सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो जरुर करें ये 4 कंप्यूटर कोर्स

0

हेलो दोस्तों ! सरकारी नौकरी करना तो हम में से हर किसी का सपना होता है. लेकिन गवर्नमेंट जॉब पाना इतना आसान भी नहीं है. जी हाँ, सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको कई जतन करना होते हैं. जैसे अच्छी पढ़ाई, खूब मेहनत और भी बहुत कुछ. इनमें से ही एक चीज जो सबसे जरुरी है वह है कंप्यूटर कोर्स. दोस्तों यह बात तो हम जानते ही हैं कि आजकल सरकारी नौकरी में भी कंप्यूटर नॉलेज बहुत अहम हो गया है. तो आज हम आपको कुछ खास कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी सरकारी नौकरी मिलने में काफी मदद करेंगे:

Bsc And Msc In computer science (बीएससी और एमएससी इन कंप्यूटर साइंस) :

टेक्नोलॉजी सेक्टर में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करियर के लिए काफी अच्छा आप्शन साबित हो सकता है. इस सेक्टर में जॉब फाइनेंसियल बेनेफिट्स के साथ ही सिक्यूरिटी की नजर से भी काफी अच्छा है. सेक्टर के अनुरूप देखें तो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सालाना 5 से 6 लाख रुपए का पैकेज मिलता है तो वही एक्सपीरियंस होने पर यह पैकेज 20 से 22 लाख रुपए तक होता है. सरकारी नौकरी के लिहाज से भी यह कोर्स काफी मददगार है.

CA यानि Chartered Accountant (चार्टेड अकाउंटेंट) :

अपने यह बात तो सुन ही रखी होगी कि CA करना बहुत मुश्किल है. यह सही है भी है क्योंकि यदि आप एक कॉमर्स स्टूडेंट हैं तो CA करने के लिए आपको तीन कठिनाई या लेवेल्स को पार करना होता है. इसमें सबसे पहले क्रम पर आता है सीपीटी (CPT) यानी कॉमन प्रोफेशिएंसी टेस्ट (Common Proficiency Test). यह करने के बाद नंबर आता है आईपीसीसी ((Integrated Professional Competency Course) और इसके बाद आपको फाइनल एग्जाम देना होते हैं. इतना क्लियर करने के बाद यदि आपने CA का एग्जाम क्लियर कर लिया तो आपको मिलने लगते हैं अच्छी सैलरी वाले जॉब ऑफर्स. यहाँ तक पहुँचने पर आपको सरकारी नौकरी मिलना भी काफी आसान हो जाता है.

Bsc in Mechanical or Marine Engineering (बीएससी इन मैकेनिकल और मरीन इंजीनियरिंग) :

दोस्तों घूमने-फिरने के शौक तो हर किसी को होता ही है. ऐसे में यदि आप भी इसके शौक़ीन हैं तो आप मर्चेंट नेवी की तरफ अपना रुख कर सकते हैं. इसके लिए आपको बीएससी इन मैकेनिकल और मरीन इंजीनियरिंग करना होता है. इसके अंतर्गत जहाज की मरम्मत से लेकर उसकी देखभाल करने तक का काम होता है. आजकल देखने को मिलता है कि जहाजों में टेक्नोलॉजी का उपयोग अधिक होने लगा है. जिसके चलते के इंजीनियर को नए-नए उपकरणों को समझना होता है. आपको इस कोर्स को करने के बाद अच्छी सैलरी ऑफर होती है.

Political Communications (पॉलिटिकल कम्युनिकेशंस) :

यह तो हम सभी जानते ही हैं कि पहले के मुकाबले अब पॉलिटिक्स भी काफी एडवांस हो गई है. ऐसे में राजनितिक दल भी चुनाव के पहले, दौरान और बाद में भी कई टेक्निकल विभागों के जरिए लोगों तक अपने सन्देश भेजने का काम करते हैं. ऐसे में पॉलिटिकल कम्युनिकेशंस की डिमांड में तेजी आती देखी जा रही है. आप भी इस कोर्स को करने के बाद राजनितिक कार्यालयों के साथ ही कम्यूनिकेशन कंसल्टेंसी एजेंसियों में जॉब पा सकते हैं.

दोस्तों ! यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.