Sumsung कभी सब्जी, नुडल्स बेचती थी आज कैसे बनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी

0

सैमसंग एक ऐसी कंपनी जिसका नाम सुनते और देखते ही हमारे दिमाग में एक ही तस्वीर सामने आती है वह इस कंपनी के स्मार्ट फ़ोन क्योकि दुनिया में आज के समय में हर तीसरे व्यक्ति के पास में सैमसंग कंपनी का फ़ोन यूज कर रहा है यह दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध कोरियाई कंपनियों में सबसे पंसदीदा कंपनी का एक समूह है जिसमे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस सैमसंग फायर तथा मरीन आदि इस कंपनी के ही पूरक है।

सैमसंग को किसने बनाया :-

सैमसंग कंपनी की स्थापना ली बुंग चल के द्वारा 1938 में की गई ली बुंग चल ने केवल 27 डॉलर की पूंजी के साथ में कोरिया के तेइगु में ग्रोसरी स्टोर के जरिए एक छोटी कंपनी की शुरुआत की जिस कंपनी का नाम सैमसंग था इस कंपनी का सबसे पहला कारोबार सुखी मछलियाँ,सब्जियां और नुडल्स की खरीदी-बिक्री का था इसके बाद में इसमें शुगर,रिफायीनंग,इंश्योरेस,सेक्युरिटी और टेक्सटाइल का काम शुरू किया।

ली बुंग चल की मौत :-

ली के द्वारा इस कंपनी के स्थापना की गई लेकिन 1987 में ली की मौत हो गई जिसके बाद में सैमसंग कंपनी तीन भागो में विभाजित हो गई जैसे शिनसेग ग्रुप, सीजे समूह और हंसोल सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट फ़ोन कंपनी है जिसका मुख्यलय सैमसंग टाउन सियोल में है।

सैमसंग का नाम और लोगो :-

सैमसंग का नाम कोरियाई शब्द सैम थ्री और सुंग सितारे से प्राप्त होता है वही सैमसंग कोरिया की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी बनी जिसका लोगो भी अगल था लेकिन कंपनी ने जब 1960 में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाना शुरू किया था उसके बाद में सैमसंग कंपनी ने अपना लोगो करीब तीन बार बदला।

सैमसंग CDMA फ़ोन :-

सैमसंग का सबसे पहला 1996 में SCH-100 को लॉन्च किया गया यह CDMA टेक्नोलॉजी का यूज करने वाला पहला फ़ोन था उस वक्त का यह सीडीएमए बेहद्द नई टेक्नोलॉजी और 4G इंटरनेट आने से पहले का फ़ोन था।

कंपनी की पहली ब्लैक-व्हाइट टीवी :-

उस दौर की इस कंपनी में पहली 12 इंच की ब्लैक एंड व्हाइट टीवी को लॉन्च किया जिसके बाद में लगभग आठ साल तक सैमसंग कंपनी ने 50 लाख टीवी बनाकर बेचे और पूरी दुनिया में सबसे बड़ी टीवी बनाने वाली कंपनी बनी।

सैमसंग कंपनियां और कर्मचारी :-

इस कंपनी की शुरुआत 1938 में केवल 40 लोगो के साथ साऊथ कोरिया में शुरू किया गया लेकिन आज सैमसंग की करीब 80 से अधिक कंपनियां बनी है ये पूरी दुनिया में कम से कम 3,75,०००० से अधिक कर्मचारी इस कंपनी में कार्य करते है जिसके कई रूप निर्माण कंपनियां,वित्तीय सेवाओं की कंपनियां,जहाज निर्माण कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक अलग-अलग है।

मेमोरी चिप या रैम मेकिंग कंपनी  :-

सैमसंग कंपनी ने 1993 में दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप और रैम मेकिंग कंपनियों में से एक है खबरों के अनुसार माने तो एप्पल आईफोन 7 के लिए चिप मेमोरी भी सैमसंग कंपनी ने ही बनाई है।

सैमसंग ने किया बुर्ज खलीफा का निर्माण :-

अधिकतम लोगो को यही लगता है की सैमसंग कंपनी केवल एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जब की यह टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के अलावा और भी कई कारोबार करती है जी हाँ दुनिया में सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा का निर्माण सैमसंग कंपनी ने ही तो किया है और यही नहीं बल्कि सैमसंग इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन, सैमसंग ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट और सैमसंग हैवी इंडस्ट्रीज, सैमसंग हथियार, मिलिट्री आदि।

सैमसंग के स्मार्ट फ़ोन :-

वैसे तो सैमसंग कंपनी के कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक आयटम मार्केट में अवलेबल है लेकिन ज्यादा तरह यूजर इस कंपनी के स्मार्ट फ़ोन ही यूजर करते है और फ़ोन में भी कई तरह के अलग-अलग सैमसंग गैलेक्सी जे2,सैमसंग डब्ल्यू,सैमसंग गैलेक्सी सी 8, सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम, सैमसंग गैलेक्सी जे 2 जैसे कई तरह के स्मार्ट फ़ोन है जिसकी वजह से सैमसंग कंपनी सबसे बड़ी स्मार्ट फ़ोन कंपनियों में से एक बन गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.