनाए और वही वनडे में 108 मैच खेलकर 3092 रन बनाए और अब यह अपनी कमेन्ट्री से सबका मनोरंजन करते है.

सीके नायडू-:

यह ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने भूषण अवार्ड दिया गया इन्होने केवल 7 टेस्‍ट खेले जिसमें उनके खाते में 350 रन आए

Leave A Reply

Your email address will not be published.