किस तरह बना Paradise Papers दुनिया को हिला देने वाला अखबार ?

0

What is Paradise Papers ? in Hindi –

पैराडाइज पेपर्स (Paradise Papers) 1.34 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों (Electronic Documents) का एक सेट है जो 5 नवबंर को लिक हुआ जिसके जरिए दुनिया भर के राज नेताओं और उद्योगपतियों द्वारा टैक्स चोरी (Tax Evasion) करने के उद्देश्य से अपने देश से बाहर भारी निवेश उजागर हुए है जिसमे 120,000 से भी ज्यादा लोगो और कंपनियों के नाम है जिनके वित्तीय मामलों का उल्लेख किया गया है उनमे से प्रिंस चार्ल्स और क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय कोलम्बिया विलबर के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सैंटोस और अमेरिकी वाणिज्य सचिव विलबर रॉस हैं टेराबाइट आकार में यह 2016 में पनामा पत्रों के लिए दूसरा सबसे बड़ा डेटा रिसाव .

जुददाशचे जाइटुंग की कहानी :-

यह कहानी भी वही से आरंभ हुई जहाँ से नए जर्मनी की.कई न्यूज़ पेपर ऐसे भी होते है जो अपने पेपर का नाम और पैसे छापने के चक्कर में अपना मार्ग भटक जाते है इस लिए न्यूज़ पेपर चलना बड़ा ही  मुश्किलें कार्य होता है और जहाँ जुदादेशचे जाईटुंग जर्मनी का बोल बाला था .

Pandora Papers : क्या है पैंडोरा पेपर्स लीक मामला? जानें पैंडोरा पेपर्स में खुलासे?

बंद होने की कगार :-

• पैराडाइज पेपर्स (Paradise Papers) 2002 में बंद होने वाला था सभी बाजारों में इस पेपर में दिन प्रतिदिन कमी आने लगी जिसका कारण था की जाईटुंग के एड से होने वाली कमाई में भरी नुकसान होने की वजह से.

• पैराडाइज पेपर्स पूरी तरह से बंद होने ही वाला था की तभी इस न्यूज़ पेपर को एक सबसे बड़ा निवेशक मिल गया.

• जिसने इस पेपर पर करीब 11 अरब रूपए लगा कर इसे बचा लिया है.

• परन्तु इस के बाद में पेपर पर अपना खुद का खर्च कम करने पर दबाव बनाया गया जिसकी वजह से जुददाशचे ने अपने कोई सेक्शन और रीजनल एडिशन को बंद कर दिया है.

• पेपर के साथ इतना सब कुछ होने के बाद भी यह दुनिया में होने वाले सभी कारनामो के लिए बिक रहा है और पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा रहा है.

सबसे बड़ा खुलासा :-

• इस न्यूज़ पेपर ने आईसीआईजे को कुछ इस प्रकार की बार्किंग न्यूज़ दी जिसमे लगभग 65,149,482,601,70,040 रुपए का भांडा फोंडा दिया.

• पैराडाइज पेपर्स में जिन टैक्स हैवन देशो से पेपर लिक किए गए है उनके एंटीगुआ बरमूडा अरुबा द बहामास, बारबाडोस, द केमैन आईलैंड, लेबुआन, लेबनान, माल्टा, समोआ, त्रिनिडाड और टोबैगो, वैनुआतू आदि.

क्या है क्रिप्टोकरेंसी ? कैसे होता है क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन ? जानिए पूरी प्रोसेस

• इस पेपर में दुनिया के हजारो अमीरों की 1950 से लेकर 2016 तक की 66 सालो का आर्थिक गतिविधियों के प्रति रिकोर्ड है.

• पेपर में रूस के उस व्यक्ति का भी नाम है जिसने ट्विटर और फेसबुक में बड़े-बड़े पैमाने पर किया गया है 

•ब्रिटिश महारानी की लगभग 1 करोड़ 30 लाख डॉलर की निजी धन को केमैन द्वीप और बरमूडा में निवेश  किए गया है

• इस पेपर का ज्यादातर भाग बरमूडा की लॉ फर्म एप्पलबी से लीक किया गया है.

• दुनिया में सबसे पहले जर्मनी के अखबार स्यूडेडेश्स्क जितुंग के पास मिली जिससे न्यूज़ पेपर ने पूरी दुनियां की 95 मिडिया हाउसों की लिक्स फाइल को पहुंचाया.

• विदेश में कालाधन छुपाने में कम से कम 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय कोर्पोरेट संगठन और कम्पनियों के भी नाम है जो लोगो का पैसा निवेश कर के उनके धन को सेफ और गुप्त प्राप्त करवाते है.

• पैराडाइज पेपर्स (Paradise Papers) ने भारत के लगभग 714 लोगो के नाम है जिसमे कई फ़िल्मी हस्तियाँ भी मौजूद है जैसे की अमिताभ बच्चन, सांसद आरके सिन्हा, संजय दत्त की पत्नी आदि अन्य लोगो वैसे सही जानकारी तो जांच में ही आएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.